दिल्ली मेट्रो का सबसे बड़ा इंटरचेंज स्टेशन, हर दिन हजारों लोग करते हैं सफर

Largest Interchange Metro Station Delhi: दिल्ली मेट्रो के इस सबसे बड़े इंटरचेंज स्टेशन में आपको सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी। यहां भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि लोगों को एंट्री के लिए भी लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता है।
delhi metros largest interchange station where thousands passengers travel every day

दिल्ली मेट्रो आम लोगों के लिए सबसे अच्छे साधन में से एक है। क्योंकि, लंबी दूरी कम समय और बजट में तय करने के लिए इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता। यह न केवल देश की राजधानी का सबसे अहम हिस्सा है बल्कि विश्व के सबसे बेहतरीन मेट्रो नेटवर्क में से एक गिना जाता है। दिल्ली मेट्रो का संचालन दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DMRC) द्वारा किया जाता है। यह एक बड़ा नेटवर्क है, क्योंकि इससे आप दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बहादुरगढ़ और गाजियाबाद जैसे इलाकों तक सफर कर पाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में ऐसा कौन सा मेट्रो स्टेशन है, जिसमें सबसे ज्यादा इंटरचेंज बनाए गए हैं। इंटरचेंज स्टेशन से आप एक शहर से दूसरे शहर में यात्रा कर पाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली मेट्रो के सबसे बड़ा इंटरचेंज स्टेशन के बारे में विस्तार से बताएंगे।

दिल्ली मेट्रो का सबसे बड़ा इंटरचेंज स्टेशन कौन सा है? (Largest Interchange Metro Station Delhi)

delhi metros largest interchange station where thousands passengers travel every day1

दिल्ली मेट्रो में अलग-अलग रंग की 12 लाइनें हैं, जिससे हर दिन हजारों लोग सफर करते हैं। मेट्रो से सफर करने वाले लोगों को लगता है कि दिल्ली मेट्रो की हौज खास या राजीव चौक मेट्रो स्टेशन दिल्ली का सबसे बड़ा इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन होगा। क्योंकि, इन मेट्रो स्टेशन पर हर दिन बहुत ज्यादा भीड़ होती है। लेकिन आप गलत है। क्योंकि, हौज खास या राजीव चौक दिल्ली का सबसे बड़ा इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन नहीं है।

  • दिल्ली का सबसे बड़ा इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन कश्मीरी गेट है।
  • इस स्टेशन पर रेड लाइन, येलो लाइन और वायलेट लाइन का इंटरचेंज बना है। एक ही स्टेशन से आप तीन रूट के लिए चेंज कर पाते हैं।

दिल्ली मेट्रो के सबसे बड़ा इंटरचेंज स्टेशन की लाइन (Biggest Metro Station Delhi)

delhi metros largest interchange station where thousands passengers travel every day22

  • यहां रेड लाइन -रिठाला – शहीद स्थल न्यू बस अड्डा
  • येलो लाइन- समयपुर बादली – हुडा सिटी सेंटर
  • वायलेट लाइन -कश्मीरी गेट – राजा नाहर सिंह स्टेशन

कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाएं

delhi metros largest interchange station where thousands passengers travel

इस मेट्रो स्टेशन की सबसे खास बात यह है कि यहां खाने-पीने की दुकानें, बड़े-बड़े एस्केलेटर और लिफ्ट दिए हुए है। इसके साथ ही मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलते ही आपको बस स्टैंड भी मिल जाता है। यहां हर दिन हजारों लोग सफर करते हैं और हमेशा मेट्रो स्टेशन पर आपको भीड़ देखने को मिलेगी। इस स्टेशन पर सुविधाएं भी अच्छी है, तो इस तरह सेमेट्रो स्टेशन की पहचानकरना आसान होता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP