क्या आप जानते हैं कोकोआ और ककाओ पाउडर के बीच का अंतर?

अक्सर लोग कोकाआ और ककाओ पाउडर को एक ही समझ लेते हैं। कोकोका और ककाओ दोनों ही ककाओ बीन्स से बनते हैं लेकिन दोनों की न्यूट्रिशन वैल्यू, फायदों और स्वाद में बहुत अंतर होता है।

difference between cocoa and cacao powder

कोकोआ और ककाओ पाउडर लगभग एक जैसे होते हैं लेकिन दोनों एक नहीं होते हैं। ये दोनों ही ककाओ बीन्स से बनते हैं लेकिन दोनों में प्रोसेसिंग, टेस्ट और न्यूट्रिशन वैल्यू के मामले में बहुत अंतर होता है। इनकी प्रोसेसिंग भी एक-दूसरे से अलग होती है। थियोब्रोमा ककाओ ट्री से ही कोकोआ और ककाओ दोनों आते हैं। यह पौधा बड़े फली जैसी फल पैदा करता है। हर फल में लगभग 20-60 फलियां होती हैं जो एक चिपचिपे गूदे से घिरी होती हैं। इन बीन्स को पीसकर कोकोआ पाउडर बनाया जाता है। जब ये दोनों एक ही पौधे से बनते हैं तो फिर दोनों के बीच में क्या अंतर होता है? इस बारे में डाइटीशियन रिध्दिमा बत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जानकारी शेयर की है। रिध्दिमा बत्रा सर्टिफाइड डायबिटीज एजुकेटर, स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट स्पेशलिस्ट और न्यूट्रिशन डिफाइंड की फाउंडर हैं।

कोकोआ बनाम ककाओ- प्रोसेसिंग

cocoa vs cacao powder

ककाओ बीन्स को कम तापमान पर प्रोसेस किया जाता है और इन्हें कच्चा माना जाता है। पाउडर बनने के बाद इनमें बहुत अधिक मात्रा में एंजाइम्स, मिनरल्स और अन्य न्यूट्रिएंट्स होते हैं। जबकि कोकोआ तब बनता है जब बीन्स को बहुत अधिक तापमान पर प्रोसेस किया जाता है। बीन्स को केवल फर्मेंट नहीं, बल्कि रोस्ट भी किया जाता है जबकि ककाओ पाउडर में केवल फर्मेंटेशन किया जाता है। सीधे शब्दों में समझे तो कोकोआ पाउडर को बनाने में बीन्स को अधिक तापमान पर प्रोसेस करना, भूनना और फर्मेंट करना शामिल है। लेकिन ककाओ पाउडर के लिए केवल फर्मेंटेशन और कम तापमान पर प्रोसेस करना शामिल है।

कोकोआ बनाम ककाओ- स्वाद और न्यूट्रिशन वैल्यू

ककाओ का टेस्ट कोकोआ का तुलना में अधिक कड़वा होता है लेकिन इसमें न्यूट्रिशन्स अधिक होते हैं और यह अधिक नेचुरल होता है। कोकोआ टेस्ट में एसिडिक होता है। अगर कोकोआ की ककाओ से तुलना करें तो कोकोआ में न्यूट्रिशन वैल्यू कम होती हैं क्योंकि इसे अधिक हीट किया जाता है। हीटिंग की वजह से इसमें मौजूद पोषक तत्व(शरीर में पोषक तत्वों का अवशोषण कैसे बढ़ाएं) कम हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें-खाने की न्यूट्रिशन वैल्यू बढ़ा देंगी एक्सपर्ट की बताई ये ट्रिक्स ,जरूर करें फॉलो

कोकोआ बनाम ककाओ- गुण

benefits of cacao powder

ककाओ, कोकोआ की तुलना में अधिक लाभप्रद होता है। इसमें ज्यादा गुण पाए जाते हैं क्योंकि यह कम प्रोसेस्ड होता है। इसमें मैग्नीशियम, पोटेशियम, आयरन और कैल्शियम समेत कई विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं। यह ब्लड शुगर को कम करने(ब्लड शुगर कम करने के नुस्खे), मेमोरी को सुधारने और एनर्जी को बढ़ाने के लिए अच्छा माना जाता है। वहीं अगर बात कोकोआ की करें तो यह ककाओ की तुलना में सस्ता और मीठा होता है। यह बेकिंग के लिए अच्छा है। इसमें मिठास ज्यादा होने की वजह से यह स्वास्थ्य के लिए ज्यादा अच्छा नहीं होता है।

यह भी पढ़ें-अच्छे डाइजेशन के लिए किस समय नहाना है सही, जानें क्या कहता है आयुर्वेद?

यहां देखें एक्सपर्ट का पोस्ट

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP