भारत में बनने वाली इन 9 तरह की रोटियों को मिली टेस्ट एटलस की रैंकिंग लिस्ट में जगह

भारत में खाने की खूब सारी वैरायटी है, चाहे बात हो चावल की या रोटी की, यहां आपको इनके स्वाद चखने को मिलेंगे। टेस्ट एटलस ने बेस्ट रोटी की रैंकिंग लिस्ट जारी की है, जिसमें 9 भारतीय रोटी ने जगह बनाई है।

 
 types of indian breads

करी, चटनी और डेजर्ट के बाद अब भारतीय फ्लैटब्रेड ने वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता हासिल करते हुए पहचान बनाई है। हाल ही में टेस्टएटलस ने दुनियाभर के बेस्ट फ्लेटब्रेड की रैंकिंग लिस्ट जारी की है, जिसमें 9 भारतीय फ्लैटब्रेड ने स्थान बनाया है। खाने के मामले में भारत बाकी देश से पीछे नहीं है, यहां के भोजन की स्वाद यहां के देशवासियों को तो पसंद थी ही, लेकिन विदेशियों को भी पसंद आ रही है। हालही में कई सारे विदेशी राजनेता और राजदूत भारतीय भोजन का मजे लेते हुए दिख रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको उन 9 भारतीय रोटियों के बारे में जानेंगे, जिन्हें टेस्टएटलस अपनी रैंकिंग लिस्ट में शामिल किया है।

इन भारतीय रोटियों को किया है शामिल

हालही में जारी हुए इस रैंकिंग लिस्ट के टॉप टेन में तीन भारतीय रोटियों ने जगह बनाई है। दूसरे नंबर पर बटर गार्लिक नान, चौथे पर नान, 8वें पर पराठा, 14वें पर अमृतसरी कुलचा, 16वें पर रोटी, 29वें पर आलू पराठा, 34वें पर रुमाली रोटी, 46वें पर आलू नान, 47वें पर कश्मीरी नान। ये सभी भारतीय रोटियों के वेराइटी हैं जो भारत के अलग-अलग जगहों पर लोकप्रिय है। इनमें से कुछ हमारे घरों में रोज बनाई जाती है तो कुछ खास अवसरों पर या मेहमानों के लिए।

tasteatlas indian rotis ()

गार्लिक नान- जिन लोगों को मक्खन और लहसुन का स्वाद अपने भोजन में पसंद होता है उनके लिए यह बढ़िया ऑप्शन है। घर पर झटपट बनाएं और अपने पसंदीदा करी के साथ इसका मजा लें।

नान-पनीर की सब्जी और नान का मजा तो हमेशा होटल या रेस्तरां में ही आता है। आप इसे बाहर से ऑर्डर करने के बजाए घर पर भी बना सकते हैं।

पराठा- कई तरह के पराठे हमारे किचन में बनाए जाते हैं, साधारण आटे से लेकर गोभी, मूली और दाल तक कई सारे पराठे का मजा घरों में लिया जाता है।

अमृतसरी कुलचा- नॉर्थ इंडिया के लोकप्रिय भोजन में से एक जिसे आमतौर पर ग्रेवी वाली सब्जी जैसे पनीर और छोले के साथ सर्व किया जाता है।

रोटी-रोटी के बारे में तो आप सभी को पता ही होगा, साधारण गेहूं के आटे से बना यह रोटी सुबह शाम के भोजन का मुख्य हिस्सा है। गेहूं के आटे को गूंथ कर रोटी बेला जाती है, जिसे तवे और आग के आंच में सेंक कर सर्व किया जाता है।

tasteatlas indian food

इसे भी पढ़ें: घर पर बाजार जैसी क्रीमी लस्सी बनाने के लिए अपनाएं ये 5 सिंपल टिप्स

आलू पराठा-रेस्तरां, होटल, घर और ढाबे सभी जगह मिलने वाले आलू की स्टफिंग से तैयार की गई इस पराठे को लोग बहुत पसंद करते हैं।

रुमाली रोटी-बटर चिकन और दूसरी ग्रेवी वाली सब्जी के साथ परोसी जाने वाली रुमाली रोटी, बेहद ही पतली और स्वादिष्ट होती है।

आलू नान- ढाबा और रेस्तरां के मेनू की शान आलू नान जिसे बच्चों से लेकर बड़े सभी खाना पसंद करते हैं। इसकी स्वाद करी के साथ बेहद स्वादिष्ट लगती है।

कश्मीरी नान- कश्मीरी नान, जो कि नान की ही दूसरी वैरायटी है। पार्टी, त्यौहार और दूसरे खास अवसरों के लिए बनाई जाने वाली नान की यह रेसिपी लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय है।

ये हैं दुनिया की टॉप 10 फ्लैटब्रेड

1. मलेशिया की रोटी चनाई

2. भारत की बटर गार्लिक नान

3. इरान की नान-ए बरबरी

4. भारत की नान

5. इटली की पियाडिना रोमाग्नोला

6. फ्रांस की टार्टे फ्लेम्बी

7. सिंगापुर की रोटी प्रता

8. भारत का पराठा

9. आर्मीनिया का लवाश

10. चीन का स्कैलियन पैनकेकइसे भी पढ़ें: मानसून में खराब हो रहे हैं भुट्टे, तो ऐसे करें स्टोर

View this post on Instagram

A post shared by TasteAtlas (@tasteatlas)


य रहे उन भारतीय रोटियों के नाम जिन्हें दुनिया के बेस्ट रोटियों की लिस्ट में शामिल किया गया है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP