चीनी पाउडर में मिलाएं ये दो चीज, खाते ही कॉकरोच का हो जाएगा काम तमाम

किचन में अकसर कॉकरोच, चींटियां और मक्खी समेत कई सारे कीड़े-मकोड़े अपना डेरा जमा कर रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको किचन में मंडराने वाले कॉकरोच को भगाने के उपाय बताएंगे।

 
 remedies that prevent cockroaches

कॉकरोच का खात्म करना आसान नहीं है, ये आसानी से हमारी रसोई, बेडरूम, हॉल और स्टोर रूम समेत कई जगहों पर अपना डेरा जमा कर रहते हैं। एक बार यदि ये कॉकरोच किचन या स्टोर रूम में आ गए तो उसका खात्मा करना या इनसे छुटकारा पाना आसान नहीं है। कॉकरोच यदि किचन में रहते हैं, तो यह हमारे सेहत के लिए ठीक नहीं है। क्योंकि जब कॉकरोच नाली, कूड़ा और गंदे जगह से घूम कर आते हैं और हमारे भोजन पर अपने परिवार के साथ हल्ला बोलते हैं, तो यह भोजन को दूषित करते हैं। खाने को दूषित करने के अलावा ये किचन में रखी और भी दूसरी चीजों को खराब करते हैं, साथ ही हर जगह गंदगी भी फैलाते हैं। इस कारण से कॉकरोच का हमारे रसोई से दूर रहना बहुत जरूरी है। लोग कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के स्प्रे और पाउडर का उपयोग करते हैं। ऐसे में आज हम आपको चीनी पाउडर की दो ऐसे नुस्खे बताएंगे, जिससे आप कॉकरोच से छुटकारा पा सकते हैं और उन्हें आपके रसोई के बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

चीनी पाउडर और बोरिक पाउडर से भगाएं कॉकरोच

how to get rid of cockroaches ()

बोरीक पाउडर जिसका उपयोग हम कैरम खेलते वक्त बोर्ड में छिड़कने के लिए करते हैं। बोरीक पाउडर के वैसे तो कई सारे इस्तेमाल हैं, लेकिन आज हम इसकी मदद से किचन से कॉकरोच को दूर भगाने के तरीके बताएंगे।

सामग्री

  • एक चम्मच बोरीक पाउडर
  • एक चम्मच चीनी पाउडर

कैसे बनाएं कॉकरोच भगाने वाली दवा

  • बोरीक पाउडर और चीनी पाउडर दोनों को ही बराबर भाग में एक कटोरी या प्लेट में मिलाकर रखें।
  • अब चम्मच कि मदद से इसे किचन के उन जगहों पर छिड़कें और रखें, जहां से कॉकरोच का आना जाना लगा रहता है।
  • आप चीनी औरबोरीक पाउडर के मिश्रण को लक्ष्मण रेखा की तरह भी उपयोग कर सकते हैं, इससे खाना और अनाज के आसपास घेरा बना लें।
  • चीनी की मिठास के लिए कॉकरोच खींचे चले आएंगे और बोरीक पाउडर खाते ही हो जाएगा उनका काम तमाम।

चीनी पाउडर और बेकिंग सोडा से भगाएं कॉकरोच

how to get rid of cockroaches in kitchen permanently ()

  • यदि आपके घर में बोरीक पाउडर नहीं है तो आप बेकिंग सोडा का उपयोगकर सकते हैं। बेकिंग सोडा और चीनी को दो बराबर भाग में एक कटोर में निकाल लें।
  • अब दोनों को मिक्स करके किचन के खिड़की, अलमारी और उसके नीचे बिछे हुए पेपर और जहां कॉकरोच रहते हैं, वहां छिड़क लें। चीनी के लालच में कॉकरोच आएंगे और चीनी के साथ-साथ बेकिंग सोडा खाने से कॉकरोच मर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP