किचन के बर्तनों को साफ करने के बाद अक्सर उन्हें रखने वाली अलमारी में रख दिया जाता है, लेकिन कुछ समय बाद उन्हें निकाला जाता है, तो कई बार उनमें दाग दिख जाते हैं। ये परेशानी खास कर लकड़ी के बर्तनों में तो अधिक होती है, क्योंकि बर्तनों के सूखने के दौरान पानी की नमी से कई बार इसमें दाग हो जाते हैं, जिसे साफ करने में कई बार दिक्कत भी होती है।
कभी-कभी इन दागों के कारण लकड़ी के चम्मच या बर्तन खराब भी हो जाते हैं। इसलिए इनका सही से सफाई करना बेहद ज़रूरी हो जाता है। आज इस स्टोरी में हम आपको के सिर्फ 10 मिनट में लकड़ी के चम्मच साफ करने के आसान हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाने के बाद लकड़ी के बर्तन फिर से चमक उठेंगे।
गर्म पानी के टब में भिगोकर रखें
आप लकड़ी के चम्मचधोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। गर्म पानी से लकड़ी के चम्मच पर जमी चिकनाई न सिर्फ आसानी से हट जाएगी बल्कि ठंड का एहसास भी कम होगा। इस हैक को अपने के लिए एक चाय की केतली में तमाम गंदे लकड़ी के चम्मच डालें और गर्म पानी डालकर कुछ देर के लिए रख दें।
फिर लकड़ी के चम्मच को स्पंज से साफ करें और साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से आपको लकड़ी के चम्मचधोने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा। (कटिंग बोर्ड की इन 5 तरीकों से करें सफाई)
इसे ज़रूर पढ़ें-कुकिंग के बाद किचन क्लीनिंग में नहीं होगी मेहनत बर्बाद, अगर अपनाएंगी यह टिप्स
नमक का करें उपयोग
नमक, लकड़ी के चम्मचको साफ करने में आपकी बहुत मदद कर सकता है। इसके लिए आप एक लकड़ी के चम्मचमें पानी को उबाल लें। फिर इसमें एक चम्मच नमक को डालकर कुछ देर के लिए लकड़ी के चम्मचको इसमें डाल दीजिये। कुछ देर बाद इसे निकाल का धूप में ड्राई होने के लिए रख दें। आप देखेंगे कि लकड़ी के चम्मचपहले जैसे चमचमा उठे हैं।
बेकिंग सोडा का करें उपयोग
बेकिंग सोडा की मदद से भी आप लकड़ी के चम्मचको पहले जैसा चमका सकती हैं। इसके लिए आप एक लकड़ी के चम्मचमें बेकिंग सोडा और नींबू के रस का मिश्रण तैयार कर लें और इस मिश्रण को दाग वाले हिस्सों पर लगा के कुछ देर के लिए छोड़ दीजिये। थोड़ी देर बाद इसे पानी से साफ करके अच्छे से सूखा लें। ऐसे करने के लकड़ी के चम्मचमें पहले जैसी शाइनिंग आ जाएगी।
इसे ज़रूर पढ़ें-क्या खाना बनाने के लिए लकड़ी के स्पून का इस्तेमाल करना सही है?
सिरका का करें उपयोग
नमक, बेकिंग सोडा के अलावा आप सिरका की मदद से भी लकड़ी के बर्तन को एकदम क्लीन कर सकती हैं। जी हां, एक बाउलमें सिरका लें और साथ में एक से दो चम्मच शहद को मिलाकर मिक्स कर लें। मिक्स करने के बाद एक साफ कपड़े की मदद से लकड़ी के गंदे बर्तनों पर रगड़े। इससे लकड़ी के चम्मचबहुत जल्द ही साफ हो जाएंगे और एकदम नए भी दिखेंगे।
आप इन आसान टिप्स से लकड़ी के बर्तन धो सकतीहैं। अगर आपको कोई और हैक पता है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही इस लेख को शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों