Best Places To Visit In July And August: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, तो अपनी पसंदीदा जगह घूमने के लिए निकल जाते हैं।
जुलाई और अगस्त साल के ये दो ऐसे महीने होते हैं, जब देश के कई हिस्सों में रिमझिम-रिमझिम बारिश होती रहती है। इसलिए कई लोग बारिश का शानदार लुत्फ उठाने के लिए देश की अलग-अलग जगहों पर घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी अद्भुत और मनमोहक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जुलाई या अगस्त के महीने में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ पहुंच सकते हैं।
महाबलेश्वर हिल स्टेशन (Mahabaleshwar Hill Station)
अगर आप जुलाई या अगस्त के महीने में महाराष्ट्र की किसी शानदार और अद्भुत जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो आपको आंख बंद करके महाबलेश्वर पहुंच जाना चाहिए। महाबलेश्वर महाराष्ट्र का एक अद्भुत और मनमोहक हिल स्टेशनहै।
जुलाई और अगस्त के बीच में होने वाली बारिश के दौरान महाबलेश्वर की खूबसूरती चरम पर होती है। यहां आपको हर तरफ वॉटरफॉल का अद्भुत नजारा दिखाई देगा । महाबलेश्वर में आप व्यू पॉइंट, आर्थर सीट, एलीफेंट हेड पॉइंट, वेन्ना लेक और लिंगमाला झरना जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप मानसून ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Famous Marine Drive: ये फेमस मरीन ड्राइव किसी हसीन जन्नत से कम नहीं, मानसून में जरूर एक्सप्लोर करें
बांसवाड़ा (Banswara)
राजस्थान में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले जयपुर, उदयपुर जैसलमेर या जोधपुर जैसे शहर आक नाम लेते हैं। हालांकि, यह सच है कि बारिश में झीलों की नगरी उदयपुर में घूमने का एक अलग ही मजा होता है, लेकिन बांसवाड़ा भी कम नहीं है।
बांसवाड़ा के बारे में कहा जाता है कि इसे राजस्थान का चेरापूंजी के नाम से भी जाना जाता है। बांसवाड़ा की हरियाली सैलानियों को इस कदर लुभाती है कि इसे हरित शहर के नाम से भी जाना जाता है। महा नदी के किनारे स्थित इस शहर को राजस्थान का छिपा हुआ हसीन खजाना भी माना जाता है। यहां आप आनंद सागर लेक, रामकुण्ड और माही डैम जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
कोझिकोड (Kozhikode)
अगर आप जुलाई या अगस्त में दक्षिण भारत की शानदार और मनमोहक जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको कोझिकोड पहुंच सकते हैं। अरब सागर के तट पर स्थित यह खूबसूरत शहर केरल में मौजूद है।
कोझिकोड की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। जुलाई और अगस्त में होने वाली बारिश की शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है। कोझिकोड में आप कप्पड़ बीच, कोझिकोड बैकवाटर्स और डॉल्फिन पॉइंट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
मसूरी (Mussoorie Queen of the Hills)
अगर आप दिल्ली या दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और अधिक दूर भी घूमने नहीं जाना चाहते हैं, तो फिर आपको मसूरी पहुंच जाना चाहिए। उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद मसूरी जुलाई और अगस्त में घूमने के लिए एक बेस्ट हिल स्टेशन माना जाता है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और मनमोहक झील-झरने इस हिल स्टेशन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। मसूरी में आप केम्पटी फॉल्स, गन हिल कंपनी गार्डन और लेक मिस्ट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप मानसून ट्रेकिंग और हाईकिंग का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:मानसून में बनाएं कर्नाटक के इस झरने को देखने का प्लान, बारिश में आंखों के सामने नजर आएगा रेंबो
इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें
जुलाई और अगस्त में देश की अन्य कई शानदार और मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर कर कसते हैं। जैसे- मध्य प्रदेश में पंचमढ़ी या भोपाल, हिमाचल में शिमला या डलहौजी, कर्नाटक में कूर्ग या गोकर्ण के अलावा पूर्व भारत में शिलांग या गंगटोक को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@insta,mussoorietravels,shravanii_7722
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों