2024 बस आने को है और हम सभी ने अभी से इसकी तैयारी करनी शुरू कर दी है। नया साल आते ही हम सभी नए-नए रिजॉल्यूशन लेते हैं, अपनों को नए साल की बधाइयां देते हैं और जमकर पार्टी करते हैं।
यह साल का एक ऐसा वक्त होता है जब हम अपने दोस्तों के साथ आउटिंग पर निकल जाते हैं और दिल खोलकर नए साल का जश्न मनाते हैं।
अगर आप भी इस बार ऐसी ही कुछ प्लानिंग कर रहे हैं तो ऐसे में साउथ इंडिया में घूमना आपके लिए अच्छा विचार हो सकता है।
साउथ इंडिया में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए आप बीच पार्टीज से लेकर कल्चरल इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं। साउथ इंडिया में ऐसे कई प्लेसेस हैं, जो दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन साबित हो सकते हैं।
तो चलिए आज इस लेख में हम आपको साउथ इंडिया की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां पर आप दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मना सकते हैं-
चेन्नई (Chennai)
साउथ इंडिया में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए चेन्नई एक बेहतरीन डेस्टिनेशन साबित हो सकता है। यहां पर नए साल पर कई पार्टियां होती हैं। खासतौर से, शाम के समय मरीना बीच पर हजारों लोग इकट्ठा होते हैं।
आधी रात के समय यहां पर होने वाली आतिशबाजी समुद्र के किनारे को रोशन करती है। नए साल पर आप यहां के नाइट क्लबों में दोस्तों के साथ जा सकते हैं और जमकर पार्टी कर सकते हैं।(भारत के बेस्ट खूबसूरत डेस्टिनेशन)
गोवा (Goa)
जब साउथ इंडिया में न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेशन की बात हो और गोवा का नाम ना लिया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। नए साल पर यहां का नजारा बस देखने लायक होता है। इस दौरान यहां पर बीच पार्टीज भी होती हैं। आप बागा बीच, अंजुना बीच और कैलंगुट बीच जैसे बीचेस पर दोस्तों के साथ मस्ती कर सकते हैं।
इतना ही नहीं, कई बीच क्लब और रिसॉर्ट नए साल पर कुछ खास इवेंट्स आदि करवाते हैं। अगर आप चाहें तो अपने दोस्तों के साथ इसका हिस्सा भी बन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- IRCTC लेकर आया है खास ऑफर, गर्लफ्रेंड के साथ बनाएं यहां घूमने का प्लान
कोच्चि (Kochi)
कोच्चि में नया साल सबसे अलग और भव्य तरीके से मनाया जाता है। कोचीन कार्निवल नए साल की शाम का मुख्य आकर्षण है, जिसमें हजारों लोग शामिल होते हैं। वे अत्यधिक उत्साह और जोश के साथ कार्निवल में भाग लेते हैं। (चार चांद लगाती है यह अनसुनी जगह, जल्दी पहुंचें)
कोचीन कार्निवल में म्यूजिक से लेकर डांस, फूड फेस्टिवल, कल्चरल शो, बाइक और साइकिल रेस, रैलियां, बीच फुटबॉल, आर्ट और गेम्स आदि का आयोजन किया जाता है। ऐसे में आप भी इस साल दोस्तों के साथ कोच्चि जाएं और नए साल को बेहद ही खास अंदाज में सेलिब्रेट करें।
इसे भी पढ़ें-बेहद खूबसूरत है ओडिशा की यह अनसुनी जगह, आप भी पहुंचें
कर्नाटक (karnataka)
कर्नाटक के बेंगलुरू में आप दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन की प्लानिंग कर सकते हैं। दरअसल,, यहां पर कई पब, क्लब और लाउंज आदि मौजूद हैं।
एमजी रोड, ब्रिगेड रोड और यूबी सिटी में नए साल की पार्टियों का आयोजन किया जाता है। इतना ही नहीं, कई महंगे होटल और रिसॉर्ट भी नए साल के अवसर पर कुछ खास इवेंट आर्गेनाइज करते हैं। ऐसे में आप अपने दोस्तों के साथ उन इवेंट्स का हिस्सा बन सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों