Best water parks in gwalior: ग्वालियर मध्य प्रदेश का एक चर्चित शहर होने के साथ-साथ एक खूबसूरत पर्यटन स्थल भी है। इस शहर में स्थित ग्वालियर फोर्ट को देखने के लिए हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटकपहुंचते हैं।
देश के अन्य हिस्सों की तरह ग्वालियर शहर में भी भीषण गर्मी पड़ती है। अप्रैल से लेकर जुलाई तक यहां का तापमान सातवें आसमान पर रहता है। इस शहर में बढ़ते तापमान से लोग इस कदर परेशान होने लगते हैं कि लोग वाटर पार्क में भगाने लगते हैं ताकि थोड़े समय के लिए गर्मी से राहत मिल सकें।
इस आर्टिकल में हम आपको ग्वालियर में स्थित कुछ ऐसे वाटर पार्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप बहुत कम पैसे में हीट को बीट कर सकते हैं।
स्पलैश द सन सिटी वॉटर पार्क (Splash The Sun City Water Park)
ग्वालियर शहर में स्थित सबसे फेमस और चर्चित वाटर पार्क का नाम लिया जाता है, तो सबसे पहले स्पलैश द सन सिटी वॉटर पार्क जाता है। यह खूबसूरत वाटर पार्क करीब 15 एकड़ में फैला हुआ है।
अप्रैल से लेकर जुलाई तक पड़ने वाली गर्मी में हर दिन हजारों लोग मस्ती और धमाल करने इस वाटर पार्क में पहुंचते हैं। स्पलैश सिटी वॉटर पार्क में आप वाटर स्लाइड, राइड्स, रोलर कोस्टर, एक्वा डांसिंग और रेन डांस फ्लोर जैसी मजेदार गतिवधियों को एन्जॉय कर सकते हैं। आपको बता दें कि यहां हर उम्र के लोग हीट को बीट करने के लिए पहुंचते हैं।
- टिकट का मूल्य- व्यस्क लोगों के लिए 400 रुपये प्रति व्यक्ति और बच्चों के लिए 300 रुपये।
- समय-सुबह 11 बजे से लेकर 6 बजे तक।
- पता-रेस कोर्स रोड, मेला ग्राउंड, ग्वालियर।
ओल्ड वर्ल्ड वाटर पार्क (Old World Water Park)
आपको नाम से भी मालूम चल चुका होगा कि यह ग्वालियर शहर का काफी पूरा वाटर पार्क है। करीब 20 एकड़ में फैले इस वाटर पार्क में काफी कम खर्च में मस्ती और धमाल कर सकते हैं।
ओल्ड वर्ल्ड वाटर पार्क जिस तरह फेमस है, ठीक उसी तरह मजेदार गतिविधियों के लिए भी जाना जाता है। वीकेंड में यहां कुछ अधिक संख्या में लोग मस्ती करने पहुंचते हैं। ओल्ड वर्ल्ड वाटर पार्क में आप रेन डांस, डांस फ्लोर, वेब जोन, वॉटर फॉल डांस, पूल डांस और रोलर कोस्टर की सवारी भी कर सकते हैं। यहां बच्चों के लिए अलग से पार्क का निर्माण किया गया है। किसी फंक्शन के लिए आप इस पार्क को बुक भी कर सकते हैं।
- टिकट का मूल्य- व्यस्क लोगों के लिए 500 रुपये प्रति व्यक्ति और बच्चों के लिए 300 रुपये।
- समय-सुबह 10 बजे से लेकर 6 बजे तक।
- पता-हुरावली लिंक रोड, ग्वालियर।
वाटर टैंक पार्क (Water tank park)
ग्वालियर और ग्वालियर के आसपास स्थित सबसे चर्चित और लोकप्रिय वाटर पार्क का नाम लिया जाता है, तो वाटर टैंक पार्क का नाम जरूर शामिल रहता है। सामान्य दिनों के मुकाबले यहां वीकेंड में कुछ अधिक संख्या में पर्यटक मस्ती और धमाल करने पहुंचते हैं।(भारत के टॉप वाटर पार्क)
वाटर टैंक पार्क में आप वाटर स्लाइड, राइड्स, रेन डांस, डांस फ्लोर, वेब जोन, वॉटर फॉल डांस, रोलर कोस्टर और एक्वा डांसिंग कर सकते हैं। इस वाटर पार्क के अंदर स्थित फूड स्टॉल में आप स्थानीय भोजन से लेकर चाइनीज और कोरियन आदि विदेशी व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं। आप पुल पार्टी के लिए इस वाटर पार्क को बुक भी कर सकते हैं।
- टिकट का मूल्य- व्यस्क लोगों के लिए 400 रुपये प्रति व्यक्ति और बच्चों के लिए 300 रुपये।
- समय-सुबह 10 बजे से लेकर 6 बजे तक।
- पता-न्यू कॉलोनी, बिरला नगर, ग्वालियर
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों