देश के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे लाडले अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन जामनगर गुजरात में आयोजित किया जाएगा। इस प्री वेडिंग सेलिब्रेशन को खास बनाने के लिए अंबानी परिवार ने इंदौर से 65 शेफ बुलाए हैं। ये इंदौरी शेफ अब गुजरात जामनगर में इंदौरी भोजन का स्वाद परोसेंगे। ये शेफ इंदौर की जार्डियन होटल से हैं, जिन्हें खास रूप से प्री-वेडिंग फंक्शन में इंदौरी फूड बनाने के लिए बुलाया गया है। अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में इंदौरी फूड्स का स्वाद तो होगा ही, साथ ही इंदौर की फेमस सराफा चौपाटी और छप्पन के स्ट्रीट फूड और व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा।
बनाया जाएगा सराफा काउंटर
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में आए मेहमानों के इंदौरी भोजन का स्वाद चखने को मिलेगा। इंदौरी भोजन के लिए एक खास सराफा काउंटर भी बनाया जाएगा, जिसमें वो सारे प्रमुख और फेमस इंदौरी फूड्स मिलेंगे। इस काउंटर में इंदौर की फेमस मिठाई से लेकर नमकीन, चटपटी चाट और कचौरी समेत कई तरह के व्यंजन शामिल किए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार भोजन में भुट्टे का कीस, खोपरा पेटिस, इंदौरी पोहा और जलेबी समेत कई खास पकवान शामिल होंगे।
इसे भी पढ़ें: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल होंगी ये बड़ी हस्तियां, देखें गेस्ट लिस्ट
2500 से ज्यादा व्यंजन होंगे शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनंत अंबानी और राधिका मरचेंटकी प्री वेडिंग रस्म में दुनिया भर के कई बड़े हस्ती और बिजनेसमैन शामिल होंगे। इस अवसर पर उनकी मेहमान नवाजी में किसी प्रकार की कोई कमी और चूक न हो इसके लिए खास व्यवस्था किया गया है। तीन दिन के इस सेलिब्रेशन में 12 से ज्यादा प्रकार के मील्स और 2500 से ज्यादा प्रकार के व्यंजन परोसे जाएंगे। शेफ की इस टीम में 20 महिला शेफ है, साथ ही भोजन में वही इंदौरी स्वाद बरकरार रहे, इसके लिए मसालों को भी इंदौर से ले जाया जा रहा है।
प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में ये व्यंजन होंगे शामिल
अनंत और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग रस्मों में इंदौरी फूड्स के अलावा थाई, जैपनीज, पैन एशियन फूड्स, मैक्सिकन और पारसी भोजन समेत कई तरह के डिशेज शामिल किए जाएंगे। वहीं तीन दिन के इस कार्यक्रम में हर दिन 225 से ज्यादा तरह के व्यंजन लंच में, 275 तरह के व्यंजन डिनर, 75 तरह के व्यंजन नाश्ते में और 85 तरह के फूड आइटम नाइट मील में परोसे जाएंगे। इसके अलावा प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में सबसे ज्यादा जो चीज खास है वह है मीड नाइट मील, जो कि 12 बजे से सुबह के 4 बजे तक परोसा जाएगा। इसकी खासियत यह है कि इसमें परोसी गई फूड दोबारा रिपीट नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें: राधिका मर्चेंट हैं इन महंगी चीजों की मालकिन
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram-radhikamerchant, maheepkapoor, indorizayka,_pizzandpie_
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों