सर्दियों में पहाड़ों पर परफेक्ट कार ड्राइविंग के लिए अपनाएं ये जरूरी टिप्स

Travel Tips For Car Driving: अगर आप पहाड़ पर कार ले जाने का सोच रहे हैं तो  ड्राइविंग करते समय कुछ बातों का समय रखना बैहद ही जरूरी हो जाता है। चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में। 

mountain travel tips

सर्दी के मौसम में वीकेंड आते ही हम सभी किसी बेहतरीन जगह पर घूमने का प्लान करते हैं। कई बार हम सभी अपने ,साधन से पहाड़ पर घूमने निकल जाते हैं। जैसे-जैसे तापमान और ऊंचाई में गिरावट आती है वैसे वैसे कार के टायरों में प्रेशर भी बदलता है। जिसके कारण ड्राइविंग करते समय कई बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। इस समय ठंड का मौसम चल रहा है, ऐसे में सफर करते समय अपने साथ इमरजेंसी किट तैयार रखना चाहिए। अगर आप ट्रिप के लिए पहाड़ पर कार ले जा रहे हैं जरूर ध्यान रखे ये बात।

इमरजेंसी किट में रखें ये सामान

mountain travel tips in hindi

पहाड़ों पर ड्राइव करते समय अपनी कार में इमरजेंसी किट अवश्य रखें। इस किट में दस्ताने, कंबल, हाथ, गर्म करने के लिए कोई डिवाइस, खाद्य पदार्थ, पानी की बोतल, मेडिसन बॉक्स, चाकू, टॉर्च, एक्स्ट्रा बैटरी, मौबाइल चार्जर आदि चीजें जरूर रखें। (ब्लैक फॉरेस्ट की खूबियां)

इस तरीके से करें बर्फीली जगहों पर ड्राइविंग सिक्योर

पहाड़ों में बर्फ के बीच ड्राइविंग करना खतरे से खाली नहीं होता है। हालांकि यदि आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो आराम से ड्राइविंग कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- ट्रैवलिंग में कहीं खो ना जाए आपका फोन, उससे पहले जान लें मोबाइल को सुरक्षित रखने के ये टिप्स

स्पीड को रखें नॉर्मल

पहाड़ पर कार चलाते समय गाड़ी की स्पीड को धीमा रखें ताकि अचानक आने वाली समस्या को संभाल सकें।

ऑटो ड्राइविंग फीचर्स को करें बंद

What does a car need to drive safely on snow in winter

सड़के सूखी होने पर ये फीचर कमाल के होते हैं लेकिन बर्फबारी (लोटस वैली के नाम से फेमस केरल का एक गांव) के दौरान ये फीचर्स किसी खतरे से कम नहीं होते। ऐसे में आप कार के ऑटो ड्राइविंग मोड को बंद करके रखें।

टायरों को करें चेक

तापमान और ऊंचाई में बदलाव होने के कारण टायर में प्रेशर भी बदलता है। ऐसे में यह जरूर चेक करके कि टायरों की क्वालिटी क्या है। टायर में बहुत अधिक प्रेशर न डालवाए। इसके साथ कंपनी के सुझाए गए पीएसआई मानक के अनुसार हवा भरें।

लाइट चालू रखें

अगर आपकी कार में डे टाइम रनिंग लाइट नहीं है तो आप अपने कार की हेडलाइट लैंप का इस्तेमाल कर सकती हैं।

ब्रेक का करें इस्तेमाल

कभी भी गाड़ी में अचानक या तेज से ब्रेक न लगाएं। ऐसा करने से गाड़ी फिसल सकती हैं। जिसे कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो जाता है।

इसे भी पढ़ें- ट्रेन में सफर के दौरान गिर गया मोबाइल फोन, परेशान होने की जगह करें ये काम

पहाड़ के बीच में न रुकें

how to manage car mountain driving

पहाड़ पर कार चलाते हुए अचानक से बीच में कार न रोकें। अगर आप ढलान पर कार रोकते हैं तो आप पीछे की ओर लुढ़क सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP