Famous Gurudwara in Chandigarh: पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ अनोखी संस्कृति और पंजाबी परंपरा के लिए सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में फेमस है। यह पंजाब का एक ऐसा शहर है जहां हर दिन हजारों लोग घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।
चंडीगढ़ की नाइट लाइफस्टाइल भी लगों को काफी आकर्षित करती है। यह शहर दिल्ली और मुंबई की तरह ही रात में सोता नहीं है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर का यह प्रवेश द्वारा भी माना जाता है।
चंडीगढ़ सिर्फ अनोखी संस्कृति, पंजाबी परंपरा या नाइट लाइफस्टाइल के लिए ही फेमस नहीं है, बल्कि इस शहर में ऐसे कई फेमस और पवित्र गुरुद्वारा मौजूद है, जिसका दर्शन करने देश के हर कोने से लोग पहुंचते हैं।
अगर आप ही गुरु नानक जयंती के खास मौके पर चंडीगढ़ घूमने या किसी अन्य काम से जा रहे हैं, तो यहां मौजूद इन गुरुद्वारों का दर्शन करने पहुंच सकते हैं। यहां भक्तों की हर मुरादें पूरी हो जाती हैं।
चंडीगढ़ में मौजूद किसी फेमस और पवित्र गुरुद्वारा का नाम लिया जाता है, तो सबसे पहले गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का नाम जरूर शामिल रहता है। गुरु नानक जयंती आदि पंजाबी पर्व के दौरान इस गुरुद्वारा को दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है।
गुरु नानक जयंती के मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का दर्शन करने शहर के साथ-साथ चंडीगढ़ के आसपास मौजूद अन्य शहरों में भी लोग पहुंचते हैं। इस गुरुद्वारा के बारे में बोला जाता है कि यह धर्म के साथ-साथ शिक्षा का भी प्रकाश फैला रहा है।
इसे भी पढ़ें: Diwali 2023: मां लक्ष्मी के इस मंदिर में दीपावली पर पीले चावल चढ़ाना माना जाता है बेहद शुभ
सिख समुदाय में गुरुद्वारा नानकसर साहिब का काफी बड़ा महत्व है। इस पवित्र गुरुद्वारा के बारे में बोला जाता है कि गुरु श्री नानक देव जी के परम भक्त बाबा नंद सिंह जी महाराज ने यहां पर कई सालों तक तपस्या की थी।
गुरुद्वारा नानकसर साहिब चंडीगढ़ के स्थानीय निवासियों के लिए बेहद खास है। यहां हर रोज हजारों लोग माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं। गुरु नानक जयंती के मौके पर यहां कुछ अधिक ही चहल पहल रहती है। गुरु नानक जयंती से कुछ दिन पहले से इसे दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है। इस गुरुद्वारा के बारे में बोला जाता है कि एक ऐसा गुरुद्वारा है जहां कभी भी लंगर नहीं बनता है। (चंडीगढ़ में घूमने की बेस्ट जगहें)
गुरुद्वारा श्री संतसर साहिब चंडीगढ़ के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा के लिए बेहद खास है। इस गुरुद्वारा के बारे में बोला जाता है कि इसका उद्देश्य गुरु नानक देव जी के मूल्यों और नैतिकता का प्रचार करना है और भारत के साथ अन्य देशों में लाखों लोगों के जीवन को बदलना भी है।
गुरुद्वारा श्री संतसर साहिब हर दिन लाइट्स की रोशनी में चमकते रहता है, लेकिन गुरु नानक जयंती के खास मौके पर इसे दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है। गुरु नानक जयंती के मौके पर लाखों भक्त दर्शन करने और भंडारा का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचते हैं। गुरु नानक जयंती के खास मौके पर यहां कीर्तन भी आयोजित होता है। (क्यों मनाते हैं गुरु नानक जयंती?)
गुरुद्वारा श्री कलगीधर खेरी चंडीगढ़ के फेमस और पवित्र गुरुद्वारों में से एक माना जाता है। मुख्य शहर से कुछ ही दूरी पर मौजूद होने के चलते यहां कुछ अधिक संख्या में भी भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं।
गुरुद्वारा श्री कलगीधर खेरी के बारे में कहा जाता है कि यहां लंगर की सुविधा के साथ-साथ भक्तों को मुफ्त में मेडिकल की भी सुविधा दी जाती है। गुरु नानक जयंती के मौके पर यहां लाखों भक्तअपनी फरिफाद लेकर पहुंचते हैं।
चंडीगढ़ में ऐसे अन्य कई फेमस गुरुद्वारे मौजूद हैं, जहां आप गुरु नानक जयंती के खास मौके पर पहुंच सकते हैं। जैसे-गुरुद्वारा सिंह सभा, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, गुरुद्वारा श्री बाग शहीदां और अकाल सहाय गुरुद्वारा भी पहुंच सकते हैं। यहां भी लाखों भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।