IRCTC लेकर आया है खास ऑफर, गर्लफ्रेंड के साथ बनाएं यहां घूमने का प्लान

ठंड के मौसम में कहां घूमने जाएं यह समझ नहीं आ रहा है, तो आज का आर्टिकल आपके काम आएगा।

 
odisha tour packages irctc

भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए कई तरह के ऑफर लाता रहता है। सर्दियों का मौसम घूमने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। कपल्स इस मौसम में घूमने का प्लान जरूर बनाते हैं। लेकिन हर साल कहां घूमने जाएं, यह समझ नहीं आता।

अगर आप भी किसी खास जगह अपने पार्टनर के साथ समय बिताना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा।

भारतीय रेलवे द्वारा लाए गए इस टूर पैकेज में आप बिना किसी मेहनत के घूम सकते हैं। क्योंकि IRCTC के इस पैकेज में रहने, खाने, घूमने और टिकट जैसी सभी तैयारियां रेलवे की तरफ से ही होती है। ऐसे में आपको अपने पार्टनर के साथ अधिक समय बिताने का मौका मिलेगा।

कहां घूमने का मिलेगा मौका? (Winter Best Place For Couple)

odisha best place

इस पैकेज के जरिए आप ओडिशा की कई खूबसूरत जगहों की सैर कर पाएंगे। इस यात्रा में आप इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल और कोणार्क डांस फेस्टिवल में भी हिस्सा ले पाएंगे। साथ ही, पुरी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के दर्शन कर सकेंगे और भी कई खास चीजें इस टूर पैकेज में शामिल हैं।(भारत के बेस्ट खूबसूरत डेस्टिनेशन)

पैकेज का नाम (Irctc Tour Packages)

पुरी-कोणार्क-भुवनेश्वर x कोच्चि इस पैकेज का नाम है।

कितने दिन कर पाएंगे यात्रा(Odisha Tour Packages)

6 दिन और 5 रातें आपको ओडिशा में रहने का मौका मिलेगा। यानी आप एक हफ्ते तक ओडिशा में घूम पाएंगे।

इसे भी पढ़ें- Odisha Travel: बेहद खूबसूरत है ओडिशा की यह अनसुनी जगह, आप भी पहुंचें

कब कर पाएंगे ट्रैवल

temples in odisha

पैकेज की शुरूआत 30 नवंबर 2023 से शुरू हो रही है।

यात्रा कैसे होगी

यह यात्रा ट्रेन नहीं बल्कि फ्लाइट के जरिए होगी। इसलिए अगर आप आज से पहले फ्लाइट में नहीं बैठें है, तो आपके पास शानदार मौका है। इस यात्रा में सुविधाएं मिलेंगी यात्रा के लिए इकोनॉमी क्लास के फ्लाइट टिकट उपलब्ध होंगे

रहने और खाने की व्यवस्था

होटल, नाश्ता और रात का खाना इस पैकेज में मिलेगा। लंच आपको खुद से अरेंज करना होगा। घूमने-फिरने के लिए वाहन की सुविधा भी पैकेज में शामिल होगी। इसलिए आपको शहर में अलग से कैब या बस से ट्रैवल करने की जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़ें-चार चांद लगाती है यह अनसुनी जगह, जल्दी पहुंचें

पैकेज की फीस

  • अकेले यात्रा कर रहे हैं तो आपको 64,150 रुपये चुकाने होंगे।
  • दो व्यक्तियों के एक साथ ट्रैवल करने पर प्रति व्यक्ति 49,950 रुपये शुल्क देना होगा।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर थोड़ा कम प्रति व्यक्ति 47,350 रुपये चुकाने होंगे।(ओडिशा के 5 ऑफबीट डेस्टिनेशन्स)
  • बच्चों के लिए अलग से टिकट फीस लगेगा। 5 से 11 साल के लिए बेड के साथ 40 हजार 250 रुपये देने होंगे
  • और बिना बेड के 39 हजार 100 रुपये देने होंगे।

IRCTC टूर पैकेज कैसे बुक करें (How To Book Irctc Tour Packages)

इस टूर पैकेज को आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर, जोनल ऑफिस के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik, Insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP