herzindagi
Top rated cocoa powder

Cocoa Powder खरीदते वक्त रखें इन बातों का ख्याल

Cocoa Powder का इस्तेमाल घरों में चॉकलेट फ्लेवर केक, बिस्कुट और ब्राउनी समेत कई सारी रेसिपीज बनाने के लिए की जाती है। आज हम आपको इसे खरीदने के कुछ टिप्स बताएंगे।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-20, 17:45 IST

कोको पाउडर का इस्तेमाल कुकिंग में कई सारी रेसिपी के लिए की जाती है। चॉकलेट फ्लेवर की डिश कोको पाउडर के बिना अधूरी है। वैसे तो इसका उपयोग बहुत कम लोग ही करते हैं, क्योंकि हर किसी को केक, बिस्कुट और चॉकलेट बनाने नहीं आता है और न ही सभी को यह घर में बनाने का शौक होता है, वे अक्सर इसे घर पर बनाने से अच्छा बाजार से खरीदकर खाना पसंद करते हैं। इसलिए ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता होता है कि कैसा कोको पाउडर अच्छा होता है, को आज हम आपको इसे खरीदने की कुछ टिप्स बताएंगे।

कोको पाउडर खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

Best cocoa powder for baking

कोको पाउडर के टाइप पर दे ध्यान:

डच-प्रोसेस्ड (Dutch): इसमें एसिडिटी कम होती है और इसका रंग गहरा होता है। यह अधिकतर बेकिंग और चॉकलेट ड्रिंक में इस्तेमाल होता है।

नैचुरल: इसमें नेचुरल एसिड होती है और इसका रंग हल्का भूरा होता है। यह हल्की, डार्क चॉकलेट फ्लेवर देने के लिए बेस्ट है।

इसे भी पढ़ें: खाने के हैं शौकीन, तो जरूर ट्राई करें ये सिंधी रेसिपीज 

क्वालिटी पर दें ध्यान:

100% कोको: लेबल पर यह लिखा होना चाहिए कि इसमें 100% कोको है। इससे आपको शुद्ध और हाई क्वालिटी का कोको पाउडर मिलेगा।

ऑर्गेनिक: ऑर्गेनिक कोको पाउडरमें केमिकल का कम उपयोग होता है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहतर हो सकता है।

फ्लेवर और खुशबू:

कोको पाउडर का स्वाद और खुशबू उसकी ताजगी पर निर्भर करता है। ताजे कोको पाउडर में अधिक चॉकलेट फ्लेवर होता है।

पैकेजिंग पर ध्यान दें:

Organic cocoa powder brands

पैकेजिंग अच्छी हो और सील पैक किया हुआ होना चाहिए। खुले या खराब पैकेजिंग से नमी और कीड़े हो सकते हैं, जो सेहत के लिए ठीक नहीं है, इसलिए जब भी कोको पाउडर खरीदें उसके सील पर ध्यान की वह अच्छे से पैक है या नहीं।

इसे भी पढ़ें: सब्जी से भी ज्यादा टेस्टी बनती है तुरई की चटनी, जानें रेसिपी

ऐसे करें स्टोर

कोको पाउडर को ठंडी, सूखी जगह पर रखें और ध्यान दें कि इसका प्रयोग करने की तारीख न एक्सपायर हो। इसके अलावा कोको पाउडर को एयरटाइट कंटेनर या फिर सील पैक पैकेट में स्टोर करें ताकी उसमें हवा या नमी न लगे।

ब्रांड और कीमत चेक करें:

पॉपुलर ब्रांड की कोको पाउडर खरीदना अक्सर अच्छी क्वालिटी की गारंटी देता है। कीमत की तुलना करें, लेकिन सस्ते प्रोडक्ट में क्वालिटी की समझौता न करें।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।