रविवार के दिन पत्नी के साथ दिल्ली में करें घूमने का प्लान, कम बजट में उठाएं इन जगहों का भरपूर मजा

दिल्ली में वीकेंड पर घूमने के लिए कई ऐसी जगहें हैं, जों सुंदर लाइटों और चहल-पहल से भरी रहती है। ऐसी जगहों पर पत्नी के साथ समय बिताना आपको अच्छा लगेगा। इससे रिश्तों में प्यार भी बना रहता है और आपका वीकेंड भी मजेदार हो जाता है।
famous places visit on sunday in delhi with wife

शहरों में रहने वाले लोगों का पूरा हफ्ता काम में ही खत्म हो जाता है। अगर पति-पत्नी दोनों ही वर्किंग है, तो उन्हें एक साथ वक्त बिताने का मौका केवल रात में ही मिलता है। ऐसे में वह पूरे दिन काम करने की वजह से थक जाते हैं और सो जाते हैं। अगर यह चीजें रोज कपल्स के बीच होने लगती हैं, तो दोनों के बीच झगड़े होने लगते हैं। क्योंकि काम का स्ट्रेस बढ़ता है और वह चिड़चिड़े हो जाते है। इसलिए जरूरी है कि कपल्स को वीकेंड पर कहीं घूमने का प्लान बनाना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसी सस्ती जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको रविवार के दिन पत्नी के साथ कहीं घूमने जाना चाहिए।

कनॉट प्लेस

famous places visit on sunday in delhi with wife2

अगर आप ऐसी जगह जाना चाहते हैं, जहां ज्यादा खर्चा न हो और शाम का नजारा अच्छा हो, तो यह जगह आपके लिए अच्छी है। लेकिन यहां जाने वाले लोग ध्यान रखें कि किसी भी रेस्टोरेंट में खाना, खाना आपको महंगा पड़ सकता है। इसलिए आप बाहर स्टोर और दुकानों से खाने-पीने की चीजें खरीद सकते हैं, यह आपको सस्ता पड़ेगा। यहां आप रविवार के दिन कभी भी जा सकते हैं। यह पार्टनर के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

अक्षरधाम मंदिर

famous places visit on sunday in delhi with wife44

पत्नी के साथ आप अक्षरधाम मंदिर भी जा सकते हैं। अक्षरधाम मंदिर जाने का सबसे अच्छा समय शाम का है। क्योंकि शाम में यहां लाइट शो होता है। यह लाइट और वॉटर शो इतना ज्यादा मजेदार होता है कि आपका यहां से वापस आने का मन नहीं होगा। जो लोग पहले भी यह शो देख चुके हैं, वह भी बार-बार यहां जाते हैं। ध्यान रखें कि आप समय से यहां पहुंच जाएं। क्योंकि शो के लिए बीच में बैठना आपको अच्छा लगेगा। भीड़ ज्यादा होने की वजह से बीच की सीट भर जाती है, ऐसे में आपको पीछे बैठना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में वीकेंड पर कहां होती है सबसे ज्यादा भीड़? घूमने से पहले पढ़ लें यह आर्टिकल

हौज खास विलेज

हौज खास विलेज

दिल्ली में पत्नी के साथ घूमने के लिए हौज़ खास विलेज भी बेस्ट है। यहां आपको डियर पार्क भी मिलेगा, जहां आप घंटो पार्टनर के साथ समय बिता सकते हैं। हौज खास विलेज में शाम का माहौल भी अच्छा होता है। यहां लेक और किला भी है, जहां लोग अच्छी तस्वीरें लेने जाते हैं। यहदिल्ली में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहमें से एक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP