दिल्ली एनसीआर में इन जगहों पर उठाएं कार्टिंग का मजा

अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हुए कुछ एडवेंचर्स करना चाहती हैं तो ऐसे में आपन इन जगहों पर कार्टिंग का मजा उठा सकती हैं। 

 

best places for karting in delhi ncr

पूरे सप्ताह काम करके जब बहुत अधिक थकान महसूस होती है तो ऐसे में वीकेंड पर कुछ अच्छा व नया करने का मन करता है। अमूमन लोग एडवेंचर्स एक्टिविटी करने के लिए कहीं बाहर हॉलिडे प्लॉन करते हैं। लेकिन इसमें यकीनन काफी सारे पैसे यूं ही वेस्ट हो जाते हैं। ऐसे में आप अपने आसपास भी कुछ बेहतरीन एक्टिविटीज को एक्सप्लोर कर सकते हैं। मसलन, अगर आप हर वीकेंड ओटीटी पर मूवीज और वेब सीरीज देख-देखकर बोर हो चुके हैं और इस वीकेंड कुछ एडवेंचर्स करना चाहते हैं तो ऐसे में आप कार्टिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

अगर आप दिल्ली या एनसीआर में रहते हैं तो आपको यहां पर कई बेहतरीन प्लेस मिल जाएंगे, जहां पर कार्टिंग की जा सकती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको दिल्ली-एनसीआर की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां पर कार्टिंग करने का अपना एक अलग ही मजा है-

F9 गो कार्टिंग (F9 Go Karting)

F Go Karting

अगर आप कार्टिंग का एक नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो ऐसे में आप गुरुग्राम के F9 गो कार्टिंग पर जा सकते हैं। ग्रीन पार्क वाटिका के पास यहां पर कर्वी ट्रैक और स्पीडी कार्ट के साथ आपको कार्टिंग का एक अलग ही अनुभव मिलता है। यहां पर आप ना केवल दोस्तों के साथ कार्टिंग का मजा ले सकते हैं, बल्कि बर्थडे पार्टी व कॉरपोरेट पार्टी आदि भी आर्गेनाइज की जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली के आसपास स्थित इन हसीन झीलों के किनारे कब घूमने जा रहे हैं आप?

जुरासिक पार्क इन (Jurasik Park Inn)

Jurasik Park Inn

ओमैक्स सिटी के पास जी.टी. करनाल रोड पर यह एक बेहतरीन थीम पार्क है, जिसमें आप वाटर राइड्स से लेकर जिप लाइनिंग तक लगभग हर एक्टिविटी के मजा उठा सकती हैं। अगर आपने इस वीकेंड गो-कार्टिंग के साथ-साथ अन्य एडवेंचर्स एक्टिविटी करने का मन बनाया है तो ऐसे में आप जुरासिक पार्क इन जाने पर विचार करें। यहां पर आप अकेले ही नहीं, बल्कि फैमिली व दोस्तों के साथ भी जमकर मस्ती कर सकते हैं।(दिल्ली को मिला तिमारपुर झील का तोहफा)

कार्टोमेनिया (Kartomania)

Kartomania

कार्टोमेनिया गुड़गांव के सेक्टर 43 में स्थित एक रेस ट्रैक है, जिसे खुद एक नेशनल रेसर द्वारा चलाया जाता है। ट्रैक लगभग 350 मीटर लंबा है। कार्टोमेनिया में कार्टिंग करना इसलिए भी अच्छा ऑप्शन माना जाता है, क्योंकि उनके हर उम्र के लोगों के लिए कार्ट्स हैं। जूनियर कार्ट्स कम से कम 3.5 फीट लंबे बच्चों के लिए सही हैं, जबकि एडल्ट कार्ट बड़ों के लिए है, जो काफी फास्ट हैं और आसानी से मूवेबल हैं। ये ट्विन-सीटर कार्ट्स हैं, जिसमें एक साथ दो लोग आसानी से कार्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

वंडर स्पीडवे (Wonder Speedway)

वंडर स्पीडवे नोएडा में वर्ल्ड्स ऑफ वंडर एम्यूजमेंट पार्क के अंदर है। यह भारत का पहला पेशेवर टू-स्ट्रोक कार्टिंग ट्रैक है। यहां पर आपको तीन अलग-अलग ट्रैक ऑप्शन मिलेंगे, जहां पर आप कार्टिंग का मजा उठा सकते हैं। इतना ही नहीं, वंडर स्पीडवे में आप अपने ड्राइविंग स्किल्स को भी शॉर्प कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली के पास स्थित इस जगह पर आपको मिलेगा शिमला का एहसास

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Buddh International Circuit)

Buddh International Circuit

ग्रेटर नोएडा में स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट को मुख्य रूप से फॉर्मूला वन रेस को होस्ट करने के लिए जाना जाता है। लेकिन अगर आप यहां पर हैं तो आप वर्ल्ड क्लास कार्टिंग का मजा भी उठा सकते हैं। दरअसल, बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट कभी-कभी गो-कार्टिंग उत्साही लोगों के लिए अपना ट्रैक ओपन करता है।(इन हसीन फॉरेस्ट में कब घूमने जा रहे हैं आप?)

तो अब आप भी दिल्ली-एनसीआर की इन जगहों पर कार्टिंग का मजा उठाएं और एक अपने एक्सपीरियंस भी हमारे साथ शेयर करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP