herzindagi
anant radhika pre wedding food,

केसर पेड़ा से लेकर आम पन्ना तक, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग फंक्शन में दिखे तरह-तरह के स्नैक्स और स्वीट्स

अनंत अंबानी और राधिका के मर्चेंट की प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुकी है। देश-विदेश से गेस्ट भी पहुंच रहे हैं, ऐसे में उनके स्वागत में अंबानी परिवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-01, 13:08 IST

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्रीवेडिंग रस्म जामनगर गुजरात में आयोजित की गई है। प्री-वेडिंग फंक्शन में शरीक होने के लिए फॉरेन के कई बड़े सेलिब्रिटी और भारतीय सितारे पहुंच रहे हैं। अंबानी परिवार के छोटे लाडले की शादी में मार्क जुकरबर्ग से लेकर रिहाना तक कई फॉरेन सेलेब्स जामनगर पहुंच चुके हैं। अंबानी परिवार मेहमानों के स्वागत में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए एयरपोर्ट और वेडिंग वेन्यू में खास इंतजाम की हुई है। शादी में शामिल होने वाले सभी मेहमानों के स्वागत के लिए केसर पेड़ा और आम पन्ना तक, कई तरह के मिठाई और वेलकम ड्रिंक रखी गई है।  

इन मिठाइयों से किया जा रहा है मुंह मीठा

anant ambani wedding cost

अंबानी की शादी में केसरिया पेड़ा और मोनथाल जैसे कई स्वादिष्ट और लोकप्रिय मिठाई से मेहमानों का मुंह मीठा करवाया जा रहा है। राधिका-अनंत की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में फ्रेश आम पन्ना, ड्राई-फ्रूट सुखड़ी, चूरमा लड्डू, पिस्ता मिठाई, हलवासना, सुरती घारी और नींबू शिकंजी जैसे मिठाई और ड्रिंक शामिल हैं।

मीडिया गेस्ट के लिए भी खाने की खास व्यवस्था

anant ambani wedding food

अंबानी परिवार राधिका और अनंत की प्री वेडिंग में शामिल होने वाले देश-विदेश के मेहमानों के स्वागत, रहने की व्यवस्था और खान-पान का तो ध्यान रख ही रही है। साथ ही शादी में आए मीडिया और पैपराजी के खाने-पीने की व्यवस्था की है। अंबानी परिवार ने मीडिया और पैप्स को खाने के लिए समोसा, जलेबी, ढोकला, सेव, सैंडविच, सेब, जूस और पानी का पैक सर्व कर रही है।

इसे भी पढ़ें :Anant-Radhika Pre Wedding Live Updates: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में रंग जमाने के लिए रवाना हुए ये गेस्ट  

इंदौरी भोजन का मिलेगा स्वाद

anant ambani wedding food speciality

वैसे तो अंबानी गुजराती खाने के फैंस हैं, लेकिन उन्हें स्ट्रीट फूड खाने का भी बेहद शौक हैं। अंबानी परिवार बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए इंदौर से 65 शेफ बुलाए गए हैं। ये शेफ प्री वेडिंग फंक्शन में इंदौरी फूड तैयार करेंगे। खाने में इंदौरी फ्लेवर आए इसके लिए शेफ अपने साथ इंदौर की पारंपरिक मसाले भी साथ लाए हैं।

अनंत-राधिका प्री-वेडिंग फूड मेन्यू

anant ambani radhika merchant wedding food menu and updates

प्री-वेडिंग फंक्शन में आए मेहमानों की मेहमान नवाजी में कोई कसर न रहे इसलिए खास व्यवस्था की गई है। तीन दिन के इस सेलिब्रेशन में 12 से ज्यादा तरह के मील्स और 2500 से ज्यादा तरह के व्यंजन, ड्रिंक और मिठाई परोसे जाएंगे। खाने में परोसी गई कोई भी व्यंजन या मिठाई दोबारा रिपीट नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: अनंत और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फूड में आएगा इंदौरी स्वाद, 65 शेफ मिलकर बनाएंगे 2500 तरह के व्यंजन

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram maheep kapoor, Screen shot

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।