एबॉट माउंट नहीं गए तो फिर उत्तराखंड आपका घूमना है बेकार

उत्तराखंड में घूमने के लिए नैनीताल, मसूरी या रानीखेत जगहों को बेस्ट माना जाता है, लेकिन हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद एबॉट माउंट भी किसी विदेशी जगह से कम नहीं है।

best places to visit in abbott mount uttarakhan

Abbott Mount Uttarakhand: उत्तराखंड देश का एक ऐसा राज्य है जहां घूमने के लिए हर मौसम में लाखों देशी और विदेशी सैलानी पहुंचते रहते हैं। उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद ऐसी कई जगहें हैं, जहां कई बार घूमने के बाद भी मन को तृप्ति नहीं मिलती है। इसलिए कई सैलानी एक ही जगह पर दो से तीन बार भी घूमने के लिए पहुंच जाते हैं।

मसूरी, नैनीताल, अल्मोड़ा, रानीखेत या ऋषिकेश आप कई बार घूमने गए होंगे, लेकिन अगर आपसे पूछा जाए कि क्या उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद एबॉट माउन्ट के बारे में जानते हैं या कभी घूमने गए हैं?

इस आर्टिकल में हम आपको एबॉट माउंट के आसपास मौजूद कुछ ऐसी हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी एक बार जरूर घूमने जाना चाहेंगे। आइए जानते हैं।

एबॉट माउंट कहां है?

where isabbott mount

एबॉट माउंट में मौजूद कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में जानने से पहले यह जान लेते हैं कि यह उत्तराखंड के किस हिस्से में मौजूद है। एबॉट माउंट उत्तराखंड के चंपावत जिले का एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है।

एबॉट माउंट उत्तराखंड के लोहाघाट से लगभग 8 किमी की दूरी पर स्थित है। समुद्र तल से 7 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद एबॉट माउंट के बारे में कहा जाता है कि अंग्रेजों से बसाया था। इस स्थान का नाम अंग्रेजी व्यवसायी जॉन हेरोल्ड एबॉट के नाम पर रखा गया है।

इसे भी पढ़ें:अगस्त में पार्टनर संग इन रोमांटिक जगहों पर आप भी घूमने का प्लान बनाएं


एबॉट माउंट क्यों प्रसिद्ध है?

abbott mount uttarakhand

एबॉट माउन्ट हिमालय की गोद में मौजूद एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक स्थान है। उत्तराखंड की सबसे लंबी, उंची और चौड़ी पर्वत श्रृंखलाओं के बीच में मौजूद होने के चलते देशी और विदेशी पर्यटकों के बीच काफी फेमस माना जाता है। घने जंगलों के बीच में मौजूद एबॉट माउंट में एक से एक बेहतरीन यूरोपीय अंदाज में निर्मित बंगला भी मौजूद हैं।(मसूरी के अलावा एक्सप्लोर करें ये जगहें)

एबॉट माउन्ट में घूमने की जगहें

top places to visit inabbott mount

  • लोहाघाट- एबॉट माउन्ट के आसपास घूमने की बात होती है तो सबसे पहले लोहाघाट का नाम जरूर शामिल रहता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों, खूबसूरत देवदार के पेड़ और मनमोहक झीलों के बीच में मौजूद लोहाघाट घूमने के लिए एक बेस्ट स्थान है। नेचर लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। आपको बता दें कि एबॉट माउंट से लोहाघाट 7 किमी की दूरी पर मौजूद है।
  • एबॉट माउंट चर्च- एबॉट माउंट की हसीन वादियों में मौजूद एबॉट माउंट चर्च भी घूमने के लिए एक बेस्ट स्थान है। समुद्र तल से लगभग 6 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद इस चर्च तक पहुंचने के लिए ट्रैकिंग भी सकते हैं। कहा जाता है कि इस खूबसूरत चर्च का निर्माण 1942 में किया गया था।(नैनीताल में घूमने की जगहें)
  • चिनेश्वर वॉटरफॉल- चिनेश्वर वॉटरफॉल एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक वॉटरफॉल है। इस वॉटरफॉल को कुमाऊं क्षेत्र का छिपा हुआ खजाना माना जाता है। मानसून में चिनेश्वर वॉटरफॉल की खूबसूरती चरम पर होती है।

कहा जाता है कि एबॉट माउंट से त्रिशूल, मैक्ट्रोली, नंदकोट, नंदघोंती और नंददेवी की चोटियों की खूबसूरती को भी देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:चंडीगढ़ से सिर्फ 3 घंटे की ड्राइव पर मौजूद हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन्स

एबॉट माउंट कैसे पहुंचें?

how to reachabbott mount

एबॉट माउंट पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले नैनीताल पहुंचना होगा, क्योंकि यह नैनीताल से काफी करीब है। नैनीताल से बस या लोकल टैक्सी लेकर एबॉट माउन्ट की हसीन वादियों में पहुंच सकते हैं। आपको बता दें कि एबॉट माउन्ट नैनीताल से 152 किमी की दूरी पर मौजूद है।

दिल्ली, चंडीगढ़, हल्द्वानी, ऋषिकेश अल्मोड़ा, हरिद्वार आदि शहरों से बस लेकर लेकर नैनीताल पहुंच सकते हैं। नैनीताल के सबसे पास में काठगोदाम रेलवे स्टेशन है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@insta)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP