अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अपने परिवार पर पर पूरा ध्यान देते हैं और अपने बेटे और बेटी की परवरिश का खास ख्याल रखते हैं। बचपन से ही उन्होंने कई फील्ड्स में उनकी ग्रूमिंग की है, फिर भले ही वह शिष्टाचार की बात हो या फाइटिंग स्किल्स या फिर कुकिंग। और उनके इस हुनर को देखकर अब ये कहना गलत नहीं होगा कि 'होनहार बिरवान के होत चीकने पात' यह कहावत अक्षय के बेटे आरव पर एकदम फिट बैठती है। आरव को विरासत में अक्षय और ट्विंकल से ना सिर्फ़ गुड लुक्स मिले हैं, बल्कि उनका हुनर भी बखूबी मिला है। बेटे आरव के इस हुनर का खुलासा उनकी मॉम ट्विंकल खन्ना ने किया।
इसे जरूर पढ़ें: Saira Banu Birthday: सायरा बानो और दिलीप कुमार का रिश्ता टूटकर हुआ था और भी ज्यादा मजबूत
आपको बता दें कि ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लजीज खानों की तस्वीरें पोस्ट की है। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि इस डिनर को उनके टीनेजर यानि बेटे आरव ने बनाया है। आगे उन्होंने लिखा है कि डिनर के साथ डैजर्ट भी आरव ने बनाया है। डिनर और डैजर्ट की ये तस्वीरें देखकर ऐसा लगता है, जैसे किसी एक्सपर्ट शेफ ने इसे बनाया हो। ट्विंकल ने उन रेसिपीज के नाम भी लिखे है जो आरव ने बनाई है, जैसे- मशरूम रिसॉटो, मीज़ो एवोकैडो, चिकन स्कूअर्स और चॉकलेट सूफले। इसके साथ ही ट्विंकल ने हैशटैग 'प्राउडमामा' लिखा है। अब अगर बेटा ऐसा डिनर के लिए ऐसा मीनू तैयार करेगा, तो आखिर किस मां को गर्व नहीं होगा।ट्विंकल खन्ना ममता की छांव में क्यों छिपाकर रखती हैं अपनी बेटी नितारा को।
अपने हैंडसम लुक की वजह से पहले ही लाइमलाइट में आ चुका है और उसकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है। इस वजह से अकसर आरव के बीटाउन डेब्यू को लेकर भी अटकलें लगाई जाती हैं, हालांकि अक्षय और ट्विंकल दोनों ही इसका निर्णय बेटे पर छोड़ दिया है। आरव बॉलीवुड में डेब्यू करता है या नहीं यह तो वक्त बताएगा लेकिन यह जरूर है कि वह अपने पापा की तरह ही शानदार कुक है।जब कोई आपको क्रिटिसाइज करे तो निराश ना हो: ट्विंकल खन्ना।
वैसे आरव न सिर्फ कुकिंग में ही अक्षय जैसे हैं बल्कि उन्होंने पापा की तरह ही मार्शल आर्ट्स में भी ट्रेनिंग ली है। आपको बता दें आरव ने साल 2016 में ही जापानी मार्शल आर्ट्स की कला कुडो में ब्लैक बेल्ट हासिल किया था। इसकी तस्वीर खुद उनकी मां ट्विंकल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। आपको बता दें कि बॉलीवुड में करियर शुरू करने से पहले अक्षय खुद बैंकॉक में बतौर शेफ और वेटर काम करते थे। वहीं, उन्होंने मार्शल आर्ट्स भी सीखी थी। अक्षय आज भी समय मिलने पर परिवार के लिए खाना बनाते हैं, जिसकी तस्वीरें ट्विंकल सोशल मीडिया में शेयर करती रहती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Sara Ali Khan: स्टेप मॉम करीना कपूर क्यों हैं सारा अली खान की फेवरेट, जानिए
बहरहाल, आरव अभी महज 16 साल के हैं और लंदन में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। ट्विंकल अकसर बेटे के साथ तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। वहीं, एक इंटरव्यू में जब अक्षय से उनके बेटे के बॉलीवुड में आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि, "मुझे नहीं पता कि आरव इंडस्ट्री में जाना चाहता है या नहीं। मैं उससे जबरदस्ती नहीं कर सकता। आजकल के बच्चों के पास खुद का दिमाग होता है। मेरा बेटा भी कोई अलग नहीं है, मेरे बच्चे जैसे हैं मैं उन्हें वैसा ही रहने देना चाहता हूं।"ऐसे इंसिडेंट्स, जब ट्विंकल ने साबित किया कि वो अक्षय कुमार की पत्नी के अलावा भी कुछ हैं।
Photo courtesy- instagram.com(@twinklerkhanna)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों