herzindagi
adventure places in udaipur must visit with wife

उदयपुर में झील और किले देखकर हो गए हैं बोर, तो पत्नी के साथ उठाएं इन एक्टिविटी का मजा

उदयपुर की खूबसूरत झील पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। लेकिन 3 से 4 दिन का ट्रिप प्लान करने वाले लोग बार-बार झीलें और किले देखकर बोर हो जाते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-25, 19:21 IST

भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक राजस्थान, जिसके स्मारक, रंग-बिरंगे घर और सुंदर झीलें यहां के संदर इतिहास का गवाह हैं। इसलिए उदयपुर को भारत के सबसे सुंदर ऐतिहासिक विरासत वाले शहरों में से एक माना जाता है। जिस झील में बना लेक पैलेस उयपुर की एक लोकप्रिय संरचना है, उसी तरह उदयपुर का सिटी पैलेस भी इस जगह शान में चार चांद लगाता है। इस शहर को ‘लेक सिटी ऑफ इंडिया’ के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि देश में आपको इतनी संख्या में कहीं भी झीलें देखने को नहीं मिलेंगी।  उदयुपर शहर में घूमने आने वाले लोग, किलों और झीलों का नजारा देखने के बाद कुछ नई चीजें करना पसंद करते हैं। अगर आप उदयुपर में तरह-तरह की एक्टिवीटी का मजा लेना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा।

पैराग्लाइडिंग

adventure places in udaipur must visit with wife

यह एडवेंचर प्रेमियों के लिए सबसे पसंदीदा एक्टिविटी में से एक होता है। पति-पत्नी साथ में कुछ तुफानी करना चाहते हैं, तो उदयुपर में पैराग्लाइडिंग का मजा उठाने जा सकते हैं। इससे ऊंचाई से आपको सुंदर झीलों वाले शहर उदपुर का नजारा देखने को मिलेगा। जिससे आप शहर की असली खूबसूरती अपने आंखों से देख पाएंगे। इसमें ऊंचाई पर उड़ते समय आपके साथ पायलट भी रहता है, इसलिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।

  • लोकेशनज- बस स्टैंड, अग्रसेन नगर मेन रोड, उदयपोल के पास, अग्रसेन नगर, जवाहर नगर, गंगा गली, उदयपुर

इसे भी पढ़ें- राजस्थान गए और हल्दीघाटी नहीं देखा तो अधूरा होगा ट्रिप, इस तरह प्लान करें 3 दिन का ट्रैवल प्लान

कैंपिग

places in udaipur must visit with wife

अगर उदयपुर में कुछ रोमांचक करना चाहते हैं, तो आपको कैंपिग करने का प्लान बनाना चाहिए। यहां आपको कई सुदंर झीलों के किनारे रात में कैंपिग करने का मजा मिलेगा। जिसमें आपको खुद से खाना बनाना, अपने लिए टेंट तैयार करना और रात में खुले आसमान के नीचे सोने का मौका मिलता है। अगर आप उदयपुर में कुछ अलग करना चाहते हैं, तो कैंपिंग आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह राजस्थान में पत्नी के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- जयपुर गए और हाथी गांव नहीं देखा तो अधुरी होगी ट्रिप, जानें कहां है ये जगह

हॉट एयर बैलून सफारी

adventure places in udaipur must visit

अगर आपको पैराग्लाइडिंग करने में डर लग रहा है, तो उदयुपर में हॉट एयर बैलून राइड का मजा ले सकते हैं। इसमें आपको कोई मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। आपको बस उड़ते हुए गुब्बारे में खड़े रहना है और उदयपुर का सुंदर नजारा देखना है। यहां से आप आराम से सुंदर तस्वीरें और वीडियो भी बना पाएंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।