अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्रीवेडिंग रस्म जामनगर गुजरात में आयोजित की गई है। प्री-वेडिंग फंक्शन में शरीक होने के लिए फॉरेन के कई बड़े सेलिब्रिटी और भारतीय सितारे पहुंच रहे हैं। अंबानी परिवार के छोटे लाडले की शादी में मार्क जुकरबर्ग से लेकर रिहाना तक कई फॉरेन सेलेब्स जामनगर पहुंच चुके हैं। अंबानी परिवार मेहमानों के स्वागत में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए एयरपोर्ट और वेडिंग वेन्यू में खास इंतजाम की हुई है। शादी में शामिल होने वाले सभी मेहमानों के स्वागत के लिए केसर पेड़ा और आम पन्ना तक, कई तरह के मिठाई और वेलकम ड्रिंक रखी गई है।
इन मिठाइयों से किया जा रहा है मुंह मीठा
अंबानी की शादी में केसरिया पेड़ा और मोनथाल जैसे कई स्वादिष्ट और लोकप्रिय मिठाई से मेहमानों का मुंह मीठा करवाया जा रहा है। राधिका-अनंत की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में फ्रेश आम पन्ना, ड्राई-फ्रूट सुखड़ी, चूरमा लड्डू, पिस्ता मिठाई, हलवासना, सुरती घारी और नींबू शिकंजी जैसे मिठाई और ड्रिंक शामिल हैं।
मीडिया गेस्ट के लिए भी खाने की खास व्यवस्था
अंबानी परिवार राधिका और अनंत की प्री वेडिंग में शामिल होने वाले देश-विदेश के मेहमानों के स्वागत, रहने की व्यवस्था और खान-पान का तो ध्यान रख ही रही है। साथ ही शादी में आए मीडिया और पैपराजी के खाने-पीने की व्यवस्था की है। अंबानी परिवार ने मीडिया और पैप्स को खाने के लिए समोसा, जलेबी, ढोकला, सेव, सैंडविच, सेब, जूस और पानी का पैक सर्व कर रही है।
इंदौरी भोजन का मिलेगा स्वाद
वैसे तो अंबानी गुजराती खाने के फैंस हैं, लेकिन उन्हें स्ट्रीट फूड खाने का भी बेहद शौक हैं। अंबानी परिवार बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए इंदौर से 65 शेफ बुलाए गए हैं। ये शेफ प्री वेडिंग फंक्शन में इंदौरी फूड तैयार करेंगे। खाने में इंदौरी फ्लेवर आए इसके लिए शेफ अपने साथ इंदौर की पारंपरिक मसाले भी साथ लाए हैं।
अनंत-राधिका प्री-वेडिंग फूड मेन्यू
प्री-वेडिंग फंक्शन में आए मेहमानों की मेहमान नवाजी में कोई कसर न रहे इसलिए खास व्यवस्था की गई है। तीन दिन के इस सेलिब्रेशन में 12 से ज्यादा तरह के मील्स और 2500 से ज्यादा तरह के व्यंजन, ड्रिंक और मिठाई परोसे जाएंगे। खाने में परोसी गई कोई भी व्यंजन या मिठाई दोबारा रिपीट नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें: अनंत और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फूड में आएगा इंदौरी स्वाद, 65 शेफ मिलकर बनाएंगे 2500 तरह के व्यंजन
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram maheep kapoor, Screen shot
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों