टमाटर खरीदने में हो रही है जेब ढीली, तो घर पर बनाएं ये नो टोमेटो रेसिपीज

टमाटर के बिना किचन में खाना बनाना महिलाओं के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में जब टमाटर के दाम आसमान को छू रहे हैं, तो आप बिना टमाटर के भी स्वादिष्ट खाना बना सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे।

without tomato recipes

हर रसोई में आपको टमाटर के से भरी टोकरी आसानी से मिल जाएगी। सुबह नाश्ते से लेकर रात के डिनर तक, टमाटर से हमारे घरों में कई तरह के रेसिपीज बनाए जाते हैं। जिस प्रकार नमक का उपयोग भोजन में स्वाद लाने के लिए किया जाता है, वैसे ही दाल, सब्जी और दूसरे रेसिपी में एक्स्ट्रा स्वाद जोड़ने के लिए फ्रेश टमाटर का उपयोग किया जाता है। लेकिन इस बार बे मौसम बरसात के कारण टमाटर के फसल में भारी नुकसान हुआ है, जिसके चलते टमाटर के दाम अभी आसमान को छू रहे हैं। टमाटर के भाव ऊपर नीचे तो होते ही रहते हैं, लेकिन इस बार 50-60 रुपये नहीं बल्कि 100 के पार हो गया है। ऐसे में हर रोज टमाटर खरीदना और सभी डिशेज में टमाटर का उपयोग करना आम लोगों के बजट के बाहर है। इस लिए हम कुछ ऐसे रेसिपी लेकर आए हैं जिसमें टमाटर का उपयोग नहीं किया गया है।

भिंडी की सब्जी

tomato free curry recipe

किचन में ऐसे कई सारे रेसिपीज होते हैं जिसमें आपको टमाटर का इस्तेमाल करना पड़ता है, ऐसे में आप मसाला भरवां, कढ़ी भिंडी और भुजिया भिंडी, ये तीन तरह से भिंडी को बिना टमाटर के बना सकते हैं। बहुत से लोग भिंडी कढ़ी और भुजिया भिंडी में टमाटर का उपयोग करते हैं। यदि आपके पास टमाटर नहीं है, या महंगाई के चलते ज्यादा टमाटर नहीं खरीद पा रहे हैं, तो साधारण डीप फ्राई या थोड़े से तेल में भूनकर भिंडी की सब्जी बना सकते हैं।

गोभी की सब्जी

tomato free recipe

गोभी की सब्जी टमाटर वाली ग्रेवी में भी बनाई जाती है और बिना टमाटर के भुजिया की तरह आलू और गोभी को जीरा और तेल में भूनकर बनाया जाता है। ऐसे में आप आलू गोभी की भुजिया बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए एक पैन में 3-4 चम्मच तेल डालकर रखें और उसमें गोभी और आलू को छोटे-छोटे काटकर हल्के और तेज आंच पर भून लें। थोड़ी देर बाद नमक हल्दी और मसाले डालकर सभी को मिक्स कर थोड़ी देर पकाएं। आपका बिना टमाटर वाला गोभी तैयार है, जो खाने में भी स्वादिष्ट लगता है।

दाल

no tomato vegetarian recipes

बहुत से लोग दाल पकाते वक्त दाल में नमक, हल्दी, टमाटर और मिर्च डालकर सिटी लगाते हैं। यदि आप टमाटर की बचत करना चाहते हैं तो पहले दाल में नमक और हल्दी डालकर पका लें। अब इसे स्वादिष्ट बनाने के लिए उसमें घी, मिर्च, लहसुन और जीरा से तड़का लगाएं। तड़का लगाने के बाद इसमें बारीक कटे हुए मिर्चऔर धनिया काटकर मिलाएं। बिना टमाटर के तड़के वाली दाल खाने में बहुत टेस्टी लगती है।

ये रहे बिना टमाटर वाले सब्जी बनाने की विधि, जिसे आप टमाटर की मंहगाई को मात देने के लिए बना सकते हैं। आपको भी यदि बिना टमाटर से बनने वाली कुछ अलग रेसिपी के बारे पता है, तो हमें कमेंट कर बताएं। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो, इस लेख को लाइक और शेयर करें और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP