जयपुर के इन फेमस मंदिरों में दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं लोग, आप भी जाएं

जयपुर, जिसे  पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है। अक्सर लोग यहां किले और ऊंचे महल देखने आते हैं, लेकिन आज हम यहां के कुछ सुंदर मंदिरों के बारे में जानकारी देंगे। 

 

famous temples in jaipur must visit with family

जयपुर में को सुंदर ऐतिहासिक किलों और महलों के लिए जाना जाता है ।आमेर किला, सिटी पैलेस और हवा महल जैसी जगहें इस जगह को चार चांद लगाती है। यह ऐसी जगह है जहां केवल देश नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आना पसंद करते हैं। यह अपनी रंगीन और जीवंत संस्कृति की वजह से लोगों को आकर्षित करता है।

यहां लोगों को शॉपिंग करना भी पसंद होता है, क्योंकि यहां के जौहरी बाजार, हस्तशिल्प, आभूषण और रंगीन वस्त्रों जैसी कलाएं आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगी। लेकिन जयपुर केवल इन चीजों के लिए फेमस नहीं है। यहां के ऐतिहासिक मंदिर भी जयपुर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको जयपुर के कुछ फेमस मंदिरों के बारे में बताएंगे। अगर आप यहां जा रहे हैं, तो आपको इन मंदिरों के दर्शन किए बिना वापस नहीं जाना चाहिए।

बिड़ला मंदिर

View this post on Instagram

A post shared by Puja Singh (@mepujasingh)

जयपुर का बिड़ला मंदिर किसी महल या किले से कम नहीं है। सफेद संगमरमर से बने इस मंदिर की खूबसूरती दूर से ही लोगों को आकर्षित करती है। यह मंदिर भगवान विष्णु और लक्ष्मी को समर्पित है। मंदिर का शांत और हरा-भरा वातावरण लोगों को दर्शन के लिए आकर्षित करता है। मंदिर मोती डूंगरी पहाड़ी पर स्थित है। इसलिए यहां तक पहुंचना भी आपके लिए रोमांचक होगा। आप यहां अपने पूरे परिवार के साथ दर्शन का प्लान बना सकते हैं। पहले इसे लक्ष्मी नारायण मंदिर के नाम से जाना जाता था। लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर बिड़ला मंदिर कर दिया गया। परिवार के साथ जयपुर में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

गलताजी मंदिर, जयपुर

GALTA RISHI

इस मंदिर की खूबसूरती देखने के बाद भी आपका यहां बार-बार जाने का मन करेगा। मंदिर परिसर में आपको एक प्राकृतिक ताजा पानी का झरना देखने को मिलेगा, जो इस मंदिर की सुंदरता में चार चांद लगाता है। माना जाता है कि इसमें 7 पवित्र कुंड का पानी शामिल हैं। इस मंदिर को ही बंदर वाला मंदिर के रूप में भी जाना जाता है। यह अरावली की पहाड़ियों पर स्थित है। जयपुर से यहां पहुंचने में आपको 10 किमी की दूरी तय करनी होगी। यहजयपुर में घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है।

खोले के हनुमान जी मंदिर, जयपुर

hanuman temple

जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस मंदिर का वास्तुकला भी बेहद खूबसूरत है। माना जाता है कि 70 साल पहले हनुमान जी के इस मंदिर की खोज हुई थी। अगर आप अपने पूरे परिवार के साथ जयपुर घूमने आए हैं, तो आपको इस मंदिर के दर्शन का प्लान जरूर बनाना चाहिए।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- galtajitemple_insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP