आप से भी टूट जाते हैं महंगे से महंगे सिरेमिक कप, तो इन 5 टिप्स को जरूर अपनाएं

सिरेमिक कप और मग तो अक्सर सभी घरों में होता ही है, लोग चाय, कॉफी और दूध समेत कई चीजों के सेवन के लिए इसका उपयोग करते हैं।

 
tips ceramic coffee mugs long lasting

सिरेमिक कप, प्लेट और मग जिसका उपयोग प्रायः चाय और कॉफी पीने के लिए किया जाता है। घरों में कॉफी और चाय वाले कप और मग के अलावा सिरेमिक के और भी कई सारे बर्तन होते हैं। दिखने में सुंदर और क्लासी होने के कारण आज के समय में ज्यादातर लोग सिरेमिक के बर्तनों का उपयोग करना पसंद कर रहे हैं। दिखने में सिरेमिक के बर्तन भले ही सुंदर और यूनिक लगते हो, लेकिन जरा सी लापरवाही और बर्तन चकना चूर हो जाता है। चाहे लाख कोशिश कर लें, सिरेमिक के कप यदि गिर गए तो उन्हें टूटने से कोई नहीं बचा सकता। ऐसे भी बहुत से लोग हैं, जो अपने सिरमिक के बर्तनों को सालों-साल सहेज कर रखते हैं और उनसे सिरेमिक के बर्तन नहीं टूटते। ऐसे में यदि आप भी उन्हीं लोगों में आते हैं, जिनसे अक्सर सिरेमिक कप या मग टूट जाते हैं, तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताएंगे, जिससे आप सिरेमिक के कप और मग को लंबे समय के लिए टूटने से बचा सकते हैं।

सख्त स्क्रबर और हार्ड डिशवॉश से बचें

सिरेमिक कप के बर्तनों को लंबे समय के लिए नया जैसा चमकदार बनाए रखने के लिए कभी भी सख्त स्क्रबर और हार्ड सोप का उपयोग न करें। स्टील या प्लास्टिक के हार्ड सोप कप और मग में स्क्रैच ला सकते हैं।

सावधानी से स्टोर करें

ceramic coffee mugs

कभी भी सिरेमिक कपको साफ करने के बाद दूसरे धातुओं के बर्तन के साथ न रखें। दूसरे धातुओं के बर्तनों से टकराकर आपके बर्तन टूट जाएंगे, इसलिए हमेशा अलग और सुरक्षित जगह पर रखें।

इसे भी पढ़ें: चिपचिपे चम्मच और चाकुओं को इस 1 चीज से करें साफ

छोटी दरार या स्क्रैच को जल्द ही रिपेयर करें

सिरेमिक कप में यदि छोटी-मोटी दरार या खरोच आई हो तो उसे सिरेमिक गोंद की मदद से रिपेयर करें। सिरेमिक गोंद स्क्रैच और दरार को रिपेयर कर बर्तनों को जल्दी टूटने से बचा सकता है।

कप या मग के अंदर के भाग का ऐसे करें रखरखाव

tips to prevent ceramic coffee mugs from breaking

कप या मग में कॉफी या चाय डालने के बाद मिक्स करने के लिए स्टील के चीजों का उपयोग करने के बजाए लकड़ी के चम्मच या स्टिक का उपयोग करें (लकड़ी के चम्मच की सफाई कैसे करें) । लकड़ी के स्टिक आपके बर्तनों में स्क्रैच नहीं पड़ने देगी।

इसे भी पढ़ें: क्या आपको पता है एक पैकेट टोमैटो कैचअप से आपके कितने सारे काम पूरे हो सकते हैं?

धूप और गर्म जगह से दूर रखें

ज्यादा देर तक धूप या गर्म जगह पर रहने से कप या मग के कलर पर असर पड़ता है इसलिए हमेशा बर्तन को ठंडी और छायादार जगह पर रखें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP