रात में लेना चाहते हैं सफारी का मजा तो बिल्कुल भी ना करें ये काम, पड़ सकते हैं भारी

अगर आप घूमने के शौकीन हैं और रात में सफारी का मजा ले रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें। यकीनन आपको फायदा होगा और आप अच्छी तरह इन्जॉय कर पाएंगे।
image

रात में सफारी का मजा लेना एक यादगार एक्सपीरियंस हो सकता है, जिसे जिंदगी में एक बार जरूर करना चाहिए। जब सूरज डूब जाता है और रात होने लगती है, तो सफारी का मजा दोगुना हो जाता है। रात में सफारी के दौरान आप वाइल्डलाइफ को एक नए और रोमांचक तरीके से देख सकते हैं, जब वो शांत होते हैं।

लेकिन रात में सफारी का मजा लेने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। रात में सफारी के दौरान आपको अपनी सावधानी का खास ध्यान रखना होगा, क्योंकि रात में कम दिखता है। इससे आपकी परेशानी बढ़ सकती हैं और जानवर आपके ऊपर हमला कर सकता है।

इसलिए अगर आप रात में सफारी का मजा लेना चाहते हैं, तो आपको कुछ ऐसे कामों से बचना होगा जो आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि रात में सफारी के दौरान आपको कौन से काम नहीं करने चाहिए।

सही टूर ऑपरेटर चुनें

सेहतमंद रहने के लिए घूमना-फिरना भी है जरूरी, एक्सपर्ट से जानिए ट्रैवलिंग के  फायदे | proven health benefits of travelling | HerZindagi

नाइट सफारी के लिए हमेशा एक्सपीरियंस टूर ऑपरेटर का चुनाव करें। इससे आपको न केवल बेहतर रास्ता मिलेगा, बल्कि सेफ्टी भी रहेगी। ऑपरेटर के पास हमेशा सही परमिट और जरूरी जानकारी होनी चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें-Desert Safari: डेजर्ट सफारी पर जाने से पहले इन ट्रैवल टिप्स और ट्रिक्स को न करें इग्नोर

इसलिए टूर ऑपरेटर को पहले से ही चेक कर लें और उसकी ऑनलाइन रेटिंग को भी देखें। साथ ही, ऑपरेटर द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की लिस्ट पहले ही बनाकर रख लें।

अंधेरे में ड्राइव ना करें

things you should never do on a night safari in india

सफारी के लिए जब भी हम जाते हैं, तो पूरी जानकारी और सेफ्टी के साथ जाते हैं। अक्सर लोग सफारी वाली गाड़ी से जाना पसंद करते हैं, जिसे चारो तरफ से कवर किया जाता है।

ताकि किसी भी तरह की परेशानी ना हो, लेकिन इसके बावजूद रात में ड्राइव करना पड़ता है। अगर आप गाड़ी में लाइट का ध्यान रखें और ठीक से ड्राइव करें। इसके साथ गाड़ी ठीक इसके लिए समान रखें।

अंजान रास्ते पर ना जाएं

अंजान रास्ते का मतलब जान जोखिम में डालना...क्योंकि कब कौन-सा रास्ता आपको कहां ले जाए नहीं मालूम। इसलिए हमेशा जान- पहचान वाले रास्ते पर जाएं और साथ में मैप लेकर जाएं। इससे आपको काफी मदद मिलेगी और घूमने का मजा दो गुना बढ़ जाएगा।

इसके अलावा, शॉर्टकट बिल्कुल भी अपनाने की बिल्कुल भी कोशिश ना करें और गाइड के बताए रास्ते पर ही चलें। ऐसा करने से बेफिक्र होकर आसानी से सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं।

सफारी के दौरान रूल्स फॉलो करें

All About Night Tiger Safaris in India

सफारी के दौरान जानवर को देखने और घूमने के रूल्स होते हैं। आप हर रूल्स का बारीकी से पालन करें और कोशिश करें कि तेज आवाज या अचानक हरकत करने से बचें। इससे जानवर डर सकते हैं और आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।

इसलिए सफारी के दौरान, स्पीड और गाइड की बातों का ध्यान रखें। आसानी से दिखने वाले जानवर का दीदार करें और बिना शोर किए गाड़ी में आ जाएं।

अल्कोहल नहीं लेकर जाएं

अल्कोहल हेल्थ के लिए बहुत ही नुकसानदायक होता है, फिर चाहे तो कोई भी जगह हो। आप सफारी के वक्त भी अल्कोहल का सेवन ना करें। इससे आपको ज्यादा नींद आएगी और आप ठीक तरह से इंजॉय भी नहीं कर पाएंगे।

सुबह होते ही यह तमाम यादें आपके लिए अनजान हो सकती हैं। इसलिए अल्कोहल पीने से बचें और जानवरों को भी बिल्कुल अल्कोहल पिलाने की जरूरत नहीं है।

safari hacks

दवाइयां और खाने-पीने का सामान जरूरी रखें

इस दौरान खाने-पीने का सामान रखें और राइड एन्जॉय करते वक्त खाते रहें, लेकिन चीजें को जानवर से दूर रखें। इसके अलावा दवाई और चोट से बचाने का सारा सामान रखें।

इसे जरूर पढ़ें-दक्षिण भारत के इन नेशनल पार्क में सफारी है सस्ती, बच्चों को ले जाएं घुमाने

अगर आपके साथ बच्चा है, तो इसकी पसंदीदा चीज भी रखें। वर्ना बीच रास्ते में आपको परेशानी हो सकती है और आपका बच्चा वापस जाने की जिद कर सकता है।

मोबाइल को रखें साइलेंट मोड

मोबाइल की फ्लैशलाइट और आवाजें जानवरों को परेशान कर सकती हैं। सफारी के दौरान फोन को साइलेंट मोड में रखें और सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करें। मोबाइल के लिए हमेशा अपने पास पावर बैंक साथ रखें, लेकिन मोबाइल या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान का गैर-जरूरी इस्तेमाल न करें।

वाइब्रेशन मोड या फ्लाइट मोड का इस्तेमाल करने से ज्यादा आवाजें नहीं आएंगी, जिससे सफारी का एक्सपीरियंस और भी अच्छा रहेगा।

इस तरह आप रात में सफारी को इंजॉय कर सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP