बॉलीवुड में कई कपल्स है जिन्हें आम जिंदगी में लोग अपना आइडियल मानते हैं। इन कपल्स में एक कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा भी हैं। वैसे तो राजकुमार राव को बॉलीवुड में बहुत कम समय में बहुत ज्यादा पहचान मिल गई है। मगर, अपनी एक्टिंग के साथ-साथ राजकुमार की पर्सनल लाइफ भी बॉलीवुड में काफी हाइलाइटेड रहती है। खासतौर पर उनका लव रिलेशनशिप। राजकुमार रवा ऐसे एक्टर हैं जिनका नाम किसी भी एक्ट्रेस के साथ आज तक नहीं जोड़ा गया है। बॉलीवुड में कदम रखते ही राजकुमार राव को अपनी को-एक्ट्रेस पत्रलेखा से प्यार हो गया था। तब से आज तक राजकुमार राव और पत्रलेखा एक दूसरे के साथ हैं। वह न केवल एक दूसरे के साथ फिल्मे कर रहे हैं बल्कि खाली समय में साथ में ट्रिप पर भी निकल जाते हैं। आजकल राजकुमार राव और पत्रलेखा गोवा में छुट्टियां बिता रहे हैं और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फोटोज अपडेट कर रहे हैं।
राजकुमार और पत्रलेखा कैसे बिता रहे हैं छुट्टियां
आजकल राजकुमार राव और पत्रलेखा दोनों ही एक साथ गोवा में छुट्टियां बिता रहे हैं और वह जो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहे हैं उससे पता चला है कि वह दोनों ही एक दूसरे के साथ काफी मस्ती कर रहे हैं। पत्रलेखा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें डाल रही हैं उनमें कैप्शन भी लिख रही हैं। एक तस्वीर में पत्रलेखा और राजकुमार राव सोफे पर बैठ कर मूवी का मजा ले रहे हैं और चिप्स खा रहे हैं। इस तस्वीर पर पत्रलेखा ने लिखा है कि फिल्मों में काम करना ही नहीं बल्कि फिल्मों के बारे में बात करना और उन्हें देखा भी हम दोनों को बहुत पसंद है। इन फुर्सत के पलों में मुझे मेरे साथी के साथ देर रात तक फिल्म देखने में बड़ा मजा आ रहा है। वहीं दुसरी तस्वीर में पत्रलेखा और राजकुमार साथ में बीच पर टहल रहे हैं। इस तस्वीर पर पत्रलेख ने कैप्शन लिखा है, ‘बीच पर टहलना आखिर किसे पसंद नहीं है वो भी जब आपका पार्टनर आपके साथ हो तो हाथों में हाथ डाल कर साथ में टहलने का मजा ही कुछ और होता है।’
राजकुमार राव और पत्रलेखा को नहीं करनी शादी
भले ही राजकुमार राव की तरह पत्रलेखा बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस लिस्ट में नहीं हैं और राजकुमार राव की तरह उनके पास फिल्में भी कम हैं मगर हाल ही में फिल्म नानू की जानू में वह नजर आई थीं। यह फिल्म फ्लॉप थी वहीं राजकुमार राव फिल्म स्त्री में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए थे और यह फिल्म सुपर डुपर हिट थी।
मगर, बावजूद इसके दोनों ही एक दूसरे सराहते नजर आते हैं। मगर, शादी की बात पर दोनों ने ही चुप्पी साध रखी है और दोनों का ही यही कहना है कि सही वक्त आने पर वह शादी भी कर लेंगे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों