गर्मी के मौसम में हीट को बीट करने के लिए सबसे पहले लोगों का ध्यान पानी के तरफ ही जाता है और सोचते हैं कि बारिश हो जाती तो मौसम ठंडा हो जाता है। वैसे आप क्या सोचते हैं? चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए मैं तो सबसे पहले रुख किसी बेहतरीन वाटर पार्क के तरफ ही करना चाहूंगा। खासकर जब समय वीकेंड का हो तो परिवार, दोस्तों या फिर पार्टनर के साथ ही जाना पसंद करूंगा। शायद, आप भी वीकेंड या अन्य दिनों में किसी अन्य जगह न जाकर वाटर पार्क ही जाना पसंद करें।
जी हां, सबसे साफ नगरी यानि इंदौर में ऐसे कई टॉप क्लास के वाटर पार्क्स हैं, जहां आप फैमली, दोस्तों या पार्टनर के साथ गर्मी से राहत पाने और मस्ती-धमाल करने के लिए जा सकते हैं। इस लेख में हम आपको इंदौर में मौजूद कुछ बेहतरीन वाटर पार्कों के बारे में बताने जा रहे हैं, तो आइए जानते हैं।
Crescent वाटर पार्क
भारत की सबसे साफ नगरी यानि इंदौर में मौजूद यह पार्क मध्य प्रदेश के सबसे बड़े और सबसे बेहतरीन पार्कों में से एक है। परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ मौज-मस्ती के साथ धमाल करने के लिए बेहतरीन वाटर पार्क है। इस पार्क में आप कोस्टर राइड्स, रेन डांस, डैशिंग कार्स आदि कई मजेदार चीजों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। इसके अलावा इस पार्क में अलग से बच्चों के लिए भी वाटर पार्क का निर्माण किया गया है। इस पार्क के अंदर स्थानीय भोजन का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।
- टिकट की कीमत- व्यस्क लोगों के लिए लगभग 500 रुपये और बच्चों के लिए लगभग 250 रुपये
- पत्ता-ग्राम जामनिया, इंदौर-452016
- समय-सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक
मयंक ब्लू वाटर पार्क
मयंक ब्लू वाटर पार्क सिर्फ इंदौर ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश का भी सबसे पुराना वाटर पार्क माना जाता है। इस पार्क में सिर्फ देशी ही नहीं बल्कि विदेशी सैलानी भी मस्ती और धमाल करने के लिए आते हैं। यहां सबसे फेमस डांस फ्लोर है जहां आप भी मस्ती करने के लिए जा सकते हैं। यह वाटर पार्क वर्ल्ड क्लास की सुविधा के लिए भी जाना जाता है। इस पार्क में स्लाइडर और पूल पार्टी भी सबसे फेमस है। यहां परिवार के साथ मस्ती करने का एक अलग ही मज़ा है।(भारत के इन टॉप वाटर पार्क्स)
- टिकट की कीमत- व्यस्क लोगों के लिए लगभग 600 रुपये और बच्चों के लिए लगभग 250 रुपये
- पत्ता-बंगाली स्क्वायर, बाईपास रोड, इंदौर-452016
- समय-सुबह 10:00 से शाम 7:00 बजे तक
Nakhrali Dhani वाटर पार्क
लगभग 12 एकड़ से भी अधिक एरिया में फैला यह पार्क इंदौर का सबसे बड़ा पार्क माना जाता है। इस पार्क में एक से एक बेहतरीन रोमांचक राइड्स का लुत्फ़ उठा सकते हैं। बेहतरीन राइड्स के साथ-साथ आप पपेट शो, रेन डांस, वाटर स्लाइड आदि बेहतरीन गतिविधियों का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। इसके अलावा इस पार्क में स्नो पार्क भी मौजूद है। कहा जाता है कि इस पार्क के आसपास स्थानीय संस्कृति का आपको बेहतरीन अनुभव देखने को मिल जाएगा।
- टिकट की कीमत- व्यस्क लोगों के लिए लगभग 500 रुपये और बच्चों के लिए लगभग 350 रुपये
- पत्ता-विजय नगर, इंदौर-452011
- समय-सुबह 10:00 से शाम 7:00 बजे तक
शैल सिटी वाटर पार्क
आपको बता दें कि शैल सिटी वाटर पार्क को इंदौर का पहला जल थीम पार्क कहा जाता है। इस पार्क का निर्माण 90 के दशक के आसपास किया गया था, जो आज भी इंदौर के सबसे पसंदीदा वाटर पार्कों में से एक माना जाता है। यहां एक से एक बेहतरीन वाटर राइड्स मौजूद है। बच्चों के लिए अलग से भी राइड्स मौजूद है। यहां हर रोज अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है जो पानी पर आधारित हो।
- टिकट की कीमत- व्यस्क लोगों के लिए लगभग 500 रुपये और बच्चों के लिए लगभग 200 रुपये
- पत्ता-खंडवा रोड, इंदौर-452020
- समय-10:00 से शाम 8:00 बजे तक
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@upload.wikimedia.org,www.cityfortal.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों