herzindagi
what is anna seva in hindu dharm

Anant Ambani and Radhika Merchant Pre Wedding: अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन की 'अन्ना सेवा' से हुई शुरुआत, जानें इसका महत्व

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और होने वाली बहु राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है। इस फंक्शन में पहला कार्यक्रम 'अन्न सेवा' के साथ आरंभ हुआ। 
Editorial
Updated:- 2024-02-29, 12:35 IST

Anant Ambani and Radhika Merchant Pre Wedding First Function 'Anna Seva': मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और होने वाली बहु राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है। इस फंक्शन में पहला कार्यक्रम 'अन्न सेवा' के साथ आरंभ हुआ, जिसमें अनंत और राधिका समेत मुकेश और नीता अंबानी एवं राधिका की नानी और उनके माता-पिता वीरेन और शैला मर्चेंट ने लगभग 51 हजार स्थानीय निवासियों को भोजन परोसा। 

धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो 'अन्न सेवा' का बहुत महत्व माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि किसी भी शुभ कार्य से पहले विशेष तौर पर विवाह से पहले अन्न सेवा का आयोजन अवश्य करना चाहिए। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि क्या होती है 'अन्न सेवा' और क्यों माना जाता है इस रिवाज का इतना महत्व। 

क्या होती है अन्न सेवा और क्या है इसका महत्व? (What Is Anna Seva And Its Significance) 

what is anna seva in hindu dharma

धर्म शास्त्रों के अनुसार, पहले के समय में किसी भी शुभ अवसर पर, विशेष रूप से शादी-ब्याह के दौरान बड़े पैमाने पर भोज का आयोजन किया जाता था। इस भोज में पूरे-पूरे गांव को आमंत्रित किया जाता था। 

यह भी पढ़ें: Wedding Rituals: हल्दी के बाद क्यों दूल्हा-दुल्हन को घर से बाहर जाने के लिए किया जाता है मना?

यह भोज दो बार आयोजित होता था, एक शादी से पहले और दूसरा शादी के बाद। इसी भोज को 'अन्न सेवा' का नाम दिया गया क्योंकि किसी को भोजन कराना उसकी सेवा के समान माना जाता है। 

what is anna seva in hinduism

आज के समय में इस तरह का भोज ज्यादातर लोगों द्वारा नहीं रखा जाता है लेकिन कुछ लोग अभी इस परंपरा का पालन करते हैं। असल में धार्मिक मान्यता के अनुसार अन्न सेवा सबसे बड़ा पुण्य माना जाता है। 

यह भी पढ़ें: Hindu Wedding Rituals: दुल्हन को शादी से पहले क्यों बांधी जाती है हल्दी की गांठ

शुभ अवसरों के दौरान अन्न सेवा करने से जिसने अन्न सेवा का आयोजन किया है उसका घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहता है और घर में मां लक्ष्मी का निवास होता है। उसके घर में हमेशा बरकत बनी रहती है।

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर क्या होती है अन्न सेवा और क्यों किसी भी शुभ कार्य के दौरान माना जाता है इसका इतना महत्व एवं क्या हैं इसके लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Image credit: ani

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।