चेन्नई में घूमने के लिए अच्छी हैं ये 3 जगहें, परिवार के साथ जाएं

चेन्नई का फेमस फूड पूरी दुनिया में खाया जाता है। यहां के स्थानीय व्यंजन, जैसे कि डोसा, इडली, सांभर, और वड़ा, का स्वाद आपने तो चखा ही होगा। लेकिन यहां का स्वाद आप भूल नहीं पाएंगे। 

 

 places chennai  to visit with family

चेन्नई अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और ऐतिहासिक महत्व के कारण फेमस है। भरतनाट्यम, कर्नाटक संगीत, और पारंपरिक तमिल नाटकों का केंद्र माना जाने वाला शहर चेन्नई घूमने के लिए बेस्ट जगह है। अगर आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको यहां जाना चाहिए। यहां आपको एक साथ कई सुंदर जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। इसलिए आपको और कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

मरीना बीच

marina beach

मरीना बीच लगभग 13 किलोमीटर लंबा है, जो इसे भारत का सबसे लंबा और दुनिया का दूसरा सबसे लंबा समुद्र तट बनाता है। मरीना बीच पर सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा आपको सुकून और शांति का अहसास करवाएगा। यहां पतंग उड़ाना और घुड़सवारी जैसे कई खेल भी होते हैं।

मरीना बीच पर स्थित लाइटहाउस भी इस जगह की खूबसूरती को और बढ़ाता है। मरीना बीच के आसपास,जैसे कि चेपक स्टेडियम, यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास, और म्यूजियम रोड जैसी जगहों पर भी आप जा सकते हैं। यहपरिवार के साथ घूमने के लिए अच्छी जगहोमें से एक है।

इसे भी पढ़ें-चेन्नई के इन Water Parks में मिल रहा है खास ऑफर, जानें टिकट प्राइस से लेकर सब कुछ

मयलापुर

मयलापुर चेन्नई का एक प्राचीन इलाका है। यहां अलग-अलग त्योहारों, मेलों, और उत्सवों का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाता है। मयलापुर अपने धार्मिक स्थलों, सांस्कृतिक धरोहर, प्राचीन वास्तुकला, और रंगीन बाजार के लिए फेमस है।

यहां की गलियां, बाजार और स्थानीय जीवन भारतीय संस्कृति का खास उदाहरण पेश करते हैं। मयलापुर की गलियों में घूमते हुए आप स्थानीय बाजारों में खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा, आप यहां पर पारंपरिक तमिल कपड़े और हस्तशिल्प की भी खरीदारी कर सकते हैं। यहां परिवार के साथ स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लेना न भूलें।

इसे भी पढ़ें-एडवेंचर पसंद करने वाले लोगों के लिए जन्नत से कम नहीं है ये 3 जगहें, तुरंत बना लें घूमने का प्लान

कपालीश्वर मंदिर

tamilnadu

यह चेन्नई की सबसे खास जगहों में से एक है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और इसे 7वीं शताब्दी में पल्लव वंश के शासन के दौरान बनवाया गया था। कपालीश्वर मंदिर में विभिन्न धार्मिक त्योहार और उत्सव धूमधाम से मनाए जाते हैं। इसकी प्राचीन वास्तुकला और शिल्प कला इस क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाती है। यहां मंदिर के अंदर विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियों पर सुंदर नक्काशी भी आप देख सकते हैं। कपालीश्वर मंदिर का शांतिपूर्ण वातावरण आपकी यात्रा की थकान को खत्म कर देगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP