herzindagi
how to cut a mango hack

एक या दो नहीं बल्कि सात तरीकों से काट सकते हैं पके हुए आम, बिल्कुल भी नहीं होगा गूदा वेस्ट

आम का फल खाना किसे पसंद नहीं होगा, गर्मियों में अकसर लोग इसके स्वाद का मजा लेते हैं। ऐसे में यदि आपको आम काटने में परेशानी होती है, तो इन 7 तरीकों से काटे आम। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-06-07, 17:16 IST

आम खाना भला किसे पसंद नहीं होगा। मार्केट में अभी लंगड़ा, चौसा, दशहरी और मालदा समेत कई किस्मों के आम आने शुरू हो चुके हैं। ऐसे भी बहुत से लोग हैं, जिन्हें गर्मियों का सीजन नहीं पसंद, लेकिन आम के स्वाद के लिए लोग इस सीजन का साल भर इंतजार करते हैं। ऐसे भी बहुत से लोग हैं, जिन्हें आम खाना तो पसंद है, लेकिन काटना नहीं ऐसे में आज हम आपको आम काटने के 7 तरीके बताएंगे, जिससे आप आम का स्वाद ले सकते हैं, वो भी बिना गुदा को वेस्ट किए हुए।

ट्विस्ट कर काटें आम

आम काटने का तरीका एकदम सरल है, इस तरीके से आपका हाथ भी गंदा नहीं होगा और आपको आम का पूरा स्वाद भी मिलेगा। इसके लिए आम को बीच से गोल काट लें। अब के दोनों छोर को पकड़कर ट्विस्ट करें। बीज अलक करें और गुदे का मजा लें।

लता है।

चम्मच से निकालें गुदा

 ways to cut mango

आम को साइड-साइड से काट लें और बीज को अलग निकाल लें। अब चम्मच की मदद से गुदा निकालकर आम का स्वाद लें। यह बहुत सरल है और इस तरह आम खाने में बहुत मजा आता है।

गिलास से निकालें गुदा

आम के गुदा को काटने के लिए आप गिलास की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप आम को साइड से काट लें और छिलके वाली साइड (आम का छिलका) पकड़कर गूदा को गिलास के अंदर दबाते हुए गुदा का मजा ले सकते हैं।

छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें आम

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rafia Mazhar (@rafmazcooks)

आम को साइड-साइड से काट लें और बीज वाले भाग को अलग कर लें। आम के बीच में छोटे-छोटे आड़े और तिरछे आकार में कट लगाएं। अब छिलके को पलटते हुए गुदा को छिलके से अलग कर लें, छिलका न निकले तो चम्मच की मदद लें।

इसे भी पढ़ें: नारियल के अंदर कहां से आता है पानी? नहीं जानते होंगे आप यह दिलचस्प बात

मसल कर निकालें रस

यह तरीका बहुत सरल है, आप आम को अच्छे से मसल लें और उसके डंठल वाले भाग से डंठल निकालकर सारा रस अलग कर लें। इस तरह आम को मसल कर खाने से बहुत अच्छा स्वाद मि

क्यूब्स में काटें आम

 EASY WAYS TO CUT A MANGO,

आप आम को क्यूब्स में भी काट सकते हैं, इसके लिए आम के छिलके को निकाल लें। अब आम के गूदा (आम की रेसिपी) में क्यूब्स बनाएं और गूदा को चाकू की मदद से काटते हुए कटोरी में निकालकर खा लें।

लंबे और चौकोर आकार में काट लें

इस तरह से ज्यादातर लोग आम काटते हैं। आम को दोनों तरफ से काटने के बाद उसे लंबे या बीच से काटकर उसका मजा ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  कच्चे आम का तउहा है लू और गर्मी से बचाने में असरदार, जानें रेसिपी 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit:  Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।