herzindagi
image

Fruit Selection Hacks: दुकानदार की चालाकी रह जाएगी धरी की धरी, फ्रूट खरीदने की इस ट्रिक से आपके हाथ लगेंगे मीठे फल

कई बार ऐसा होता है कि हम जल्दी में कोई भी फल खरीद लेते हैं। लेकिन जब इसे खाने की बारी आती है, तो यह कच्चा या फीका निकलता है। अगर आप भी इससे बचना चाहती हैं, सिंपल हैक्स को करें ट्राई। 
Editorial
Updated:- 2025-08-26, 18:46 IST

फल हर किसी को खाने पसंद होते हैं। साथ ही, हम जब भी किसी के घर जाते हैं, तो फल लेकर ही जाना पसंद करते हैं। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि हमारे द्वारा लिए गए फल कई बार कच्चे या फीके निकलते हैं। ऐसे में हमारा मूड ऑफ हो जाता है। ऐसे में आप आर्टिकल में बताई गई एक खास ट्रिक्स का ध्यान रखें। इससे आप सही और मीठे फल को खाने के लिए खरीद पाएंगी। आइए आपको बताते हैं आसान ट्रिक्स।

अनार मीठा है या फीका कैसे करें पहचान?

ठेले पर रखे अनार दिखने में मीठे और पके हुए लगते हैं। लेकिन जब हम इन्हें खरीदकर घर ले जाते हैं और वहां पर इसे छीलकर खाते हैं, तो यह फीका और बिना पका हुआ होता है। ऐसे में आपको यह आसान ट्रिक्स का ध्यान रखना है। आपको सबसे पहले यह देखना है कि आपके द्वारा लिए गए अनार के ऊपर वाले सिरे पर फूल बना हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि जिसके ऊपर वाला हिस्सा खुला होता है, वह पका हुआ होता है। बंद सिरे वाला कच्चा निकलता है। इसलिए अगली बार इस ट्रिक्स का ध्यान रखें।

Promoganate

पपीता सही है या नहीं कैसे पहचानें?

लोग सुबह के नाश्ते में अक्सर पपीता खाना पसंद करते हैं। लेकिन कच्चा निकलने की वजह से इसे खाने में दिक्कत होती है। ऐसे में आपको बस एक सिंपल हैक्स का ध्यान रखना है। जब भी आप पपीता खरीदने जाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि वो बाहर से पीला हो। जरूरी नहीं है कि पीला पपीता खराब या ज्यादा पका हो। यह खाने में मीठा होता है। लेकिन अगर आप हल्का कच्चा या पीला पपीता लेते हैं, तो यह जरूर कच्चा निकल सकता है। इसलिए कोशिश करें इस बात का ध्यान रखें।

Papaya (3)

इसे भी पढ़ें: संतरे जैसा दिखता है कुमक्वाट, खाने का तरीका है बिल्कुल अलग

फल खरीदते समय कुछ खास बातों का रखें ध्यान

  • अगर आप फल को चमकदार देखने की वजह से खरीदते हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी न करें। इससे आपको खराब फल भी मिल सकते हैं।
  • फल पर लगे हुए स्टीकर को देखकर कभी भी इसे सही न समझे।
  • हमेशा कोशिश करें कि आप मौसमी फल को खरीदें। इससे आप उन्हें सही से खरीदकर खा पाएंगी।
  • फलों को खरीदते समय इसके सिरे का खास ध्यान। इससे ही आप पका हुआ फल खरीद पाएंगी।

1 - 2025-08-26T132431.754

आप चाहती हैं कि अगली बार खरीदने पर आप पका हुआ और मीठा फल लेकर आएं, तो ऐसे में कोशिश करें कि आप सही टिप्स और ट्रिक्स का ध्यान रखें। इससे आप फ्रेश और मीठा फल खरीद पाएंगी।

इसे भी पढ़ें: आप भी नहीं कर पाते खट्टे और मीठे बेर की पहचान , खरीदने से पहले ध्यान रखें ये जरुरी बातें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आप आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।