herzindagi
famous bollywood film shooting location

2018 Bollywood Travel Destination: ये 4 बॉलीवुड लोकेशन रहीं लोगों की फेवरेट

साल 2018 में कई बॉलीवुड फिल्‍में रिलीज हुईं। कुछ अपने विषय, कुछ अपने गानों तो कुछ अपनी शूटिंग लोकेशन की वजह से पॉपुलर रहीं। हम आपको ऐसी ही 5 जगह के बारे में बताएंगे।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-12-28, 11:53 IST

 साल 2018 बीतने में चंद दिन ही बचे हैं। यह साल कई मायनों में खास रहा है। इस साल को खास बनाने में सबसे बड़ा हाथ बॉलीवड फिल्‍मों का रहा है। पूरा साल हिट मूवीज की बारिश से भीगा रहा है। इन हिट मूवीज ने दर्शकों को न केवल नए और रोचक विषयों से रुझाया बल्कि उन्‍हें नए फैशन, नए ट्रेंड और नई ट्रैवल डेस्‍टीनेशन से भी रू-ब-रू कराया। अगर बात ट्रैवल डेस्टिनेशन की करें तो 2018 में आईं फिल्‍मों की वजह से भारत की कई जगह पॉपुलर हुईं। हम आपको आज ऐसी 4 जगहों के बारे में बताएंगे, जो 2018 में आईं फिल्‍मों की वजह से लोगों के लिए हॉट स्‍पॉट बनीं। 

dhadak udaipur location

उदयपुर 

साल 2018 में उदयपुर सबसे ज्‍यादा हॉट डेस्टिनेशन रहा। इसकी कई वजह रहीं। इस साल उदयपुर में कई फिल्‍मों की शूटिंग भी हुई। इन फिल्‍मों में सबसे बड़ी हिट फिल्‍म धड़क की शूटिंग भी यहीं हुई है। यह फिल्‍म जहां बॉलीवुड एक्‍टर शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की डेब्‍यू मूवी थी वहीं एक्‍ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की भी डब्‍यू थी। करण जौहर की इस फिल्‍म के अधिकतर हिस्‍से उदयपुर में फिल्‍माय गए। इस फिल्‍म की कुछ शूटिंग कोलकाता और जयपुर में भी हुई मगर, ज्‍यादातर उदयपुर ही फिल्‍म में दिखाई दिया। उदयपुर अपनी शानदार पिछोला झील, वर्ल्ड क्लास म्यूजियम और खूबसूरत परिदृश्य के लिए जाना जाता है। एक ट्रैवल पोल में उदयपुर को दुनिया के बेस्ट 25 शहरों की सूची में भी शामिल किया गया है। उदयपुर बॉलिवुड के लिए हमेशा ही हॉट शूटिंग लोकेशन रहा है। 

Read More:इन 4 खूबसूरत पड़व पर रुकेंगे तो सुहावना हो जाएगा दिल्‍ली से उदयपुर तक का सफर

chittor fort padmavat shooting location

चित्‍तौड़गढ़, कोल्हापुर

साल की सबसे कॉन्‍ट्रोवर्शियल फिल्‍म पद्मावत भले ही चित्‍तौड़गढ़ के किले और वहां के इतिहास का जिक्र आया हो मगर इस फिल्‍म की शूटिंग में कुछ हिस्‍सा जयपुर का है। जयपुर में फिल्‍म को कॉन्‍ट्रोवर्शियल घोषित करदिया गया था और इसलिए यहां पर आधी शूटिंग के बाद डायरेक्‍टर संजय लीला भंसाली को फिल्‍म की पूरी शूटिंग के लिए महाराष्‍ट्र के कोल्हापुर के फोर्ट को चुनना पड़ा। यह जगह पहले इतनी फेमस नहीं हुई जितनी फिल्‍म पद्मावत के रिलीज होने के बाद हुई। मगर, फिल्‍म में चित्‍तौड़गढ़ का इतिहास बताया गया था इसलिए साल भर यात्रियों का यहां पर तांता लगा रहा। चित्‍तौड़गढ़ का किला और रानी पद्मावति का महल इस सबसे ज्‍यादा टूरिस्‍ट अट्रैक्‍शन बने रहे। चित्‍तौड़गढ़ के साथ ही जयपुर का आमेर पैलेस भी टूरिस्‍ट से घिरा रहा क्‍योंकि यहां पर भी फिल्‍म के कई हिस्‍सों को फिल्‍माया गया था। 

Read More:Queen जैसी लग्‍जरी लाइफ जीने के लिए एक बार जरूर वि‍जिट करें Rajasthan के ये Palaces

raazi kashmir location

पहलगाम 

कश्‍मीर, भारत का सबसे खूबसूरत हिस्‍सा है। यहां कई छोटे बड़े गांव हैं। और पहलगाम उन्‍हीं में से एक है। वैसे तो इस जगह कई फिल्‍मों की शूटिंग हो चुकी है मगर, जबसे कश्‍मीर में आतंकवाद ने पैर पसारे हैं बॉलीवुड के लोगों ने यहां से दूरियां बना ली हैं। मगर मेघना गुलजार की फिल्‍म राजी में एक बार फिर कश्‍मीर की वादियों को दिखाया गया। फिल्‍म में आलिया भट्ट और विक्‍की कौशल ने मुख्‍य भूमिका निभाई है। फिल्‍म की आधी शूटिंग पहलगाम में हुई है तो आधी शूटिंग दिल्‍ली के मिरांडा हाउस में हुई है। वैसे तो कश्‍मीर में साल भर टूरिस्‍ट भरे रहते हैं मगर इस फिल्‍म के रिलीज होने के बाद लोगों का रुझान कश्‍मीर की ओर और भी ज्‍यादा बढ़ा। 

kedarnath shooting location

केदारनाथ 

भारत में केदारनाथ को हिंदुओं का सबसे बड़ा तीर्थस्‍थल कहा जाता है। इस तीर्थस्‍थल पर न तो आज तक किसी फिल्‍म की शूटिंग हुई और न ही इसे किसी ने विषय बनाया। मगर, साल 2018 में 7 दिसंबर को ‘केदारनाथ’ नाम से ही एक फिल्‍म रिलीज हुई। इस फिल्‍म में एक्‍टर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने डेब्‍यू किया और यह फिल्‍म दर्शकों ने काफी पसंद भी की। इस फिल्‍म में 2007 में केदारनार्थ में आई हिमालयन सुनामी के बारे में बताया गया था।

 

फिल्‍म की शूटिंग भी केदारनाथ में हुई है। फिल्‍म के कुछ हिससे ही केदारनाथ में फिल्‍माय गए। ज्‍यादा हिस्‍स्‍े की शूटिंग देहरादून में हुई है बावजूद इसके केदारनाथ साल 2018 में काफी पॉपुलर रही।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।