मोमोज, डिम सम, डंपलिंग और वोनतोन को एक समझने से पहले जान लीजिए ये फर्क

सभी ने मोमोज का स्वाद चखा ही होगा। लोग मोमोज के बारे में जानते ही हैं, लेकिन मोमोज की तरह ही दिखने वाले डिम सम, वोनतो और डंपलिंग के बारे में बहुत कम जानते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इनके बारे में। 

 
difference between momos and wontons

ऐसा कभी आपके साथ हुआ है कि आप किसी होटल या रेस्तरां में गए हों और आपको वहां के मेनू में या किसी स्टाफ ने आपसे पूछा है कि आप मोमोज लेंगे या डिम सम और यह सुनकर आप कंफ्यूज हो गए हों कि ये क्या पूछ लिया, मैं तो यहां मोमोज खाने आया था। मोस्टली लोग सड़क पर ही मोमोज खाते हैं, इसलिए उन्हें मोमोज, डिम सम और डंपलिंग सभी एक ही लगते हैं। इन तीनों के अलावा, वोन तोन भी है जो इनके ही जैसा दिखता है, ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको मोमोज, डिम सम और डंपलिंग और वोनतोन के बीच का फर्क बताएंगे।

मोमोज

 ()

मोमोज एक तिब्बती भोजन है। मोमोज बनाने के लिए मैदे में स्टफिंग भरकर इसे स्टीम किया जाता है। आपके इच्छा अनुसार इसे फ्राई करने के अलावा तंदूर में भी पकाकर सर्व किया जाता है। भारत में मोमोज को पत्ता गोभी, चिकन, पनीर वगैरह को स्टफिंग के तौर पर भरा किया जाता है। वहीं, तिब्बती इसमें याक का मांस, पनीर और आलू को स्टफिंग भरते हैं। भारतीय मोमोज को हमारे स्वाद के अनुसार बदल दिया गया है।

डिम सम

difference between momos and wonton

डिमसम चीनी व्यंजन है, जिसे आमतौर पर चाय के साथ सर्व किया जाता है। डिमसम में भी फिलिंग होती है, लेकिन फिलिंग के लिए इस्तेमाल होने वाला आटा इतना बारीक होता है कि पकने के बाद वह पारदर्शी दिखता है। जहां मोमोज बनाने के लिएमैदेका उपयोग किया जाता है, लेकिन डिमसम को आप कॉर्न या चावल के आटे से बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत में ये डिशेज हैं काफी एक्सपेंसिव, एक बाइट के लिए करने होंगे हजारों रुपये खर्च

डंपलिंग

dim sum vs momos

डंपलिंग, मोमोज की तरह दिखने वाला एक चाइनीज डिश है, जिसे गेहूं के आटे से बनाया जाता है। मोमोज और डिम सम की तरह, डंपलिंग बनाने के लिए इसमें स्टफिंग भरना जरूरी नहीं है। इसे पकाने के लिए स्टीम किया जा सकता है या आप इसे अपने सहूलियत के हिसाब से पैन में तल सकते हैं या बेक कर सकते हैं। आमतौर पर लोग इनमें चिकन, मछली और सूअर के मांस को भरवान की तरह भरते हैं।

वोनतोन

वोनतोन को उत्तरी चीन में सबसे पहले बनाया गया था । इसे तलकर ही पकाया जाता है। यह आकार में मोमोज या डिम सम से चौड़ा होता है। इसके फिलिंग मेंअदरक और लहसुनका इस्तेमाल किया जाता है, ताकि अलग तरह का स्वाद मिल सके।

इसे भी पढ़ें: मानसून में लें कमल ककड़ी से बनीं इन टेस्टी डिशेज का मजा

ये रहे मोमोज, डिम सम, डंपलिंग और वोनतोन के बीच का फर्क। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik and shutterstocks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP