herzindagi
how to sharpen a knife

चाकू की धार हो गई है खराब, घर बैठे ट्राई करें शेफ पंकज भदौरिया का यह आसान हैक

Sharpen Knife Hack At Home: यदि आपके भी चाकू की धार खराब हो गई है, तो आप शेफ की बताई गई इस आसान सी ट्रिक से मिनटों में अपने चाकू को शार्प कर सकती हैं। इसके लिए न आपको घर से बाहर जाने की जरूरत पड़ेगी और न पैसे खर्च करने की।  
Editorial
Updated:- 2025-01-14, 13:57 IST

किचन में काम करते हुए इस्तेमाल होने वाली चीजें जब तक सही कंडीशन में नहीं हो तो काम करने में काफी अड़चन आती है। इन खराब चीजों से काम करने में रुकावट तो आती है। साथ ही, हम अपने अनुसार उन चीजों को कर भी नहीं पाते हैं। अब बात चाकू की ही कर लेते हैं। जब तक चाकू की धार तेज नहीं हो तब तक कोई भी सब्जी फल ठीक आकार का नहीं कटता है। चाकू की धार कम होने पर हमें उस चीज को काटने में समय भी ज्यादा लगता है और काम के बीच में काफी गुस्सा भी आता है। खासकर हरी सब्जियों को काटने के लिए जब तक तेज धार वाला चाकू नहीं हो तो वो बारीक नहीं कटती हैं। ऐसे में उन सब्जियों के बड़े-बड़े टुकड़े खाते हुए भी अच्छे नहीं लगते हैं। ऐसे में हमें शार्प चाकू जरूर चाहिए होता है। ताकि हम अपनी मनचाही सब्जी या फल को काट सकें।

नया चाकू भी लाने के एक- दो हफ्ते बाद खराब होने लगता है। ऐसे में हम हर हफ्ते नया चाकू भी खरीद कर नहीं ला सकते और न ही हर रोज चाकू की धार मार्केट में जाकर तेज करा सकते हैं। ऐसे में शेफ पंकज भदौरिया ने घर बैठे चाकू की धार को तेज करने एक आसान सा हैक बताया है। जिसकी मदद से आप मिनटों में बिना पैसे खर्च किए अपनी किचन में रखी कुछ चीजों की मदद से ब्लंट चाकू की धार को शार्प कर सकती हैं। आइए जान लेते हैं शेफ का बताया यह आसान तरीका।

सिरेमिक मग और मक्खन से करें चाकू की धार तेज

butter and cup trick for knife sharpen

  • सबसे पहले आपको एक सिरेमिक चाय और कॉफी का मग लेना है।
  • अब इसको उलटा करके रखें और उसपर कोई भी मक्खन लगा दें।
  • मक्खन लगाने के बाद ऊपर से थोड़ा नमक छिड़क दें।  
  • इसके बाद आप अपने चाकू को इस नमक और बटर वाले मिश्रण पर रगड़े।
  • ऐसा आपको करीब 10-12  बार दोहराना है।
  • चाकू साफ करके आप इस चाकू से कुछ भी काटकर देखें।
  • आप देखेंगी आपके चाकू की धार एकदम तेज हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: सब्जी छीलने वाले चाकू की धार हो गई है कम, ऐसे करें तेज  

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by MasterChef Pankaj Bhadouria (@masterchefpankajbhadouria)

अन्य ट्रिक्स

knife

  • यदि आपके पास बटर नहीं है, तो आप केवल सिरेमिक कप और नमक डालकर भी चाकू की धार को तेज कर सकती हैं।
  • इसके अलावा आप स्लेब के पत्थर या किसी धातु पर भी रगड़कर चाकू की धार को शार्प कर सकती हैं।

ध्यान रहे धार इतनी भी तेज नहीं होनी चाहिए कि कुछ भी सब्जी या फल काटते हुए आप हाथ कट जाए। वहीं ऐसे शार्प चाकू को इस्तेमाल करते हुए बहुत सावधानी बरतें।

ये भी पढ़ें: न्यूजपेपर से करें चाकू की धार तेज, ऐसे करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।