herzindagi
Jallianwala Bagh is sacred

आखिर क्यों जलियांवाला बाग को लेकर हो रहे हैं इतने विवाद

जलियांवाला बाग जितना ऐतिहासिक है उतना ही पवित्र भी माना जाता है, लेकिन हाल ही में इसे लेकर एक बड़ा विवाद शुरू हो गया है। 
Editorial
Updated:- 2021-09-02, 12:44 IST

जब भी जलियांवाला बाग का नाम सामने आता है हमेशा उन 1000 से ज्यादा भारतीयों की कुर्बानी याद आती है जो अंग्रेजी अफसर डायर के अत्याचार का शिकार हुए थे। 13 अप्रैल 1919 का वो दिन शायद ही कोई हिंदुस्तानी भूल पाए। बच्चे, बूढ़े, जवान, महिलाएं कोई भी इस अत्याचार से नहीं बच सका था और ना जाने कितने लोग उस दिन घायल भी हुए थे। इतिहास का ये काला दिन अपनी छाप छोड़ गया है अमृतसर के जलियांवाला बाग में।

ये सिर्फ एक जगह नहीं बल्कि हिंदुस्तानी आज़ादी की जंग का प्रतीक भी है। भारत में ऐसे बहुत कम स्थान बचे हैं जहां इस तरह से इतिहास की झलक देखने को मिलती है। पर इन दिनों जलियांवाला बाग किसी और कारण से ही चर्चा में है। इस ऐतिहासिक जगह को लेकर बहुत सारे विवाद हो रहे हैं और ये सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा ट्रेंड कर रहा है।

इस ऐतिहासिक जगह पर विवाद होने के बारे में सोचकर शायद आपको भी अजीब लग रहा हो, लेकिन ये सच है। आज इसी विवाद और जलियांवाला बाग के इतिहास के बारे में कुछ बातें करते हैं।

Jallianwala Bagh grand view

इसे जरूर पढ़ें- शहीद की बेटी ने बताया सैनिकों के परिवारों की कैसे की जा सकती है मदद

आखिर क्यों सवालों के घेरे में हैं जलियांवाला बाग?

अमृतसर शहर में मौजूद जलियांवाला बाग सालों पुराना है और इसमें लगातार रिपेयर और टच अप का काम चलता रहता है, लेकिन बाग की ओर ले जाने वाली पतली सी गली जिसके कारण इतने लोगों की हत्या हुई थी वो 100 सालों में भी बदली नहीं गई थी। इसी गली से जनरल डायर के सैनिकों ने एंट्री की थी और यही गली जलियांवाला बाग की हैवानियत की निशानी थी जो अभी बदल दी गई है। इस गली में रिनोवेशन का काम करके वहां पुतले लगाए गए हैं और पुरानी झलक को पूरी तरह से बदल दिया गया है।

renovation Jallianwala Bagh

इसका फ्लोर काफी शाइनी बना दिया गया है और साथ ही साथ पंछी और अन्य कारीगरी इस जगह पर लगा दी गई है। अगर आप इस गली की पहले और अब की तस्वीरें देखें तो पाएंगे कि इनमें कितना अंतर है।

Jallianwala Bagh controversy

सोशल मीडिया पर चल रहा है विवाद-

सोशल मीडिया पर एक और विवाद चल रहा है कि पुराने इतिहास को बदल कर उसे सिर्फ टूरिस्ट प्लेस के तौर पर बना दिया गया है। जिस जगह पर इतनी बड़ी घटना हुई थी वहां पर इस तरह से इतिहास के साथ छेड़छाड़ करना और उसे ब्यूटिफाई करना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के ट्वीट्स किए जा रहे हैं-

More For You

लोग पहले और बाद की तस्वीरों को शेयर कर सरकार के इस फैसले को सही नहीं कर रहे हैं-

जलियांवाला बाग मेमोरियल में पहले भी कई बार रिनोवेशन हो चुका है, लेकिन इस तरह से नहीं।

इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का कहना है कि उन्हें इसमें कोई समस्या नज़र नहीं आ रही है और इसे शहीदों की बेइज्जती कहना गलत होगा।

इन रिनोवेशन में लेजर शो भी जोड़ा गया है जो इसे पूरी तरह से टूरिस्ट स्थल बनाने की ओर इशारा करता है। वैसे इसे लेकर विवाद गहराता जा रहा है और अभी पंजाब सरकार से इसे लेकर सवाल-जवाब किए जा रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें- अमृतसर जा रही हैं तो गोल्‍डन टेंपल और छोले भटूरे के अलावा इन 7 चीजों का लें मजा

हालांकि, राहुल गांधी का ट्वीट इसे लेकर एक अलग ही कहानी कह रहा है।

दरअसल, इस नए जलियांवाला बाग को नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित किया जाना है। ऐसे में इसपर राजनीति भी चलती आ रही है और जलियांवाला बाग इन्हीं सब कारणों से चर्चा में है।

ये देखकर थोड़ा अजीब लगता है कि आखिर कैसे इस ऐतिहासिक जगह को लेकर विवाद गहरा रहे हैं। आपकी इस मामले में क्या राय है ये हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।