herzindagi
image

सिर्फ 100 रुपये में लोकल मंडी से भर लाओ थैला! देखिए क्या-क्या मिल सकता है

Smart Shopping Local Mandi: अगर आप यह सोच रही हैं कि 100 रुपये में कुछ भी नहीं मिलता, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। यहां हम कुछ ऐसी चीजों बता रहे हैं जिन्हें मंडी से ढेर सारी मात्रा में खरीदकर लाया जा सकता है। 
Editorial
Updated:- 2025-07-30, 17:17 IST

महंगाई के इस दौर में जब सब्जियों से लेकर अनाज की कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसे में लगता है कि 100 रुपये लेकर मार्केट जाने का कोई फायदा ही नहीं है। इतने पैसों में कुछ भी नहीं आता, लेकिन ऐसा नहीं है...अगर आप चाहें तो लोकल मंडी से काफी कुछ खरीद सकती हैं। भारत की लोकल मंडी की यही खासियत है। यहां बजट चाहे जितना भी हो, कुछ ना कुछ आसानी से जरूर मिल जाता है। 

बस जरूरत है सही चीजें पहचानने और स्मार्ट शॉपिंग करने की। आप मंडी या बाजार से काफी कुछ खरीदकर ला सकती हैं जैसे- आलू, केला, पोहा, चना और भी बहुत कुछ। बस आपको सही चीजें सेलेक्ट करना आना चाहिए, ताकि काम और आसान हो जाए। इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि सिर्फ 100 रुपये में लोकल मंडी में क्या-क्या खरीदा जा सकता है।

खरीदने से पहले करें ये जरूरी काम

  • प्लास्टिक से बचें और अपना कपड़े का थैला जरूर लेकर जाएं, ताकि छोटे दुकानदारों से सस्ते में समान लिया जा सके।
  • सब्जी, फल या अनाज खरीदने से पहले ध्यान से देखें कि वो फ्रेश हैं या नहीं। कई बार सस्ता दिखने वाला माल अंदर से खराब हो सकता है।

Best Tomatoes Markets: फ्रेश टमाटर खरीदने के लिए दिल्ली की इन 4 बाजार का  लगाएं चक्कर | best delhi markets you can buy fresh tomatoes | HerZindagi

इसे जरूर पढ़ें- सब्जियों के स्वाद और रंग को बरकरार रखेंगी ये जादुई चीजें, आप भी आजमाएं

  • बिना लिस्ट के जाने पर हम अक्सर वो चीजें उठाकर ले आती हैं, जिसकी हमें जरूरत नहीं होती। इसलिए बेहतर है कि आप एक छोटी-सी लिस्ट बनाकर ही खरीदारी करें।
  • एक ही दुकान से न खरीदें। फिर अलग-अलग दुकानों के दाम देखें, फिर सबसे अच्छी डील पर जाएं। 

सस्ते और काम के फूड आइटम्स

  • आप 100 रुपये में आलू को खरीदकर ला सकती हैं। आलू का रेट 20 रुपये किलो रहता है, जिसे ढेर सारा खरीदकर लाया जा सकता है। इसकी सब्जी, पराठे या उबालकर चाट बनाकर खाया जा सकता है।

Food Storage|कितने प्रकार से करें स्टोर|Khane Ko Kaise Kare Store

  • प्याज और टमाटर को भी खरीदा जा सकता है। आप 50 की प्याज और 50 के टमाटर खरीद सकती हैं, जिनका इस्तेमाल सब्जियों, चाय या चटनी बनाने के लिए किया जा सकता है। 
  • अगर आप फल खरीदना चाहती हैं, तो ढेर सारे केले, खरबूजा या अमरूद को लेकर स्टोर किया जा सकता है। इससे यकीनन जूस और फ्रूट चाट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। 
  • कुछ झटपट खाने की तलाश में हैं, तो चने, मूंगफली या सीड्स को सेलेक्ट किया जा सकता है। 100 रुपये में आपको बहुत ही आसानी से ढेर सारा सामान मिल जाएगा।
  • सूजी, बेसन या पोहा को भी खरीदकर किचन में स्टोर कर सकती हैं। यह सूखी चीजें हैं जिसका इस्तेमाल पोहा, उपमा, हलवा या बेसन बनाने के लिए फटाफट किया जा सकता है। ब्रेड या पाव, टूटे चावल का दूसरा राशन का सामान खरीदकर ला सकती हैं। इन चीजों की मात्रा तो ज्यादा होगी, साथ ही पेट भी आसानी से भर जाएगा।

कहां से खरीदना बेस्ट रहेगा

  • यह आपकी जरूरत पर निर्भर करता है जैसे अगर आपको सब्जी खरीदने के लिए जाना है, तो लोकल सब्जी मार्केट सही रहेगी।

कैसे करें फ्रेश सब्जियों की पहचान? इन टिप्स की लें मदद | how to identify  summer vegetable is fresh | HerZindagi

  • आप हफ्ता मार्केट जाकर सामान की लिस्ट बनाकर खरीदारी कर सकती हैं। इससे यकीनन आपको काफी फायदा होगा।
  • कुछ इलाकों में हफ्ते में 1–2 बार लगने वाले बाजारों में सब कुछ सस्ते दामों पर मिलता है। ये जगहें सीमित बजट वालों के लिए वरदान हैं।
  • अगर परिवार बड़ा है या आप हफ्ते भर का सामान एक साथ लेना चाहती हैं, तो थोक बाजार से खरीदारी करना किफायती रहेगा।

इसे जरूर पढ़ें- दिल्ली की इन मंडियों से कम खर्च में खरीदें ताजी और सस्ती सब्जियां

बस आपको थोड़ा ध्यान से सही सामान को खोजना होगा और 100 रुपये में सामान खरीद कर घर लाना होगा। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)   

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।