Independence Day: साल 1947 के बाद हर वर्ष 15 अगस्त को आजादी का दिन यानी स्वतंत्रता दिवस पूरे भारत में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह साल का वो दिन होता है जब भारतीय लोग शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपने पप्राणों की आहुति देने से पीछे नहीं हटे थे।
ऐसे में अगर आप इस साल आजादी का जश्न मनाने के लिए बेहतरीन जगहों की तलाश कर रहे हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस लेख में हम आपको भारत की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां 15 अगस्त का जश्न मनाने के लिए सबसे अधिक लोग पहुंचते हैं। आइए जानते हैं।
अगर आप कारगिल युद्ध में वीर गति प्राप्त होने वाले सैनिकों के स्मारकों को देखना चाहते हैं तो आपको इस बार कारगिल युद्ध स्मारक यानी लद्दाख ज़रूर पहुंचना चाहिए। यह वह स्थान है जहां एक बार घूमने के बाद आप खुद को भारतीय होने पर लाख गुणा गौरवान्वित महसूस करेंगे। हजार से भी अधिक की फीट पर मौजूद इस स्मारक के अंदर वीर गति प्राप्त सैनिकों का नाम स्मारक के अंदर एक बलुआ पत्थर पर लिखे गए हैं। 15 अगस्त को यहां हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें:15 August: आजादी का महोत्सव देखना है तो 15 अगस्त को भारत-पाक के इन बॉर्डर्स पर पहुंचें
कहा जाता है कि जब भारत को आजादी मिली थी तो देश के पहले प्रधानमंत्री ने लाल किले से भी भाषण दिया था। दिल्ली में स्थित यह ऐतिहासिक फोर्ट हर साल कई कहानियों का साक्षी बनता है। ऐसे में अगर आप 15 अगस्त को दिल्ली में घूमने का प्लान बना रहे हैं आप यहां जा सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली में इंडिया गेट, राज घाट और गांधी स्मृति आदि जगहों पर जा सकते हैं।
आजादी का जश्न मनाने के लिए पंजाब के अमृतसर शहर से कई अच्छी जगह नहीं हो सकती है। जी हां, यहां आप जलियांवाला बाग घूमने के लिए जा सकते हैं। जलियांवाला बाग वो स्थान है जहां 1919 में हजारों बेगुनाह लोगों पर गोलियां चलाई गई थी। अमृतसर में आप सिर्फ जलियांवाला बाग ही नहीं बल्कि विश्व प्रसिद्ध वाघा बॉर्डर भी घूमने के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा आप स्वर्ण मंदिर में भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:उत्तराखंड की यह अलौकिक जगह आज तक बची हुई है सैलानियों की नजर से
वाघा बॉर्डर तो आप एक बार नहीं बल्कि कई बार घूमने के लिए गए होंगे, लेकिन इस बार 15 अगस्त को आपको मुनाबाव बॉर्डर ज़रूर जाना चाहिए। आपको बता दें कि यह बॉर्डर राजस्थान के बाड़मेर में है। यहां आप परेड ही देख सकते हैं। इसके अलावा यह आप पाकिस्तान के मध्य चलने वाली रेल को भी देख सकते हैं। इसके अलावा आप राजस्थान में लोंगेवाला बॉर्डर भी घूमने का जा सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@devilonwheels,ladakh-tourism)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।