herzindagi
places to do pre wedding photo shoot in jaipur rajasthan hindi

प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाने के लिए जयपुर की ये जगहें हैं बेस्ट

जयपुर में मौजूद किले पूरी दुनिया में बहुत मशहूर हैं और यहां कि खूबसूरती को आप और हम अपनी शादी से पहले होने वाले प्री-वेडिंग फोटोशूट में कैद कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-05-18, 19:13 IST

अपनी यादों को कैद करने के लिए हम अक्सर तस्वीरें खींचना और खींचवाना काफी पसंद करते हैं। वहीं अब शादी के फोटोशूट के अलावा अब प्री-वेडिंग फोटोशूट, पोस्ट वेडिंग शूट, मैटरनिटी शूट जैसे कई अलग-अलग फोटो और वीडियो शूट करने हम पसंद करते हैं ताकि कुछ साल बाद जब हम इनको देखे तो हमें वही खूबसूरत पल याद आए। 

इन सब में सबसे ज्यादा प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाना कपल काफी पसंद करते हैं। इसके लिए वे अक्सर खूबसूरत जगहों की तलाश भी करते हैं। बता दें कि प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाने के लिए जयपुर से बेहतर जगह शायद ही कोई होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां आपको कई रियल लोकेशन देखने को मिलेंगी जो काफी पुरानी हैं और देखने में काफी रॉयल नजर आती हैं। तो आइये जानते हैं कौन-कौन सी हैं वो जगहें और जानेंगी उनसे जुड़ी कुछ बातें जो आएंगी आपके काम।

हवा महल 

hawa mahal

हवा महल जयपुर में काफी मशहूर है। महल के बाहर के व्यू को आप अपने फोटोशूट में शामिल कर सकते हैं। वहीं बेस्ट एंगल के लिए आप महल के ठीक सामने मौजूद कैफ़े से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर सकती हैं। बता दें कि कैफ़े के जरिये शूट करने के लिए आपको करीब 500 रुपये से 2000 रुपये के बीच में चार्ज करना पड़ेगा। वहीं यहां शूट करने के लिए आप शाम को ही आए ताकि यहां लगी लाइट्स की मदद से आप खूबसूरत व्यू पा सकें। 

 इसे भी पढ़ें :  दिल्ली के पास 5 खूबसूरत रिसॉर्ट में 2000 से कम में मनाएं छुट्टियां

जल महल 

jal mahal

जल महल के पास मौजूद जगह यहां शूट करने के लिए बेस्ट रहेगी। वहीं यहां फोटोशूट कराने का सही समय सुबह 5 से 7 के बीच है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह रोड के बराबर में ही है और समय के साथ-साथ ट्रैफिक भी बढ़ता जाता है। आपको यहां काफी सारे कबूतर भी मिल जाएंगे जो आपके प्री-वेडिंग फोटोशूट के व्यू में चार चांद लगाने में मदद करेंगे। 

पत्रिका गेट 

patrika gate

जयपुर की खूबसूरती का एक हिस्सा यहां मौजूद पत्रिका गेट ही है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस गेट पर बने डिजाइन बेहद बारीक हैं और आपको यहां हर तरह का रंग देखने को मिल जाएगा। यहां शूट कराने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई भी चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा। केवल कोशिश करें कि आप यहां सुबह जल्दी आए ताकि भीड़-भाड़ से बच सकें और प्री-वेडिंग फोटोशूट करा सकें।

एल्बर्ट हॉल म्यूजियम 

elbert hall museum

जयपुर में स्थित यह म्यूजियम काफी बड़ा है और आपको यहां शूट करवाने के लिए काफी साड़ी जगहें मिल जाएंगी। बता दें कि यहां की दीवारें काफी पुरानी हैं जो आपके फोटोशूट को काफी खूबसूरत बनाने में आपकी मदद करेंगी। इस म्यूजियम में जाने के लिए आपको मात्र 40 रुपये देने होंगे। इसके अलावा इस म्यूजियम का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक और शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है।

  इसे भी पढ़ें :  रिजॉर्ट बुक करते वक्त लेंगी इन टिप्स की मदद तो कम होगा खर्च

आमेर किला 

amer fort

जयपुर में मौजूद इस किले में आपको न जाने कितनी ही जगहें मिल और एंगल शूट करवाने के लिए आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि इस किले के अन्दर कुल 3 किले हैं जिनका नाम आमेर, अमीर और अजमेर हैं। वहीं यहां आपको विश्व की सबसे बड़ी तोप भी देखने को मिलेगी जो यहां न जाने कितने ही वर्षों से है। यह किला सुबह 8 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक खुला रहता है। साथ ही यहां की एंट्री फीस करीब 50 रुपये है। 

 

 

अगर आपको प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाने के लिए जयपुर की ये जगहें पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Jaipur Tourism, Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।