herzindagi
amazing ways to use coffee filter paper

कॉफी फिल्टर पेपर से किचन की इन प्रॉब्लम्स को करें सॉल्व

कॉफी फिल्टर पेपर का इस्तेमाल यूं तो फिल्टर्ड कॉफी बनाने के लिए किया जाता है। लेकिन अगर आप चाहें तो कॉफी फिल्टर पेपर का इस्तेमाल भी अन्य कई तरीकों से किया जा सकता है। 
Editorial
Updated:- 2023-02-09, 13:00 IST

कॉफी पीना कई लोगों को अच्छा लगता है। सुबह के समय कॉफी का एक कप आपको बेहद ही रिफ्रेशिंग फील करवाता है। इतना ही नहीं, जब काम के बीच में थकान का अनुभव होता है तो ऐसे में अक्सर हम फिल्टर्ड कॉफी का सेवन करना पसंद करते हैं।

अगर आप घर पर ही फिल्टर्ड कॉफी बनाती हैं तो आपके पास कॉफी फ़िल्टर पेपर अवश्य होगा। आपने भले ही अब तक केवल एक ही तरह से कॉफी फिल्टर पेपर का इस्तेमाल किया हो, लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसे कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं।

इतना ही नहीं, कॉफी फिल्टर पेपर को किचन में ही काम में लाया जा सकता है। आप अपनी किचन में कॉफी फिल्टर पेपर को एक या दो नहीं, बल्कि कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करने पर विचार करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप कॉफी फिल्टर पेपर से अपनी किचन की किन-किन समस्याओं को आसानी से सुलझा सकती हैं-

डिनर प्लेट्स में नहीं होगा स्क्रैच

ways to use coffee filter paper

यदि आपके घर में सिरेमिक डिनर सेट हैं, तो उसमें स्क्रैच आने के चांसेस काफी अधिक रहते हैं। लेकिन अगर आपके पास कॉफी फिल्टर पेपर है तो ऐसे में आप इस स्क्रैच से आसानी से अपनी प्लेट्स को बचा सकती हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि प्रत्येक प्लेट के नीचे एक फिल्टर पेपर रखें। इस तरह आसानी से आप सभी प्लेट्स को रख सकती हैं। चाहें तो इन्हें स्टोर करने के लिए बॉक्स में भी रखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ेंःसाउथ इंडियन फिल्टर कॉफी को घर पर बनाने की ये आसान रेसिपी जानिए

किचन से नहीं आएगी स्मेल

किचन में हम कई तरह की सब्जियों, मीट व अंडे आदि का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं, कभी-कभी हम किचन में डस्टबिन भी रख देते हैं। ऐसे में आपकी किचन से स्मेल आ सकती है। लेकिन अगर आपके पास कॉफी फिल्टर पेपर है तो आप किचन से आने वाली इस स्मेल से बेहद आसानी से छुटकारा पा सकती हैं।

इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप एक कॉफी फिल्टर पेपर पर 2-3 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा डालें। अब आप इसके सभी किनारों को एक साथ लाएं और एक छोटी पोटली बनाने के लिए उन्हें रबर बैंड से बांधें। अब आप इस पोटली को किचन में उस स्थान पर रख दें, जहां से आपको स्मेल आ रही है। ऐसा करने से आपको किचन से आने वाली बदबू से निजात मिलती है।

बर्तनों की करें सफाई

ways to use coffee filter paper in the kitchen

हम सभी की किचन में कांच की क्रॉकरी तो रखते ही हैं। लेकिन अक्सर इन पर दाग लगे रह जाते हैं। ऐसे में आप इन कांच के बर्तनों की क्लीनिंग के लिए कॉफी फिल्टर पेपर का इस्तेमाल करें। आपको शायद पता ना हो, लेकिन कॉफी फिल्टर पेपर एक बेहतरीन अब्जॉर्बेंट के रूप में काम करता है। ऐसे में आप कांच के बर्तनों की क्लीनिंग से लेकर उस पर मौजूद पानी को साफ करने के लिए कॉफी फिल्टर पेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ेंःकॉफी फिल्टर के इन अनोखे यूज को जानने के बाद कहेंगी कि पहले क्यों नहीं बताया

तो अब आप भी कॉफी फिल्टर पेपर को अपनी किचन में इन अमेजिंग तरीकों से इस्तेमाल करें और अपने एक्सपीरियंस हमारे साथ शेयर करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।