गर्मियों की छुट्टियों में नानी-दादी के घर नहीं, बच्चों को इन जगहों पर घुमाने लेकर जाएं

अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में परिवार संग घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ट्रिप प्लान करते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं, तो कम बजट में ट्रिप पूरा किया जा सकता है। 

 

BUDGET summer vacation places in india

गर्मियों की छुट्टियों के दौरान लोग गोवा, जयपुर, उदयपुर और पुष्कर जैसी जगहों पर घूमने का प्लान बनाते हैं। कई लोग हैं, जो बजट कम होने के चक्कर में बच्चों को नानी-दादी के घर घुमाने लेकर चले जाते हैं। हालांकि, बच्चों को नानी-दादी के घर घूमने जाना पसंद होता है, लेकिन इस बार आप कुछ अलग कर सकते हैं।

आप अपने बच्चों के साथ इस गर्मियों की छुट्टियों में 2 से 3 दिन का ट्रिप कहीं दूर का बनाएं। इस ट्रिप को पूरा करने के बाद आप बच्चों को नानी-दादी के घर ले जा सकते हैं। बच्चों को अगर आप समय-समय पर घुमाते रहेंगे, तो उनका मन भी लगा रहता है। वह घूमने से कई चीजें सीखते हैं और उनके अंदर से अकेलेपन की भावना कम होती है।

धार्मिक ट्रिप का बनाएं प्लान

Best Place For  Days Trip In India

बच्चों को कहीं घुमाना चाहते हैं, तो किसी धार्मिक ट्रिप का प्लान बना सकते हैं। देश में ऐसी कई जगहें हैं, जहां बच्चों को अपनी संस्कृति को समझने में मदद मिलेगी। आजकल के बच्चों को पूजा-पाठ में कोई इंटरेस्ट नहीं होता है, इसलिए अगर आप बच्चों में संस्कार और संस्कृति का भावना बनाएं रखना चाहते हैं, तो बच्चों को ऐसी ट्रिप पर लेकर जाते रहें।

इन जगहों पर जाएं-भारत में घूमने के लिए अच्छी जगहों में आप बच्चों को मथुरा-वृंदावन ले जा सकते हैं। इसके अलावा आप बच्चों के साथ वैष्णों देवी कटरा टूर या पुष्कर ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- गर्मी की छुट्टियों में परिवार संग भारत की इन खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर

पहाड़ों पर घूमने का बनाएं प्लान

Place For  Days Trip In India

अगर बच्चे हमेशा फोन या टीवी में लगे रहते हैं, तो आपको उन्हें ऐसी जगहों पर घुमाने लेकर जाना चाहिए, जहां उन्हें तरह-तरह की एक्टिविटी करने का मौका मिले। बच्चे अगर अपना बचपन आलस में बिता देंगे, तो बड़े होने के बाद उन्हें कई तरह की शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

इन जगहों पर जाएं- भारत में पहाढ़ों पर घूमने के लिए अच्छी जगहमसूरी, मनाली, मैक्लोडगंज और लोनावला जैसी जगहें हैं।

बीच या लेक प्लेसिस पर जाएं घूमने

BEACH

बच्चों को पानी से खेलना पसंद होता है। गर्मियों की छुट्टियों में बच्चे वाटर पार्क में जाने की जिद करते हैं। ऐसे में आपको उन्हें बीच या झरने वाली जगहों पर घुमाने लेकर जाना चाहिए।

इन जगहों पर जाएं- आप उन्हें उदयपुर लेकर जा सकते हैं। क्योंकि ये जगह लेक से भरी हुई है। इसके अलावा आप मुंबई या गुजरात के बीच पर भी घूमने जा सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP