herzindagi
must have kitchen appliances for beginners

बेस्ट किचन अप्लाइंसेस बिगिनर्स के काम को बना देंगे आसान

अगर आपने किचने में अभी-अभी काम करना शुरू किया है, तो आपको ऐसे अप्लाइंसेस लेने चाहिए जो आपके काम को बहुत आसान बना देंगे।
Editorial
Updated:- 2022-01-13, 13:36 IST

साल 2020 से हम लोगों की आधी जिंदगी किचन में ही गुजरने लगी है। ऑफिस की प्रेजेंटेशन भी किचन में खाना बनाते हुए होने लगी है। अब जिन्हें पहले से खाना बनाना आता है, उनके लिए फिर भी ठीक है, लेकिन बिगिनर्स के लिए यह रॉकेट साइंस है।

अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्होंने अभी कुछ समय से किचन में जाना शुरू किया है और जो कुकिंग की दुनिया में फ्रेशर हैं, उन्हें अपनी शुरुआत अच्छे और रिलायबल अप्लाइंसेस से करनी चाहिए। बिगिनर्स के किचन में ऐसे अप्लाइंसेस जरूर होने चाहिए जो उनका समय भी बचाएं और उनके काम को भी आसान बनाएं। ऐसे ही कुछ बेसिक और बेस्ट अप्लाइंसेस के बारे में आप भी जानें।

फूड प्रोसेसर

food processor kitchen appliances for beginners

अगर आप बिगिनर हैं तो जाहिर है कि आपको बहुत सी चीजें बनाना या सही ढंग से काटना नहीं आता होगा। ऐसे में अगर आपके पास फूड प्रोसेसर तो आपके कई सारे काम आसान हो जाते हैं। यह एक चीज आपकी चॉपिंग, स्लाइसिंग, ग्राइंडिंग, व्हिसकिंग और प्यूरी करने वाले कामों को आसान बना देगा। इसमें आप सॉस से लेकर मैरिनेड्स तक सब तैयार कर सकते हैं। आप इसमें रोटी के लिए आटा भी गूंथ सकते हैं और भी बिना अपने हाथों को ज्यादा तकलीफ दिए।

पॉट्स एंड पैन

pans kitchen appliances for beginners

अगर आप एक बिगिनर हैं, तो आपके किचन में बेसिक और एसेंशियल पैन और पॉट्स होने चाहिए। एक बड़ा नॉन-स्टिक पैन और पॉट आपके कई काम आसान करता है। एक सॉस पैन में आप सब्जियां बना सकते हैं, ऑमलेट्स, पराठा सब बना सकते हैं आपको इसके लिए तरह-तरह के पैन्स खरीदने की जरूर नहीं होगी। ऐसे ही गहरे तले वाले पैन्स में आप दाल आदि भी बना सकेंगे और कुकिंग बहुत आसान हो जाएगी।

माइक्रोवेव

kitchen appliances for beginners microwave

अगर आपको लगता है कि माइक्रोवेव आपके किचन के लिए खासतौर से बिगिनर्स के लिए जरूरी नहीं है, तो आप गलत है। माइक्रोवेव में न सिर्फ आप खाना गर्म कर सकते हैं, बल्कि बेकिंग और ग्रिलिंग से जुड़े कई काम कर सकते हैं। अब बार-बार खाना गर्म करने के झंझट में कौन फंसे, ऐसे में माइक्रोवेव में खाना गर्म करना आसान होता है। इसमें टाइमर सेटिंग्स होती हैं, जो इसे एफिशिएंय बनाती है।

इसे भी पढ़ें :कामकाजी महिलाओं के किचन में जरूर होने चाहिए ये स्मार्ट अप्लाइंसेस, काम बना देंगे आसान!

अच्छा चाकू

chef knife uses in kitchen

अब चाकुओं का सेट एक बिगिनर के लिए बहुत ज्यादा हो जाएगा। इसलिए हमारी सलाह है कि अगर आप कुकिंग करना सीख ही रहे हैं तो अपने किचन में एक शेफ नाइफ जरूर रखें ये आपके सब्जी और फल काटने के कई काम आसान बना देता है। आप इससे आराम से चॉप कर सकते हैं। यह एक वर्सेटाइल चाकू होता है। सब्जियों और फलों को डाइस करना हो या मीट को स्लाइट करना हो। लहसुन को काटना या स्मैश करके इस्तेमाल करना हो या फिर डेजर्ट के लिए नट्स को बारीक काटना हो, यह चाकू सारे काम करेगा।

इसे भी पढ़ें :मिलेनियल्स के कामों को आसान बना देंगे ये किचन अप्लाइंसेस

इलेक्ट्रिक कुकर

elecrtic cooker kitchen appliances for beginners

जब हम किचन में पहली-पहली बार काम करते हैं, तो कुछ चीजों के बारे में हम कम जानकारी होती है। जैसे दाल पकाने में कितना समय लगेगा या कुकर की सीटी को कब बंद करना चाहिए आदि। ऐसे में सबसे अच्छा है कि आप एक इलेक्ट्रिक कुकर को अपने किचन में शामिल करें। इस कुकर में आप कई चीजें बना सकेंगे और दूसरी अच्छी बात है कि इसमें टाइमर सेटिंग्स होती हैं, तो इसमें बस टाइम सेट करके आप रख दीजिए। खाना पकेगा और आपको पता चल जाएग।

तो अगर आपको कुकिंग शुरू करते हुए बस कुछ ही समय हुए हैं, तो इन जरूरी और बेस्ट अप्लाइंसेस को अपने किचना का हिस्सा बना लीजिए। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके काम आएगी। अगर यह लेखर पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit : freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।