Chhattisgarh Travel: छत्तीसगढ़ की असल खूबसूरती से रूबरू होना है तो इस जगह पहुंच जाएं, खुशी से झूम उठेंगे

Chhattisgarh Hidden Places: अगर आप भी आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ घूमने जा रहे हैं, तो एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद खुशी से झूम उठेंगे।
image

Unique Places In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ देश का एक खूबसूरत और प्रमुख राज्य है। यह खूबसूरत राज्य साल 2000 में मध्य प्रदेश से अलग होकर बना था। इसे देश का 26वां राज्य माना जाता है, जिसकी राजधानी रायपुर है।

छत्तीसगढ़ प्राकृतिक विविधता, सांस्कृतिक और पारंपरिक इतिहास के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध राज्य माना जाता है। यह एक ऐसा राज्य है, जो जंगलों से घिरा हुआ है और धीरे-धीरे घुमक्कड़ लोगों के लिए लोकप्रिय हॉलिडे डेस्टिनेशन के रूप में विकसित हो रहा है।

छत्तीसगढ़ में स्थित चित्रकूट, रायपुर, मैनपाट, बर्नवापारा वन्यजीव अभयारण्य और भिलाई जैसी चर्चित जगहों को एक्सप्लोर करने हर महीने हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।

छत्तीसगढ़ में स्थित चर्चित जगहों से दूर सरगुजा एक ऐसी अद्भुत जगह है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। इस आर्टिकल में हम आपको सरगुजा की खासियत और पास में स्थित कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

सरगुजा छत्तीसगढ़ में कहां स्थित है? (Where Is Surguja In Chhattisgarh)

Where Is Surguja In Chhattisgarh

सरगुजा की खासियत जानने से पहले यह जान लेते हैं कि यहां कहां स्थित है। सरगुजा छत्तीसगढ़ एक प्रमुख जिला है, जिसका मुख्यालय अंबिकापुर है। यह राज्य के उत्तरी भाग में स्थित है। इसके अलावा यह उत्तर प्रदेश, झारखंड और ओडिशा की सीमा से काफी करीब में स्थित है।
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता भी दें सरगुजा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 327 किमी दूर है। इसके अलावा, इस जगह के पास में मैनपाट और अंबिकापुर जैसे बड़े शहर मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें:कोलकाता वाले पत्नी को ले जा सकते हैं दार्जिलिंग घुमाने, इस टूर पैकेज से यात्रा करने में होगा फायदा

सरगुजा का इतिहास (Surguja History In Hindi)

Surguja History In Hindi

सरगुजा अपनी खूबसूरती के साथ-साथ इतिहास के चलते भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है। इसलिए सरगुजा का इतिहास जानना बहुत जरूरी है। कहा जाता है कि इस जगह को रामायण काल में दंडकारण्य के नाम से जाना जाता था। वहीं अन्य कई लोगों का मानना है कि इसे पहले डांडोर के नाम से भी जाना जाता था।

सरगुजा के इतिहास के बारे में एक अन्य मिथक है कि मौर्य वंश के आगमन से पहले यह क्षेत्र नंदा वंश के भगवान के अधीन था। कहा जाता है कि आज भी इस क्षेत्र में कई नक्काशी और पुरातन अवशेषों को देखा जा सकता है।

सरगुजा की खासियत (Why Surguja Is So Famous)

Why Surguja Is So Famous

सरगुजा के बारे में कहा जाता है कि यह जिला करीब आधे से अधिक हिस्से जंगलों से घिरा हुआ है। इसकी सीमा पर मौजूद झारखंड, ओडिशा और उत्तर प्रदेश, इसकी खूबसूरती में और भी अधिक चार चांद लगाने का काम करते हैं।

सरगुजा के बारे में कहा जाता है कि यहां के जंगलों में पांडो और कोरवा जैसी आदिवासी जनजातियां रहती हैं, तो पर्यटकों को खूब आकर्षित करती हैं। यहां का शांत और शुद्ध वातावरण भी सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। यहां कई लोग सिर्फ सुकून का पल बिताने के लिए पहुंचते हैं।

सरगुजा पर्यटकों के लिए क्यों खास है? (Why Surguja Is For Travel)

Why Surguja Is For Travel

सरगुजा को पर्यटकों के लिए जन्नत माना जाता है। खासकर, जो पर्यटक प्रकृति से प्रेम करते हैं, उनके के लिए यह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां अपनी हरियाली, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ झील-झरने और लुभावने दृश्यों से हर दिन दर्जनों पर्यटकों को आकर्षित करता है।
सरगुजा अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। यहां कई पर्यटक सिर्फ ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग का शानदार लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें:February Destination: फरवरी में देश की इन शानदार और खूबसूरत जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट, जिंदगी गुलजार हो जाएगी

सरगुजा में घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places In Surguja)

सरगुजा की धरती पर ऐसी कई शानदार और हसीन जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। जी हां, यहां आप टाइगर पॉइंट और तिब्बत मंदिर, फिश पॉइंट, चेंद्रा वॉटरफॉल, रामगढ़ पहाड़, महामाया मंदिर और दुर्गा मंदिर जैसी शानदार और धार्मिक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@googleusercontent,staticflickr.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP