शादी के बाद अक्सर पति पत्नी की जिंदगी बोरिंग हो जाती है। क्योंकि, वह घर में साथ में रहते हैं, तो कहीं घूमने जाने के बारे में नहीं सोचते। यही कारण है कि उनकी जिंदगी में कुछ रोमांच नहीं रह जाता। इसलिए, शादी को चाहे 10 साल हो जाए या 20 साल, आपको अपनी पत्नी के साथ कहीं न कहीं घूमने का प्लान बनाते रहना चाहिए। यात्रा न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी रिश्ते में फायदा पहुंचाती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कोलकाता से दार्जिलिंग के लिए शुरू हो रहे टूर पैकेज के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इस टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भारतीय रेलवे ने पहले ही जानकारी लाइव कर दी है।
दार्जिलिंग के साथ और कहां मिलेगा घूमने का मौका
- इस पैकेज में आप गंगटोक,दार्जिलिंग और न्यू जलपाईगुड़ी घूम पाएंगे।
- पैकेज की शुरुआत 4 जनवरी 2025 से हो गई है। इसके बाद आप हर शनिवार टिकट बुक कर सकते हैं।
- पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
- पैकेज का नम EASTERN HIMALAYAN WITH CONFIRMED TRAIN TICKET है।
- आप पैकेज का नाम सर्च करके भी इसमें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पढ़ सकते हैं।
- भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।
- पैकेज में ट्रेन से यात्रा कर पाएंगे।
- आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
पैकेज फीस
- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 67000 रुपये है।
- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 37550 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 14100 रुपये है।
- इस पैकेज में 2 से ज्यादा लोग भी साथ में यात्रा कर सकते हैं। उनके लिए पैकेज फीस अलग निर्धारित की गई है।
पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
- कन्फर्म ट्रेन टिकट
- होटल की सुविधा
- घूमने के लिए वाहन की सुविधा
- नाश्ता और रात का खाना, दोपहर के लिए अलग से पैसे देने होंगे।
- ट्रेन में भोजन ट्रेन मेनू के अनुसार ही मिलेगा।
पैकेज फीस में नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं
- होटल में कोई भी सुविधा जो आप अलग से अपने लिए लेते हैं, तो इसके लिए अलग से पैसे देने होंगे।
- रोपवे या घुड़सवारी करते हैं, तो अलग चार्ज देना होगा।
- प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूस्खलन, सड़क अवरोध, राजनीतिक गड़बड़ी (हड़ताल) आदि के कारण उत्पन्न होने वाली कोई भी लागत ग्राहको को देनी होगी।
- भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, irctc
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों