फ्लोटिंग market , house और island के बारे में आपने कई बार पढ़ा और सुना होगा लेकिन इन सब के अलावा एक ऐसा village भी है, जिसे फ्लोटिंग village कहना गलत नहीं होगा । यह गांव Netherlands में है इसका नाम Giethoorn है। Amsterdam से केवल 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह village कई नहरों से घिरा हुआ है। यहां इतनी नहरें हैं कि पूरे गांव में चलने के लिए एक भी सड़क नहीं बनी है। अपनी इस अनोखी natural beauty के कारण दिन पर दिन यह जगह tourist attraction बनती जा रही है।
image courtesy: pinimg.com
छोटा से इस गांव को लोग venice of netherland कहते हैं। इसके ज्योग्राफिकल स्ट्रक्चर को देखते हुए यह नाम इस जगह पर सूट भी करता है। दरअसल इस गांव में roads नहीं हैं। पूरा गांव नहरों के बीच बसा है इसलिए आने जाने के लिए लोगों को बोट का सहारा लेना पड़ता है। यहां इन boats को पंटर्स कहा जाता है। पंटर्स के अलावा यहां पर मोटर बोट़स और electric boats भी चलती हैं। यहां रहने वाले 2600 लोग इन boats की मदद से ही एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं। interesting बात तो यह हैं कि postman को चिठ्ठी देने जाना हो या महिलाओं को shopping करने, सभी इस बोट के सहारे ही घर के बाहर निकल पाते हैं। वैसे पैदल चलने का भी इस गांव में थोड़ा बहुत इंतजाम हैं: यहां 100 wooden bridge हैं जो नहर को पैदल पार करने के काम आते हैं। साथ ही इनकी मौजूदगी गांव की खूबसूरती में भी चार चांद लगा देती है। इसके अलावा यहां रहने वाले लोगों ने अपने छोटे छोटे cottage बना रखें हैं, जहां garden एरिया भी है। कुछ लोग अपने कॉटेज को होम स्टे के लिए tourist को भी देते हैं।
यह भी पढ़ें : गजब है! घर वाले ठुकराएं तो यहां आ जाएं, ना दरोगा का डर ना रहने- खाने की फिक्र
इस गांव में एंट्री करने से पहले आपको अपनी car, bike और cycle सभी कुछ शहर में ही छोड़ना पड़ेगा। फिर कर बोट के साहरे गांव में एंट्री होती है। यहां रहने के लिए कई hotels और होम स्टे हैं। यह सभी होटल्स पानी और बगीचों से घिरे होने के कारण बेहद खूबसूरत दिखते हैं। इस जगह की बेस्ट बात यह है कि यहां पर न तो शहर जैसी भीड़ मिलेगी और न ही गाडि़यों का शोर। हां, अगर कुछ सुनाई देगा तो वह केवल पक्षियों के चहचहाने की आवाज होगी। इसलिए शान्ति के कुछ पल बिताने के लिए यह बेस्ट place है। यहां धूमने के लिए कई म्यूजियम्स हैं, जहां पॉटरी वर्क और एंसिएंट फार्मिंग को देख जा सकता है। इसके अलावा यहां कई चर्च और फोर्ट्स भी हैं। इन सब के अलावा यहां शॅापिंग करने के भी ऑप्शन उपलब्ध हैं। shopping के लिए यहां से jewelry और decorative showpiece खरीदे जा सकते हैं। इन सभी जगहों पर जाने के लिए आपको रेंट पर बोट लेनी पड़ेगी।
यह भी देखें : इस वीडियो में देखें कि कैसा होता है पानी के अंदर म्यूजियम
image courtesy: notesfromcamel.com
अगर आपको स्केटिंग करने का शौक है, तो यहां winter season में जरूर आएं। विंटर्स में यहां की नहर में बर्फ जम जाती है। बर्फ जमने के बाद यहां आइस स्पोर्ट्स भी शुरू हो जाते हैं, जिसमें स्केटिंग सबसे लोकप्रीय है। इस season में पैदल चलना भी आसान हो जाता है क्योंकि पानी जम चुका होता है।
एक समय था जब गिएथूर्न में जंगल के अलावा कुछ भी नहीं था। लोगों को इस जगह के बारे में पता भी नहीं था। 13वीं सदी में फ्रांसीस्कैन मॉन्क पहला आदमी था, जिसने यहां आकर रहना शुरू किया। मगर 18वीं सदी तक यहां धीरे धीरे लोग आकर रहने लगे। पहले यहां सड़कें थीं। मगर एक बाढ़ आने से यहां की जमीन में काई जम गई और जमीन दलदली हो गई। लोगों ने जब इस काई को खोदना शुरू किया तो गड्ढों में पानी भरना शुरू हो गया और नहरें बनने लगी। बस तब से यह गांव नहरों से घिरा हुआ है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।