herzindagi
image

ऋषिकेश से महज 113 किमी दूर स्थित यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं, गर्मी में ठंड का एहसास मिलेगा

Trip Near Rishikesh: ऋषिकेश के पास में स्थित शिवपुरी के बारे में तो लगभग हर कोई जानता होगा, लेकिन हम आपको एक ऐसी अद्भुत जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां शायद आप भी नहीं गए होंगे।
Editorial
Updated:- 2025-06-12, 18:11 IST

Best Places Near Rishikesh: दिल्ली एनसीआर से करीब 260 किमी दूर स्थित किसी शानदार जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले ऋषिकेश ही पहुंचते हैं।

गंगा नदी के किनारे स्थित ऋषिकेश में कई बार इस कदर भीड़ होती है कि चारों तरफ पर्यटक ही पर्यटक दिखाई देते हैं। कुछ दिन पहले ही वीकेंड में ऋषिकेश के हर चौहरे पर जाम-जाम देखा गया था। इसलिए कई लोग अब ऋषिकेश में नहीं, बल्कि आसपास में स्थित कुछ बेहतरीन जगहों की तलाश करते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको ऋषिकेश के करीब 113 किमी दूर स्थित चमियाला के बारे में बताने जा रहे हैं। चमियाला गांव की खूबसूरती और शानदार वातावरण देखने के बाद आप वीकेंड में सिर्फ चमियाला गांव ही जाना पसंद करेंगे।

उत्तराखंड में चमियाला गांव कहां है?

chamiyala near rishikesh uttarakhand

चमियाला गांव की खूबसूरती बताने से पहले आपको बता दें कि यह उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में स्थित है, जो घनसाली ब्लॉक के अंतर्गत आता है। यह खूबसूरत गांव समुद्र तल से करीब 2 हजार से अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित है। चमियाला ऋषिकेश से करीब 113 किमी दूर तो है ही साथ में यह नई टिहरी से करीब 66 किमी और घनसाली से कुछ ही किमी की दूरी पर स्थित है।  

इसे भी पढ़ें: जून में भी नवंबर की तरह ठंडी रहती हैं ये जगहें, तपती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए करें एक्सप्लोर

चमियाला गांव क्यों प्रसिद्ध है?

rishikesh to chamiyala

एक तरफ वीकेंड में जहां ऋषिकेश में खाचा-खच भीड़-भाड़ देखी जाती है, वहीं दूसरी तरफ चमियाला गांव शांत और शुद्ध वातावरण के लिए जाना जाता है। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरने चमियाला गांव की खूबसूरती में चार चांद लगाने काम करते हैं।

बाल गंगा नदी के तट पर स्थित चमियाला गांव ऋषिकेश के आसपास छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है। चमियाला गांव हरियाली खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है। यहां खूबसूरत गांव सीढ़ीनुमा खेती के लिए भी जाना जाता है। यहां ग्रामीण जीवन को करीब से देखा जा सकता है।  

पर्यटकों के लिए क्यों खास है चमियाला गांव

chamiyala near rishikesh

चमियाला गांव उन पर्यटकों के लिए खास है, जो शांत और शुद्ध वातावरण में घूमना और मौज-मस्ती करना पसंद करते हैं। इसके अलावा, इस गांव को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग भी माना जाता है। यहां पर्यटक अपनों के साथ सुकून का पल बिता सकते हैं।  
चमियाला गांव सिर्फ सुकून का पल ही नहीं, बिता सकते हैं, बल्कि ट्रेकिंग, हाइकिंग और कैम्पिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं। इस गांव के बाहरी इलाके से बहने वाली बाल गंगा नदी में आप मचली पकड़ने का कार्य भी कर सकते हैं। नदी के किनारे से सूर्योदय और सूर्यास्त के लुभावने दृश्यों को कैमरे में कैद भी कर सकते हैं।

चमियाला गांव के आसपास घूमने की जगहें

chamiyala near rishikesh best places

चमियाला गांव के आसपास ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद आप अपने आप को भूल जाएंगे। इसके लिए आप राज गांव से लेकर श्रीकोट गांव, सुनार गांव और बालेश्वर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, चमियाला गांव के पास में ही स्थित बेलेश्वर महादेव से लेकर मां भगवती मंदिर और मां राज राजेश्वरी को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: फादर्स डे पर घूमने का प्लान है, तो 6 हजार के अंदर इन खूबसूरत जगहों पर घूम आएं

ऋषिकेश से चमियाला गांव कैसे पहुंचें

ऋषिकेश से चमियाला गांव पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप ऋषिकेश से टैक्सी या कैब लेकर पहुंच सकते हैं, जिसका किराया करीब 1000 रुपये के आसपास होता है। इसके अलावा, ऋषिकेश से स्कूटी रेंट पर लेकर भी चमियाला गांव पहुंचा जा सकता है। स्कूटी का किराया करीब 500 रुपये प्रति दिन होता है।  

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@rawatji,priyanshunegi_228

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।