Abbott Mount Uttarakhand: उत्तराखंड देश का एक ऐसा राज्य है जहां घूमने के लिए हर मौसम में लाखों देशी और विदेशी सैलानी पहुंचते रहते हैं। उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद ऐसी कई जगहें हैं, जहां कई बार घूमने के बाद भी मन को तृप्ति नहीं मिलती है। इसलिए कई सैलानी एक ही जगह पर दो से तीन बार भी घूमने के लिए पहुंच जाते हैं।
मसूरी, नैनीताल, अल्मोड़ा, रानीखेत या ऋषिकेश आप कई बार घूमने गए होंगे, लेकिन अगर आपसे पूछा जाए कि क्या उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद एबॉट माउन्ट के बारे में जानते हैं या कभी घूमने गए हैं?
इस आर्टिकल में हम आपको एबॉट माउंट के आसपास मौजूद कुछ ऐसी हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी एक बार जरूर घूमने जाना चाहेंगे। आइए जानते हैं।
एबॉट माउंट में मौजूद कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में जानने से पहले यह जान लेते हैं कि यह उत्तराखंड के किस हिस्से में मौजूद है। एबॉट माउंट उत्तराखंड के चंपावत जिले का एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है।
एबॉट माउंट उत्तराखंड के लोहाघाट से लगभग 8 किमी की दूरी पर स्थित है। समुद्र तल से 7 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद एबॉट माउंट के बारे में कहा जाता है कि अंग्रेजों से बसाया था। इस स्थान का नाम अंग्रेजी व्यवसायी जॉन हेरोल्ड एबॉट के नाम पर रखा गया है।
इसे भी पढ़ें: अगस्त में पार्टनर संग इन रोमांटिक जगहों पर आप भी घूमने का प्लान बनाएं
एबॉट माउन्ट हिमालय की गोद में मौजूद एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक स्थान है। उत्तराखंड की सबसे लंबी, उंची और चौड़ी पर्वत श्रृंखलाओं के बीच में मौजूद होने के चलते देशी और विदेशी पर्यटकों के बीच काफी फेमस माना जाता है। घने जंगलों के बीच में मौजूद एबॉट माउंट में एक से एक बेहतरीन यूरोपीय अंदाज में निर्मित बंगला भी मौजूद हैं। (मसूरी के अलावा एक्सप्लोर करें ये जगहें)
कहा जाता है कि एबॉट माउंट से त्रिशूल, मैक्ट्रोली, नंदकोट, नंदघोंती और नंददेवी की चोटियों की खूबसूरती को भी देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ से सिर्फ 3 घंटे की ड्राइव पर मौजूद हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन्स
एबॉट माउंट पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले नैनीताल पहुंचना होगा, क्योंकि यह नैनीताल से काफी करीब है। नैनीताल से बस या लोकल टैक्सी लेकर एबॉट माउन्ट की हसीन वादियों में पहुंच सकते हैं। आपको बता दें कि एबॉट माउन्ट नैनीताल से 152 किमी की दूरी पर मौजूद है।
दिल्ली, चंडीगढ़, हल्द्वानी, ऋषिकेश अल्मोड़ा, हरिद्वार आदि शहरों से बस लेकर लेकर नैनीताल पहुंच सकते हैं। नैनीताल के सबसे पास में काठगोदाम रेलवे स्टेशन है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@insta)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।