herzindagi
microwave using tips

Microwave Using Hacks: आटा सॉफ्ट से लेकर लहसुन आसानी से छीलने में मदद करेगा माइक्रोवेव, पंकज भदौरिया से जानें गजब के हैक्स

Microwave Hacks: यदि आप भी अपने घर में रखें माइक्रोवेव का इस्तेमाल केवल खाना गर्म करने और कुछ चीजें बनाने के लिए ही करते हैं। तो आज हम शेफ पंकज भदौरिया से जानेंगे कि इसके इस्तेमाल से आप कैसे अपने किचन के बहुत से काम को आसान कर सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-11-21, 11:06 IST

आजकल के मॉडर्न समय में अधिकतर हर घर में माइक्रोवेव होता ही है, लेकिन हम उसका इस्तेमाल ज्यादातर खाना गर्म करने, आलू, पापड़ भूनने, राइस आदि बनाने के लिए ही करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा भी आपका माइक्रोवेव रोजाना के बहुत से काम को आसान कर सकता है। आइए जान लेते हैं शेफ पंकज भदौरिया के कुछ गजब के हैक्स। जिनको आप एक बार जरूर ट्राई करके देखें। 

इन कामों को आसान करेगा माइक्रोवेव 

oven

  • बचा हुआ आटा फ्रिज में रखने के बाद टाइट हो जाता है। ऐसे में आप इसको रिफ्रेश यानि मुलायम करने के लिए इसको 30 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में रख दें।
  • नींबू यदि सूख गया है या टाइट है तो आप 30 सेकंड को माइक्रोवेव में रखें। इसके बाद इसमें से आसानी से रस निकल आएगा।
  • किचन में काम करते हुए अक्सर महिलाओं को लहसुन का छिलका उतारते हुए काफी दिक्कत होती है। ऐसे में आप एक पॉलीथिन में लहसुन की कलियां 30 सेकंड के लिए लपेटकर रख दें। छिलके आसानी से उतरने लगेंगे।
  • सूखी हुई ब्रेड को भी आप एकदम माइक्रोवेव में रखकर सॉफ्ट बना सकती हैं। इसके लिए बस आपको ब्रेड के ऊपर थोडा पानी छिड़क कर कुछ सेकंड के लिए रखना है।
  • आप आलू या चुकंदर के पतले पतले स्लाइस काटकर उसको माइक्रोवेव करके इंस्टेंट चिप्स बना सकती हैं।
  • सर्दियों में ताजी मेथी को सुखाने के लिए भी आप माइक्रोवेव की मदद ले सकती हैं। मेथी की पत्तियां तोड़कर इसको आप मिनटों में सुखा सकती हैं।

ये भी पढ़ें : माइक्रोवेव में बना सकते हैं इंस्टेंट मग पास्ता, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स

माइक्रोवेव के ज्यादा इस्तेमाल के नुकसान

mircrowave

जहां एक और माइक्रोवेव हमें कई कामों को आसान करने में मदद करता है। वहीं दूसरी ओर इसके ज्यादा इस्तेमाल से हमारे शरीर को कई तरह के नुकसान भी होने लगते हैं। इससे पाचन सम्बंधी समस्याएं, उम्र से पहले चेहरे पर झुर्रियां, याददाश्त में कमी जैसी परेशानियां हो सकती हैं।

  • माइक्रोवेव का इस्तेमाल करते समय बरतें ये सावधानियां
  • माइक्रोवेव का इस्तेमाल करते समय हमें कई सावधानियां भी बरतने की जरूरत होती है -
  • माइक्रोवेव में हमेशा कांच और माइक्रोवेव सेफ बर्तनों का ही यूज करें। कभी भी इसमें आप एलुमिनियम और स्टील के बर्तन न रखें।
  • खाना बनने या गर्म करने के बाद जब भी माइक्रोवेव से इसे निकालें तो हैंड ग्लव्स का यूज करें। अन्यथा, आपके हाथ स्टीम से जल सकते हैं।
  • इसमें पानी या चाय जैसे लिक्विड चीजों को ज्यादा देर तक गर्म न रखें। ज्यादा देर तक रखे रहने से वो बर्तन के बाहर निकलने लगेगी। 

ये भी पढ़ें : क्या आपको जानना है की Best Microwave In India कौन से हैं ? तो इन ऑप्शन को देख लीजिये

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।