Biggest Airports In India: देश के किसी भी हिस्से में जल्दी से पहुंचना होता है, तो कई लोग हवाई यात्रा ही करते हैं। हवाई सफर और भी सुगम हो जाता है, जब एयरपोर्ट अच्छा और बड़ा हो। भारत में कुछ ऐसे एयरपोर्ट्स हैं, जो अपनी खूबसूरती और आर्किटेक्चर के माध्यम से विदेशी एयरपोर्ट्स को भी पीछे छोड़ देते हैं। कुछ एयरपोर्ट के डिजाइन और इंटीरियर यात्रियों को खूब आकर्षित करते हैं। ऐसे अगर आपसे यह पूछा जाए कि भारत के 5 सबसे बड़े एयरपोर्ट कौन-कौन से हैं, तो आपका वजब क्या होगा? इस आर्टिकल में हम आपको पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत में स्थित 5 सबसे बड़े एयरपोर्ट के बारे में बताने जा रहे हैं।
भारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट का नाम लिया जाता है, तो उस लिस्ट में सबसे टॉप पर राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जो तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में है। इस एयरपोर्ट को पहले शमशाबाद हवाई अड्डे के नाम से भी जाना जाता है।
राजीव गांधी एयरपोर्ट करीब 5,500 एकड़ भूमि में फैला हुआ है और इसका का निर्माण 2008 में किया गया था। कहा जाता है कि इसका निर्माण बेगमपेट हवाई अड्डे के स्थान पर किया गया था। राजीव गांधी एयरपोर्ट से दुनिया भर के लिए फ्लाइट उड़ान भरती है। इस एयरपोर्ट का आर्किटेक्चर भी यात्रियों को खूब आकर्षित करता है।
इसे भी पढ़ें: भारतीयों के लिए नया UAE Golden Visa, इतने रुपये देकर दुबई में परमानेंटली बसने का मौका, जानें प्रोसेस और जरूरी बातें
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, देश का दूसरा सबसे बड़ा और खूबसूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट माना जाता है, जिसे कई लोग आईजीआई एयरपोर्ट के नाम से भी जानते हैं। यह राजधानी दिल्ली में है।
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का निर्माण साल 1930 में शुरू हुआ था और 1986 में टर्मिनल 2 के उद्घाटन के बाद अधिकारिक तौर पर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नाम रखा गया। यह एयरपोर्ट करीब 5,100 एक्कड़ भूमि में फैला हुआ है।
केम्पेगौड़ा, देश का तीसरा सबसे बड़ा और खूबसूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स में से एक है। यह बेंगलुरु में स्थित है। इसलिए कई लोग केम्पेगौड़ा को बेंगलुरु एयरपोर्ट के नाम से भी जानते हैं। केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट करीब 4,000 एकड़ भूमि में फैला हुआ है
केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 को दुनिया के सबसे खूबसूरत टर्मिनल में से एक माना जाता है। केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट 2023 में प्रिक्स वर्साय में एक प्रतिष्ठित मान्यता भी हासिल कर चुका है। इस एयरपोर्ट का आर्किटेक्चर भी यात्रियों को खूब आकर्षित करता है।
भारत के सबसे खूबसूरत राज्य गोवा में स्थित मनोहर एयरपोर्ट को देश का चौथा सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट माना जाता है। इसका नाम गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा गया है।
मनोहर एयरपोर्ट उत्तरी गोवा में स्थित है। यह करीब 2,132 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। मनोहर एयरपोर्ट को भारत का 16वां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा भी माना जाता है। यहां दुनिया भर से फ्लाइट्स आती रहती हैं। इस एयरपोर्ट का आर्किटेक्चर भी कमाल का है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली का शीश महल 370 साल बाद खुला पर्यटकों के लिए, यहां जानें टिकट प्राइस से लेकर टाइमिंग के बारे में
उत्तरी गोवा स्थित मनोहर एयरपोर्ट देश का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट है, तो गोवा की राजधानी पणजी में स्थित डाबोलिम एयरपोर्ट देश का पांचवा सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। यह करीब 1,700 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। इसकी खूबसूरती और आर्किटेक्चर यात्रियों को खूब आकर्षित करता है। यह देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से भी एक माना जाता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],hyderabad.aero
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।