Famous Lion Safari Places In India: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। घूमने की बात होती है, तो कोई लोग प्रकृति के बीच से लेकर पहाड़, रेगिस्तान, समुद्र किनारे और पशु-पक्षियों के बीच में घूमना पसंद करते हैं।
पशु-पक्षियों के बीच घूमने की बात होती है, तो जंगल सफारी जिक्र जरूर होता है। कई लोग जंगल सफारी के लिए सिर्फ देश में स्थित नेशनल पार्क ही नहीं, बल्कि विदेशों में स्थित विश्व प्रसिद्ध वाइल्डलाइफ पार्कों में भी जानवरों को देखने के लिए पहुंचते हैं।
भारत में लायन सफारी का क्रेज भी खूब बढ़ रहा है। इसलिए कई लोग लायन सफारी के लिए बेहतरीन जगहों की तलाश कर रहे हैं, ताकि शेरों के साथ-साथ अन्य कई जानवरों को करीब से देख सकें।
इस आर्टिकल में हम आपको देश के कुछ ऐसे नेशनल पार्क और वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप लायन सफारी का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
हिंदुस्तान में स्थित सबसे प्रसिद्ध नेशनल पार्क का जिक्र होता है, तो गिर नेशनल पार्क का नाम जरूर लिया जाता है। यह नेशनल पार्क गुजरात के जूनागढ़ और वेरावल जिले के बीच में स्थित है। गिर पार्क करीब 1412 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।
गिर नेशनल पार्क एशियाई शेरों के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध पार्क माना जाता है। एक खबर के मुताबिक इस नेशनल पार्क में साल 2020 में करीब 674 शेरों की आबादी थी। यह पार्क शेरों के अलावा, भारतीय तेंदुआ, चित्तीदार हिरण, सांभर हिरण, चीतल, नीलगाय, चार सींग वाले मृग और जंगली सूअर आदि कई जानवरों के लिए भी जाना जाता है।
गिर नेशनल पार्क के बाद लायन सफारी करने के लिए आप कूनो राष्ट्रीय उद्यान पहुंच सकते हैं। कूनो पार्क, मध्य प्रदेश के श्योपुर और मुरैना जिलों में स्थित है। इसे विश्व का एक प्रसिद्ध पार्क भी माना जाता है। यह करीब 344 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।
कूनो राष्ट्रीय उद्यान को शेरों का घर भी बोला जाता है, जहां कई लोग लायन सफारी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। आपको बता दें कि इसी पार्क में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से चीतों को लाया गया था। पार्क में लायन सफारी के दौरान शेर, चीता, हिरण, सांभर आदि कई जानवरों को देख सकते हैं।
राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित कुंभलगढ़ वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी, राज्य का एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय सैंक्चुअरी माना जाता है। यह सैंक्चुअरी करीब 610 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। यह राजस्थान का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी माना जाता है।
कुंभलगढ़ वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी अपनी प्रकृति खूबसूरती के साथ-साथ शेर, तेंदुआ, भालू, भेड़िये, चार सींग वाला मृग, और नीलगाय जैसे कई जानवरों का घर माना जाता है। इस वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी को जैव विविधता घर भी माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: मई में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो देश की इन टॉप क्लास जगहों पर अपनों के साथ पहुंच जाएं
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान एक प्रसिद्ध पार्क है। इस पार्क को कई लोग रणथंभौर टाइगर रिजर्व के नाम से भी जानते हैं। यह राष्ट्रीय उद्यान करीब 392 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है।
रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान सबसे अधिक बाघों के लिए प्रसिद्ध है। साल 2022 के अनुसार रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में बाघों की संख्या करीब 52 थी। इस पार्क में बाघों के अलावा, तेंदुए, सांभर हिरण, चीतल, नीलगाय और लकड़बग्घा जैसे कई जानवरों को करीब से देखा जा सकता है। इस पार्क में कई बड़े-बड़े सितारे भी लायन सफारी का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।