Ketti Valley की खूबसूरती के आगे फेल है हिमाचल और उत्तराखंड, जल्दी घूमने पहुंचें

देश में मौजूद स्पीति वैली, सांगला वैली या वैली ऑफ फ्लावर्स का नाम जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आपने केटी वैली का नाम सुना है? केटी वैली स्विट्जरलैंड ऑफ नीलगिरी के नाम से फेमस है।

know about ketti valley in tamil nadu

About ketti valley: भारत अपनी हसीन खूबसूरती के लिए दुनिया भर में फेमस है। प्रसिद्ध मंदिरों, झील-झरने, फोर्ट्स के अलावा समुद्री तट और ऊंचे-उंचे पहाड़ देश की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

हिंदुस्तान अपनी बेहतरीन और मंत्रमुग्ध कर देने वाली घाटियों के लिए भी दुनिया भर में फेमस है। स्पीति वैली, सांगला वैली या वैली ऑफ फ्लावर्स, अरकू घाटी और बसपा घाटी जैसी चर्चित घाटियों के बारे में आप जानते ही होंगे।

लेकिन दक्षिण भारत में स्थित केटी घाटी एक ऐसी जगह है जिसे एक्सप्लोर करने के लिए हर कोई चाहेगा। इस आर्टिकल में हम आपको केटी वैली की खूबसूरती और घूमने के बारे में बताने जा रहे हैं।

कहां है केटी वैली? (Where is ketti valley)

Where is ketti valley

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि केटी वैली भारत के इस राज्य में मौजूद है। दरअसल, केटी वैली किसी एक निश्चित सीमा में नहीं है, बल्कि यह तमिलनाडु में कुन्नूर से लेकर ऊटी तक फैली हुई है। तमिलनाडु में कुन्नूर से लेकर ऊटी तक फैली हुई केटी वैली खूबसूरत पहाड़ियों का एक संगम स्थल है।

आपको बता दें कि केटी वैली निलगिरी की पहाड़ियों में मौजूद किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। यह भी बता दें कि केटी वैली को तमिनाडु की सबसे बड़ी वैली बोला जाता है।

इसे भी पढ़ें:Travel Tips: उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि ये वैली भी है फूलों की घाटी

केटी वैली की खासियत क्या है? (What Is Ketti Valley Famous For)

केटी वैली की खूबसूरती सिर्फ तमिलनाडु या दक्षिण भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में फेमस है। केटी वैली की खूबसूरती इस कदर फेमस है कि इसे कई पर्यटक 'स्विट्जरलैंड ऑफ नीलगिरी' के नाम से ही जानते हैं।

केटी वैली अपनी हसीन खूबसूरती के साथ-साथ मनमोहक दृश्यों के लिए काफी फेमस मानी जाती है। हसीन पहाड़, झील-झरने और बदलों से ढके पहाड़ वैली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत है केटी वैली (Ketti Valley Tourist Attraction)

Ketti Valley Tourist Attraction

जिस तरह सैलानी के बीच में स्पीति वैली, सांगला वैली या वैली ऑफ फ्लावर्स फेमस है, ठीक उसी तरह प्रकृति प्रेमियों के लिए केटी वैली किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। साल के हर महीने में यह वैली हरियाली से परिपूर्ण रहती है।

केटी वैली सिर्फ प्रकृति प्रेमियों के लिए ही नहीं, बल्कि फोटोग्राफी करने वाले लोगों के लिए भी किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऊटी में चलने वाली टॉय ट्रेनकेटी वैली से भी गुजरती है। इसलिए कई लोग ऊटी टॉय ट्रेन का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते रहते हैं।

केटी वैली में इन चीजों का लुत्फ उठाएं (Things To Do In Ketti Valley)

Things To Do In Ketti Valley

केटी वैली में आप कई बेहतरीन चीजों का लुत्फ उठा सकते हैं। केटी वैली में ट्रेकिंग करने के साथ-साथ रॉक क्लाइंब भी कर सकते हैं। केटी वैली की हसीन पहाड़ों के बीच में कैप लगाकर भी स्टे कर सकते हैं।

केटी वैली में घूमने के साथ-साथ स्थानीय लोगों से रूबरू हो सकते हैं। वैली में रहन वाले ट्राइब्स से भी रूबरू हो सकते हैं। आपको बता दें कि यह घाटी चाय बागानों के साथ-साथ कॉफ़ी उत्पादक के लिए काफी फेमस है। ऐसे में चाय और कॉफ़ी बागान में भी घूम सकते हैं। इस वैली में कई प्राचीन मंदिर भी मौजूद है, जहां आप जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Maharashtra Travel: विजयदुर्ग नहीं गए तो महाराष्ट्र घूमना हो सकता है बेकार, जल्दी प्लान बनाएं


केटी वैली कैसे पहुंचें? (How To Reach Ketti Valley)

केटी वैली पहुंचना बहुत आसान है। इसके लिए देश के किसी भी हिस्से से ऊटी पहुंच सकते हैं और ऊटी से केटी वैली जा सकते हैं। आपको बता दें कि ऊटी हिल स्टेशन से केटी वैली की दूरी करीब 12 किमी है।

ऊटी के सबसे पास में Mettupalayam रेलवे स्टेशन है और सबसे पास में कोयम्बटूर ईन्टरनेशनल एयरपोर्ट है। इन दोनों ही स्थानों में टैक्सी या कैब लेकर आसानी से केटी वैली जा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@ootytourism,blogspot)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP