Best Water Parks In Ujjain: उज्जैन, मध्य प्रदेश के सबसे पुराने और पवित्र शहरों में से एक है। उज्जैन, पूरी दुनिया में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए जाना जाता है, जो भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश का एक ऐसा धार्मिक स्थल है, जहां सर्दी से लेकर गर्मी और बरसात के मौसम में भी भक्त दर्शन के लिए पहुंचते रहते हैं। भक्त जब गर्मी की छुट्टियों में उज्जैन पहुंचते हैं, तो महाकालेश्वर के दर्शन के बाद आसपास में स्थित वाटर पार्क की भी तलाश करते हैं, ताकि हीट को बीट कर सकें।
इस आर्टिकल में हम आपको महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के आसपास में स्थित कुछ शानदार वाटर पार्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी गर्मियों में मौज-मस्ती करने पहुंच सकते हैं।
उज्जैन के मौजूद सबसे शानदार और मजेदार वाटर में मौज-मस्ती करने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले डब्ल्यूडब्ल्यूएफ वाटर पार्क का ही नाम लेते हैं। यह वाटर पार्क के साथ-साथ एक शानदार वाटर पार्क रिसॉर्ट के नाम से भी जाना जाता है।
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ वाटर पार्क कई मजेदार वाटर स्पोर्ट के लिए जाना जाता है। यहां आप मेगा स्लाइड, रेन डांस, कैप्सूल स्लाइड, जिग जैग स्लाइड और फ्लोट वॉटर स्लाइड जैसी कई शानदार वाटर एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं।
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ वाटर पार्क में बच्चों के लिए अलग से पूल बनवाया गया है। इस वाटर पार्क में एक बेहतरीन रेस्तरां भी मौजूद है, जहां आप स्थानीय से लेकर विदेशी व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: ट्रिप में इन स्मार्ट टिप्स को फॉलो कर कम पैसे में घूमने का लुत्फ उठा सकती हैं आप, जानें कैसे?
मेघदूत रिसॉर्ट वाटर पार्क एक शानदार वाटर पार्क के साथ-साथ एक क्लब भी है, जहां गर्मी के दिनों में भारी संख्या में लोग वाटर स्पोर्ट का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। इस वाटर पार्क को उज्जैन का बेस्ट मनोरंजन स्पॉट भी माना जाता है।
मेघदूत रिसॉर्ट वाटर पार्क में आप वाटर स्लाइड, वेव पूल, रेन डांस, कैप्सूल स्लाइड जैसी शानदार और मजेदार वाटर एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा, इस रिसॉर्ट के क्लब सेक्शन आप कई किस्म के इंडोर गेम्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं। वीकेंड में यहां बहुत अधिक संख्या में लोग अपने परिवार के साथ मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें: ये हैं जुलाई महीने में घूमने की कुछ टॉप जगहें, अपनों के साथ मौज-मस्ती करने पहुंच जाएं
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,wwfwaterparkujjaincome
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।