Famous Beaches In Rishikesh: ऋषिकेश, उत्तराखंड का एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल हिल स्टेशन माना जाता है। ऋषिकेश को कई लोग 'ऋषियों की भूमि' और 'योग नगरी' के नाम से भी जानते हैं। ऋषिकेश धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व के लिए भी प्रसिद्ध है।
गंगा नदी के किनारे स्थित ऋषिकेश अपनी खूबसूरती के अलावा सबसे अधिक रिवर राफ्टिंग जैसी शानदार एक्टिविटी के लिए जाना जाता है। इसलिए यहां हर महीने हजारों एडवेंचर प्रेमी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
ऋषिकेश में स्थित त्रिवेणी घाट, लक्ष्मण झूला, भरत मंदिर, बीटल्स आश्रम और राम झूला के बारे में तो कई लोग जानते होंगे, लेकिन इस शहर में स्थित खूबसूरत बीचेज के बारे में शायद बहुत कम लोग ही जानते होंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको ऋषिकेश में मौजूद कुछ खूबसूरत और चर्चित बीचेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद आप कई समुद्र तटों को भूल जाएंगे।
गोवा बीच (Goa Beach In Rishikesh)
ऋषिकेश में स्थित सबसे खूबसूरत और चर्चित बीचेज का नाम लिया जाता है, तो कई लोग सबसे पहले गोवा बीच का ही नाम लेते हैं। इस बीच के बारे में बोला जाता है कि यह गोवा राज्य में स्थित बीच की तरह साफ और खूबसूरत है।
गोवा बीच पर मौजूद रेत एकदम गोवा बीच जैसी अनुभव प्रदान करती है। बीच का पानी एकदम नीला दिखाई देता है। इसलिए इस बीच के किनारे कई लोग घूमने और सुकून का प्लान बिताने के लिए पहुंचते हैं। खासकर, शाम की ठंडी हवा में यहां सबसे अधिक संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
कौड़ियाला बीच (Kaudiyala Beach In Rishikesh)
कौड़ियाला बीच के बारे में बोला जाता है कि अगर कोई ऋषिकेश ट्रिप में कौड़ियाला बीच को एक्सप्लोर नहीं किया, तो फिर आपने कुछ नहीं देखा। यह बीच ऋषिकेश के सबसे खूबसूरत और प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है।
कौड़ियाला बीच,एक तरफ नीले रंग का पानी और दूसरी तरफ ऊंचे-ऊंचे पहाड़ो के लिए जाना जाता है। इस बीच के आसपास का इलाका रोमांचक रिवर राफ्टिंग के लिए भी जाना जाता है। कौड़ियाला बीच के आसपास ऐसे कई टेंट और गेस्ट हाउस मौजूद हैं, जो पर्यटकों का शानदार मेहमान नवाजी भी करते हैं।
नीम बीच (Neem Beach In Rishikesh)
नीम बीच, ऋषिकेश का एक सुंदर और शांतिपूर्ण वाला बीच माना जाता है। यह मुख्य शहर से करीब 9 किमी की दूरी पर स्थित है। यह बीच शहर की भाग-दौड़ भरी जिंदगी से दूर सुकून प्रदान करने का काम करता है।
नीम बीच के किनारे-किनारे स्थित ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और बड़े-बड़े पेड़ खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम भी कर सकते हैं। इस बीच के किनारे बहुत सारे नीम के बड़े-बड़े पेड़ भी मौजूद है।
शिवपुरी बीच (Shivpuri Beach In Rishikesh)
शिवपुरी बीच, ऋषिकेश के सबसे खूबसूरत और सुंदर बीचेज में से एक है। इस बीच के किनारे अक्सर पर्यटक सुकून का पल बिताने के लिए पहुंचते हैं। नीले पानी के किनारे बैठना और बहती नदी की आवाज कानों को सुकून देती है।
शिवपुरी बीच के आसपास का इलाका रिवर राफ्टिंग के लिए भी जाना जाता है। इसके अलावा, बीच के किनारे लोग सुबह और शाम को योग करने के लिए पहुंचते हैं। बीच से सूर्योदय और सूर्यास्त के लुभावने दृश्यों को भी देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:मई में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो देश की इन टॉप क्लास जगहों पर अपनों के साथ पहुंच जाएं
इन बीचेज को भी एक्सप्लोर करें
ऋषिकेश में अन्य और भी कई शानदार और खूबसूरत बीचेज हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-वशिष्ठ गुफा बीच, व्हाइट सैंड बीच और पिंक बीच को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इन बीचेज के किनारे सुकून का पल बिता सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shrutishukla_5,navnibhartiya/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों