herzindagi
darjeeling in rajasthan goram ghat

दार्जिलिंग जाने का न करें मलाल, राजस्थान की यह जगह है इसकी कॉपी

अगर आप दार्जिलिंग घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो राजस्थान की इस अद्भुत जगह को देखने के बाद परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ सबसे पहले पहुंचना चाहेंगे।  
Editorial
Updated:- 2023-10-12, 16:15 IST

Rajasthan Travel: राजस्थान भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक है, जिसे कई लोग राजाओं की भूमि के रूप में भी जानते हैं। इस राज की खूबसूरती को निहारने और शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने के लिए हर दिन लाखों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते रहते हैं।  

राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, अजमेर, बीकनेर या उदयपुर शहरों में एक से एक बेहतरीन और अद्भुत जगहें मौजूद हैं जिन्हें देखने के बाद मन तृप्त हो उठता है।

राजस्थान को रेगिस्तान के नाम से भी जाना जाता है, लेकिन अगर आपसे यह बोला जाए कि रेगिस्तान में आप दार्जिलिंग का लुत्फ उठा सकते हैं, तो फिर आपका जवाब क्या होगा?

राजस्थान में स्थित गोरम घाट एक ऐसी जगह है जिसे राजस्थान का दार्जिलिंग और कश्मीर भी बोला जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको गोरम घाट घूमने की पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं।   

गोरम घाट कहां है? (Goram Ghat, Rajasthan)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rajasthani Parinde🚩 (@rangeelarajasthan_2023)

 

गोरम घाट अपनी खूबसूरती के लिए पूरे राजस्थान में फेमस है। गोरम घाट उदयपुर से करीब 130 किमी की दूरी पर मौजूद है। यह संभाग के राजसमंद जिले आता है। यह मारवाड़ और मेवाड़ की सीमा पर स्थित है। गोरम घाट से कुछ ही दूरी पर खामली घाट मौजूद है, इसलिए पर्यटक काफी अधिक संख्या में घूमने पहुंचते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोरम घाट में मौजूद रेलवे ट्रैक सैलानियों के बीच काफी फेमस है। 

इसे भी पढ़ें: Honeymoon Destinations: हनीमून के लिए दक्षिण-भारत की इन हसीन और सस्ती जगहों पर आप भी पहुंचें

गोरम घाट रेलवे ट्रैक का इतिहास (Goram Ghat Railway Station)

गोरम घाट रेलवे ट्रैक का इतिहास काफी दिलचस्प है। कहा जाता है कि गोरम घाट रेल का निर्माण साल 1932 में ब्रिटिश राज में किया गया था। यह रेल लाइन मेवाड़ और मारवाड़ को जोड़ने के लिए बनाई गई थी। 

कहा जाता है कि रेल लाइन के रास्ते में हसीन पहाड़ों के साथ-साथ सुरंग भी है। इसके अलावा यहां ट्रेन करीब 172 छोटे-बड़े पुल से गुजरती है। जब हसीन पहाड़ों के बीच में मौजूद घोरम घाट से ट्रेन गुजरती है, तो दार्जलिंग भी फीका लगाने लगता है। (राजस्थान में घूमने की जगहें)

गोरम घाट की खूबसूरती (What Is Goram Ghat Famous For)

 

मारवाड़ और मेवाड़ की सीमा पर स्थित अरावली पर्वतमाला की वादियों मौजूद गोरम घाट लाखों प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। इस घाट का मौसम गर्मी के मौसम में भी सुहावना रहता है। जब ट्रेन पटरी से गुजरती है, तो आसपास के अद्भुत नजारों को देखने के बाद सभी पर्यटकों का दिल खुशी से झूम उठता है। 

आपको बता दें कि ट्रैक के साइड-साइड में पैदल चलने के लिए ब्रिज का निर्माण किया गया है। इस ब्रिज से गोरम घाट के हसीन नजारों देख सकते हैं। ब्रिज पर खड़े होकर यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। 

गोरम घाट की प्रकृति सुंदरता दार्जलिंग और कश्मीर से कम नहीं 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Jagdish Bheechar (@jags_choudhary_4083)

 

पर्यटक के लिहाजा से गोरम घाट को कश्मीर का स्वर्ग माना जाता है। इसी तरह दार्जलिंग में चलने वाली टॉय ट्रेन की तरह गोरम घाट की ट्रेन फेमस है। इस घाट में हसीन पहाड़ियों के साथ-साथ झरने और चारों तरफ हरियाली ही हरियाली देखने को मिलती है। कहा जाता है कि गोरम घाट की खूबसूरती को निहारने कने लिए कई पर्यटक घाट में ट्रैकिंग करने भी निकल जाते हैं। (जैसलमेर में घूमने की जगहें)

गोरम घाट कैसे पहुंचें? (How To Reach Goram Ghat, Rajasthan) 

गोरम घाट देश के किसी भी हिस्से में पहुंचना बहुत ही आसान है। गोरम घाट को एक्सप्लोर करने के लिए राजस्थान के तीन रेलवे स्टेशन पहुंचकर यहां जा सकते हैं। आप मारवाड़ जंक्शन, मावली जंक्शन या फुलाद जंक्शन पहुंचकर गोरम घाट जा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारवाड़ जंक्शन सबसे पास में है।

आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि जयपुर, उदयपुर, जोधपुर के अलावा पाली और अजमेर जैसे शहरों से बस, टैक्सी या कैब लेकर भी पहुंच सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Places Around Delhi: दिल्ली से सिर्फ 5 घंटे की दूरी पर मौजूद हैं ये शानदार जगहें, आप भी पहुंचें

गोरम घाट घूमने के अन्य टिप्स (Goram Ghat Travel Tips)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Apna Rajsamand (@apnarajsamand)

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोरम घाट में ठहरने की कोई जगह नहीं है। ऐसे में आप मारवाड़ जंक्शन या फिर जोधपुर में ठहर सकते हैं। इसके अलावा गोरम घाट में खाने के लिए कोई दुकान नहीं है, इसलिए खाना शहर से पैक करावा कर साथ में कैरी कर सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि गोरम घाट घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अगस्त से अक्टूबर के बीच माना जाता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(insta)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।